Phishing attack क्या है-फिशिंग अटैक से कैसे बचे?(Phishing Attack in Hindi)

Phishing attack क्या है-फिशिंग अटैक से कैसे बचे?(Phishing Attack in Hindi)

Phishing attack क्या है-फिशिंग अटैक से कैसे बचे ? आज हमलोग इसी के बारे में बात करेंगे। फिशिंग अटैक साइबर अटैक का एक प्रकार है। जो इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के जरिए किया जाता है। जिसमे Hackers लोगो के साथ online fraud को अंजाम देते है। बात अगर फिशिंग अटैक का करे तो इसके नाम से ही सब कुछ पता चल जाता है जिस प्रकार मछली को फ़साने के लिए उसे प्रलोभन दिया जाता है ठीक उसी प्रकार इस तरह के साइबर अटैक के लिए पहले यूजर को किसी न किसी रूप में उसे भी प्रलोभन दिया जाता है। और हैकर इस तरह लोगो को शिकार बनाते है

phishing attack क्या है
phishing-attack

Phishing attack क्या है.

फिशिंग  किसी यूजर के निजी जानकारी को अवैध तरीके से चोरी करने के लिए ली जाने वाली एक प्रकार का तरीका है जिसमे हैकर निजी जानकारी जैसे-पासवर्ड, कार्ड डिटेल्स, बैंक खाता नंबर आदि को चुरा कर गलत इस्तेमाल करते है।   

फिशिंग अटैक  के बारे में इसके नाम से ही सब कुछ पता चल जाता है जिस प्रकार मछली को फ़साने के लिए उसे प्रलोभन दिया जाता है, उसी प्रकार इस तरह के क्राइम के लिए पहले यूजर को किसी न किसी रूप में प्रलोभन दिया जाता है। इसमें हैकर व्यक्ति के सारे गतिविधियों पे नजर रखता है इसके लिए वे फेसबुक, ट्विटर जैसे नेटवर्क का उपयोग करते है

फिशिंग को अंजाम देने के लिए हैकर किसी नकली वेबसाइट या फिर कोई नकली ईमेल का सहायता लेते है। इसमें वे किसी वेबसाइट के माध्यम से कूपन, लौटरी का लिंक यूजर के ईमेल पे भेज कर बहुत से तरह के फायदे के बारे में बताते है जिससे कई यूजर इसके झांसे में आकर इनके जाल में फस जाते है और हैकर धोखेबाजी से यूजर के महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल कर गलत इस्तेमाल करते है। 

कुछ पर्सनल जानकारी जिसे हैकर सबसे ज्यादा चोरी करते है--

  • यूजर नेम 
  • पासवर्ड 
  • एड्रेस 
  • बैंक अकाउंट नंबर 
  • डेबिट कार्ड डिटेल्स 
  • क्रेडिट कार्ड डिटेल्स 
  • डेबिट कार्ड CVV 
  • जन्मतिथि
  • ईमेल ID  

फिशिंग अटैक की संख्या लगातार ही बढती जा रही है। फिशिंग के मामले में USA नंबर एक और भारत नंबर तीन के स्थान पर है

साइबर सुरक्षा क्या है ?

Phishing attack के कितने प्रकार है.

फिशिंग अटैक कई प्रकार के होते है जिसके बारे में आज हमलोग विस्तार से बात करेंगे 

फ़ोन फिशिंग  

फ़ोन फिशिंग में किसी वेबसाइट या फिर ईमेल की आवस्यकता नही होता है इसमें हैकर किसी बैंक से होने का दावा करते है और फिर कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे-बैंक खाता नंबर, कार्ड नंबर, CVV और भी कई जानकारी हासिल कर लेते है 

स्पीयर फिशिंग 

अगर बात स्पीयर फिशिंग की करे तो यह 90 प्रतिशत बार हमले के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें किसी ग्रुप को नही बल्कि किसी खास वयक्ति या फिर किसी खास संस्था को टारगेट किया जाता है। यह हैकर के बीच काफी प्रचलित है जो ईमेल के द्वारा किया जाता है

