Machine Learning क्या है? इसे लेकर लोगो के मन में तरह-तरह के प्रश्न उठते है। यह कैसे कम करता है, इसका आने वाले भविष्य में क्या फायदे है, 2021 में इसका कितना स्कोप है? अगर बात मशीन लर्निंग का करे तो यह वर्तमान समय में दुनिया की सबसे उभरता हुआ Technologies है। यह एक प्रकार का AI (Artificial Intelligence) है जो समय के साथ अपने आप को improve कर लेता है।
इसके चलते आज एक समय में बहुत से काम एक बार में किये जा सकते है। मशीन लर्निंग, जिसे आमतौर पर "ML" कहा जाता है। यह User की input की पहचान कर उसी के हिसाब से result प्रदान करता है। जिसमे उस user की present और past दोनों सर्च result शामिल होते है। मशीन लर्निंग की सहायता से बहुत से ऐसे नामुमकिन काम किये जा चुके है जो पहले संभव नही लगते थे। मशीन लर्निंग के ऐसे बहुत से advantage है। और आज हम इसी के एडवांटेज, MACHINE LEARNING ALGORITHMS आदि के बारे में बात करेंगे।
मशीन लर्निंग क्या है (machine learning in Hindi)

Machine learning एक प्रकार की तकनीक है जिसकी सहायता से किसी प्रोग्राम को कंप्यूटर में डिजाईन किया जाता है, जिससे वह सिस्टम को खुद निर्णय लेने और नई चीजे सिखने की ability प्रदान करता है। जरुरत पड़ने पर यह अपने आप को improve भी करता है। और past अनुभव के आधार पर डाटा को शेयर करता है। मशीन लर्निंग AI (Artificial Intelligence) तकनीक पर आधारित है।
मशीन लर्निंग में output प्राप्त करने के लिए बार बार प्रोग्राम को बदलने या फिर modify करने की जरुरत नही पड़ती है यह सांख्यिकीय उपकरणों के डेटा को लेकर और एल्गोरिथ्म का उपयोग कर output Predict करता है। जैसे- गूगल और यूट्यूब पर आपके द्वारा देखे जा रहे search और video को इनपुट की तरह देतें हैं। और मशीन लर्निंग में प्रोग्राम कर उन्हें बता दिया जाता है, जब कोई search में education या अन्य किसी सम्बंधित चीजो related video या गूगल search करे तो उन्हें उसी के अनुसार output प्रदान हो।
मशीन-लर्निंग का उपयोग
जहा भी अधिक मात्रा में डाटा का उपयोग हो रहा है उन सभी संगठनो में मशीन-लर्निंग उपयोग में लिया जा रहा है।
- Retail
- Oil and gas
- Health care
- Self Driving Car
- Financial services
- Government
- Traffic Alert
- Social Media
- Online Video Streaming
मशीन लर्निंग के फायदे
- मशीन लर्निंग का उपयोग multi-dimensional data को handle करने के लिए किया जाता है।
- मशीन लर्निंग का उपयोग स्वास्थ्य सम्बन्धी क्षेत्र में किया जा रहा।
- मशीन लर्निंग की सहायता से शारीरिक बीमारियों का पता लगाना संभव है।
- मशीन लर्निंग के बहुत सारे applications है।
- मशीन लर्निंग के कारन बहुत से कार्य क्षेत्र में तेजी आई है जिससे समय का बहुत बचत हुआ है।
- मशीन लर्निंग ने मनुष्य के जीवन को बहुत आसान बना दिया हैं।
Machine learning Algorithms
- Supervised Machine Learning
- Unsupervised Machine Learning
- Semi-Supervised Machine Learning
- Reinforcement Machine Learning
1.Supervised Machine Learning
Supervised machine learning में मशीन अपने past के डाटा को नए डाटा से जोड़ देता है ताकि ALGORITHM का उपयोग कर भविष्य की घटनाओ का अनुमान लगा सके। इस कार्य के लिए इन्हें कई प्रकार के उदाहरण दिए जाते है।
