End To End Encryption क्या है? WhatsApp End To End Encryption क्या है?

End To End Encryption क्या है? WhatsApp End To End Encryption क्या है?

दोस्तों आज हमलोग जिस टॉपिक के बारे में बात करेंगे वो End To End Encryption क्या है? सुरुक्षा को लेकर यह बहुत ही जरुरी है। और इसके बारे में आप सभी whatsApp और Telegram जैसे सोशल मिडिया नेटवर्क पे एक बार तो जरुर देखा होगा। यह हमारे द्वारा भेजे गए message को सुरक्षित रिसीवर एंड तक पहुचाता है। इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज मै आपलोगों के लिए लेकर आया हूँ जो आप सभी को जानना बेहद ही जरुरी है। तो चलिए अब हम लोग इसके बारे में विस्तार से बात करते है

End-to-End-Encryption

End To End Encryption क्या है?

End To End Encryption एक ऐसा प्रोसेस है, जिसमे आपके द्वारा भेजे गए Text मैसेज, Audio मैसेज, Video मैसेज़ Encrypt (डाटा को कोड के फॉर्म में बदल देना) होकर रिसीवर एंड तक पहुचता है। और इस message को रिसीवर ही रियल फॉर्म में पढ़ और देख सकता है।

End To End Encryption में डाटा हैक हो जाने के बाद भी सुरक्षित रहता है क्योंकि डाटा के स्वरुप का पता नही चलता है जिससे यह जानकारी उसके लिए किसी काम का नही रह जाता।

यदि बात किया जाये तो यूजर के सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस समय बहुत से Apps ने इस तकनीक को अपने फीचर में Add किया है। उन्मे से कुछ के नाम निचे अंकित है --

  • Apple I message
  • WhatsApp
  • Telegram
  • Signal
  • Dust
  • Silence
  • Facebook messenger
  • WickerMe
  • Threema


End To End Encryption कैसे काम करता है ?

End To End Encryption में डाटा को Scramble कर दिया जाता है और उससे key generate होता है, जो डाटा को लॉक और अनलॉक करने का काम करता है जिससे यह डाटा Sender और  Receiver ही पढ़ सकता है। Encryption के लिए एक key का आवश्यकता होता है। जो Encryption key कहलाता है 

Encryption key दो तरह के होता है--

  • Public key 
  • Private key 

Public और Private key का उपयोग डाटा को अनलॉक और लॉक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जहा public key डाटा को Encrypt कर रिसीवर के पास सेंड कर देता और रिसीवर End का private key उस Encrypt डाटा को Decrypt कर देता है। 


End To End Encryption के फायदे 

  • यह डाटा को हैक होने से बचाता है और Real message को रिसीवर तक पहुचाता है।
  • यह डाटा को Decrypt नही होने देता है। और 100 प्रतिशत सुरक्षित रखता है।
  • यह डाटा को हमेशा के लिए निजी रखता है। 
  • Google, G-mail आदि message को डिलीट करने के बाद भी अपने पास डाटा को अपने पास स्टोर कर रख लेते है। लेकिन  End To End Encryption में ऐसा नही होता है, और डाटा डिलीट करने के पश्चात हमेशा के लिए डिलीट हो जाते है
  • यह बैंक आदि के काम के लिए बहुत ही secure होता है 
  • यह बिना की डर के किसी भी काम करने की आजादी देता है।


End To End Encryption के नुकसान 

  • End To End Encryption का इस्तेमाल कर बहुत से लोग illegal काम को अंजाम दे रहे है
  • क्रिमिनल लोग इसके इस्तेमाल से आज के समय में बहुत से फ्रॉड और आपतिजनक कार्य कर  रहे है
  • कोई भी illegal काम के होने के बाद पुलिस उसके डाटा को समझ नही पाती है 


WhatsApp End To End Encryption क्या है?

WhatsApp ने End To End Encryption को बहुत साल पहले अपने feature में add किया था। जिससे WhatsApp का security पहले से और भी ज्यादा अच्छा हो गया है इससे इसके यूजर को बहुत फायदे भी हुए। और कोई भी अब बिना किसी डर के message और भी कई तरह के information शेयर कर सकता है।   

WhatsApp में  End To End Encryption के बहुत फायदे भी है आप कोई भी personal और business चैट किसी से कर सकते है। WhatsApp में Payment का भी option ही जिसे आप बिना कोई डर के use कर सकते है क्योकि End To End Encryption होने के कारन आपका details केवल उसी के पास जाता है जिसे आप पेमेंट कर रहे हो


WhatsApp End To End Encryption को Enable कैसे करे ?

WhatsApp का  End To End Encryption System बहुत ही अच्छा है, इसे इनेबल करने का Full Process अभी मै आपको बताने जा रहे हूँ

  • सबसे पहले आप किसी भी contact का चैट open कर ले
  • उसके प्रोफाइल पे क्लिक करे
  • प्रोफाइल में आपको निचे के साइड में Encryption का option दिख जायेगा
यह कोड 60 अंको का होता है, जो हर contact के लिए अलग अलग होता है


दोस्तों  मुझे उम्मीद है की आपको End To End Encryption से जुड़ा यह पोस्ट जरुर पसंद आया होगा। और यदि आप कोइ सुझाव देना चाहते तो comment बॉक्स में comment करे और यदि यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृप्या इस पोस्ट को शेयर जरुर करे

Post a Comment

Previous Post Next Post