क्लोन फिशिंग 

क्लोन फिशिंग में हैकर किसी यूजर को क्लोन ईमेल भेजते है जिससे यूजर को यह लगता है की यह एक ऑफिसियल ईमेल है और उस लिंक को ओपन करते ही उनका सारा पर्सनल डिटेल्स उस हैकर के पास होता है

SMS फिशिंग 

इस तरह के अटैक में किसी खास व्यक्ति के पास ऑफर्स रिलेटेड SMS भेजे जाते है जिसमे रिचार्ज, बैंक सम्बन्धी आदि जानकारी शामिल होते है, जिससे open करते की वायरस फ़ोन में डाउनलोड हो जाता है और वे हैकर के शिकार हो जाते है

Best McAfee Antivirus for 3 Years

डोमेन फिशिंग 

इस तरह के अटैक में हैकर किसी कंपनी से मिलता जुलता डोमेन का उपयोग करते है। जिससे यूजर इसे सही समझ लेते है और इसी का फायदा उठा कर हैकर SMS और ईमेल के माध्यम से ऑफर भेजते है, जिससे यूजर को यह लगता है की यह ऑफर किसी कंपनी का है और वे इसके शिकार हो जाते है  

ईमेल फिशिंग 

आज के समय अभी भी बहुत से लोग ईमेल से अनजान होते है ऐसे लोगो को इसमें ज्यादा टारगेट किया जाता है उनके पास किसी बैंक या किसी अन्य जानकारी को लेकर उनके पास ईमेल किया जाता जाता है जिसके निचे एक नकली लिंक भी होता है जिसे ओपन या सब्सक्राइब करने को कहा जाता है, इसे ओपन करते ही आपके बैंक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी किसी और के पास चली जाती है

इसे भी पढ़े - End To End Encryption क्या है?

Phishing attack से कैसे बचे ?

यदि आप फिशिंग अटैक से बचना चाहते है तो यह बहुत हद तक आपके ऊपर निर्भर करता है और आप चाहते है की इसका शिकार ना हो तो आपको कुछ सावधानी बरतने की जरुरत है। 

  • किसी भी अनजान SMS से आ रहे लिंक पे क्लिक करके उसे डाउनलोड नही करे
  • ईमेल  पे आ रहे ऑफर्स और किसी अन्य जानकारी को जिसे आप नही जानते है वहा अपना इनफार्मेशन शेयर नही करे
  • यदि किसी बैंक का नाम लेकर आपसे कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स और भी कई जानकारी पूछा जा रहा है तो इन सब जानकारी को आप शेयर ना करे क्योकि बैंक आपसे इन सब जानकारी के बारे में नही पूछता है। और इसके बारे में बैंक को रिपोर्ट करे
  • अपना यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी को गोपनीय रखे
  • किसी भी वेबसाइट पे डिटेल्स शेयर करते समय उसके URL को ठीक से जाँच कर ले  
  • फिशिंग अटैक से बचने के लिए अपने कंप्यूटर में सिक्यूरिटी के लिए हमेसा अच्छे एंटीवायरस का प्रोयाग करे 
  • अपना यूजर नेम और पासवर्ड किसी वेरीफाई साइट पे ही दे 

निष्कर्ष

ऊपर दिए गए बातो को ध्यान में रख कर आप फिशिंग अटैक से बच सकते है। फिशिंग अटैक को रोकने के लिए सरकार ने कई तरह कदम भी उठाये है। अगर आपको यह पोस्ट  Phishing attack क्या है? और इससे बचने के तरीके सही लगा हो तो इसे शेयर जरुर करे और आप इनसब बातो पे सावधानी बरते जिससे खतरों को टाला जा सके


1 Comments

  1. फिशिंग अटैक से बचने के जो उपाय सुझाए गए हैं वे अत्यन्त ही उपयोगी साबित हो सकते हैं।
    http://atmikchintan.blogspot.com/2021/07/dharm-yuddh.html

    ReplyDelete
Previous Post Next Post