2.Unsupervised Machine Learning
Unsupervised machine learning में Supervised machine learning के ठीक विपरीत कार्य होता है इसमें मशीन ALGORITHM को इनफार्मेशन नही दिया जाता है। इसमें डाटा के अनुसार मशीन ALGORITHM खुद ही अनुमान लगाता है। Unsupervised machine learning में ALGORITHM, real data का उपयोग कर hidden data को describe करता है।
3.Semi-Supervised Machine Learning
Semi-Supervised machine learning का ALGORITHM दोनों supervised और Unsupervised के बीच में आता है चुकि यह दोनों available और unavailable डाटा का उपयोग describe करने के लिए use करता है।
4.Reinforcement Machine Learning
Reinforcement machine learning का ALGORITHM मशीन लर्निंग मॉडल को Feedback के जरिए बताया जाता है। और निर्णय करने का एक क्रम बनाता है जिसमे यह उसके errors का खोज करता है। यह किसी भी तरह के डाटा को पहचान कर सही Output describe करता है।
मशीन लर्निंग के कुछ अन्य Algorithms
- Linear Regression
- Logistic Regression
- K-Mean
- KNN
मशीन लर्निंग कैसे काम करता है
मशीन लर्निंग बहुत तरह केALGORITHM पे काम करता है जिसके बारे में आपने ऊपर में देखा। इसमें मशीन को सही और सटीक भविष्यवाणी के लिए प्रोग्राम किया जाता है। उसके बाद यह अपने वर्तमान और पिछले रिकॉर्ड के अनुसार उपस्थित डेटा का मिलान कर result का चुनाव करता है। आइये हम इसे समझते है --
हम सब ने करीब online कुछ न कुछ तो आर्डर किया ही है। और आप सब ने यह नोटिस किया होगा जब हम कभी online शौपिंग कर रहे होते है, उस समय किसी कारन बस उस आइटम को खरीद नही पाते है। परन्तु कुछ समय बाद वह हमारे फ़ोन के recommended list में दिखाई देने लगता है। यह ऐसे ही नही होता है इन सब गतिविधियों को record करने में मशीन लर्निंग बहुत काम आता है। वो हमारे search result के अनुसार recommended list बना कर ads के रूप में output भेज देता है।
अन्य ऐसे कई जगह है जहा पे मशीन लर्निंग का उपयोग होता है, Researchers और Scientists Cancer cells को detect करने के लिए भी इसका उपयोग करते है। इसके अलावा इसका उपयोग ओर भी कई जगह हो रहे है जैसे - Google Photos, Google AdSense, Microsoft Cortana, और Apple Siri.
मशीन लर्निंग का स्कोप
मशीन लर्निंग का स्कोप जितना आज है उससे कई गुना अधिक आने वाले भविष्य में होने वाला है। मशीन लर्निंग का उपयोग मनुष्य अपने सुविधा के लिए कर रहा है ये हमारे सोच के ऊपर निर्भर है, हमारा सोच जितना ऊपर जायेगा इसका स्कोप आने वाले समय के साथ बढ़ता चला जायेगा। मशीन लर्निंग के लिए प्रोग्रामिंग language..
मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट
- FAKE NEWS DETECTION PROJECT
- HOUSE PRICE DETECTION PROJECT
- EMOJI CREATOR PROJECT
- COLLEGE ENQUIRY CHATBOT
- WINE QUALITY PREDICTOR
- PROJECT ON LOAN ELIGIBLITY PREDICTOR
Too gud
ReplyDeleteInformative
ReplyDeleteInformative
ReplyDeleteThanks for the great post you posted. I like the way you describe the unique content. The points you raise are valid and reasonable. If any of the final year students are looking for the machine learning projects for students
ReplyDelete