Artificial Intelligence (कृत्रिम बुद्धिमता ) क्या है? Artificial Intelligence Course और इसके महत्व

Artificial Intelligence (कृत्रिम बुद्धिमता ) क्या है? Artificial Intelligence Course और इसके महत्व

दोस्तों आज हम सब Artificial Intelligence के ऊपर बात करने वाले है। अगर बात टेक्नोलॉजी का करे तो यह कहना गलत नही होगा कि Artificial Intelligence एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का एक अच्छा उदाहरण है। कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग को देख कर आज के समय में सभी क्षेत्र में इसका प्रयोग और भी ज्यादा होने लगा है। 

कृत्रिम बुद्धिमता के कारण मशीन पहले की तुलना में अब अधिक एडवांस्ड और ज्यादा एक्यूरेट हो गये है। जिससे इसके काम करने का स्पीड और भी अधिक हुआ ही हुआ है। इस टेक्नोलॉजी का मुख्य उदेश्य रोबोट को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के जरिए मनुष्य की तरह सोच कर कार्य को और अधिक सफल बनाना है। अगर आपको इस टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा कुछ पता नही है तो आपको इसमें चिंतित होने की जरूरत नही है, आज हम Artificial Intelligence और Artificial Intelligence Course के विषय पर बात करने जा रहे है

Artificial Intelligence (कृत्रिम बुद्धिमता ) क्या है.

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मनुष्य द्वारा प्रोग्राम किया गया एक टेक्नोलॉजी है जिसमे उसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के माध्यम से इस तरह सिखाया जाता है जिससे वह मनुष्य के दिमाग की तरह सोच और समझ सके। 

Artificial Intelligence को AI के नाम से भी जाना जाता है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी का सबसे विकसित रूप में से एक है। जिसे हिन्दी में कृत्रिम बुद्धिमता कहा जाता है। 

बात इसके प्रोग्रामिंग प्रोसेस का करे तो इसमें मशीन को लर्निंग, फॉलो RULES, और अपने आप किसी चीज को सीखते रहना और उसमे सुधार करना सिखाया जाता है जो एक समय बाद इंसानी दिमाग की तरह सोच और समझ सकता है

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का खोज सबसे पहले अमेरिकन वैज्ञानिक JOHN MCCARTHY ने सन 1956 में किया। लेकिन दुनिया को इसकी महता के बारे में 1981 में पता चला जब जापान ने इसके एक प्रोजेक्ट का शुरुआत की, जिसके कुछ समय बाद अन्य देश भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोजेक्ट बनाना स्टार्ट किया

Artificial intelligence

ARTIFICIAL INTELLIGENCE के प्रकार. 

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के प्रकार की बात करे तो ये मुख्यतः चार प्रकार के होते है जिसके बारे में निचे बताया गया है-

  • THEORY OF MIND 
  • REACTIVE MACHINES
  • SELF AWARENESS 
  • LIMITED MEMORY 

THEORY OF MIND:- इस प्रकार के सिस्टम का बात करे तो यह बहुत ही एडवांस्ड होते है यह मशीन इन्सान के तौर तरीको को सिख कर बहुत ही अच्छे ढंग से अपने काम को अंजाम देता है। FACEBOOK इसका एक अच्छा उदाहरण है


REACTIVE MACHINES:- इस प्रकार के सिस्टम में आपके इनपुट देने के बाद उसका रिप्लाई आपको मिलता है DEEP BLUE इस प्रकार का एक बेहतरीन उदाहरण है


SELF AWARENESS:-अगर बात इस केटेगरी के मशीन का करे तो इसमें मशीन खुद अपने आप दुसरे की फीलिंग को समझ कर निर्णय ले सके और उसमे SELF AWARENESS हो। लेकिन इस प्रकार का मशीन अभी मौजूद नही है 


LIMITED MEMORY:- लिमिटेड मेमोरी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का बात करे तो यह पास्ट मेमोरी EXPERIENCE के आधार पर निर्णय लेता है। सेल्फ ड्रिवेन कार इस सिस्टम का एक अच्छा उदाहरण है

Following Two Are Best Book of AI For Beginners:-

Artificial Intelligence – A Modern Approach

Artificial Intelligence: Concepts and Applications

ARTIFICIAL INTELLIGENCE का EXAMPLE.

  • SPEECH RECOGNITION 
  • MACHINE VISION 
  • INTELLIGENT ROBOT 
  • VISION SYSTEM 
  • COMPUTER GAMING 
  • EXPERT SYSTEM 

इस तरह कई और भी क्षेत्र है जहा इसका उपयोग आज के समय में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है

ARTIFICIAL INTELLIGENCE के APPLICATION.

AI एप्लीकेशन का उपयोग बहुत से सेक्टर में किया जा रहा है उन्मे से कुछ प्रमुख है जो आपलोगों के लिए लेकर आया हूँ 

  • BUSINESS :- बिज़नस के क्षेत्र में इसका उपयोग बहुत तरह से किया जाता है जिनमे कस्टमर सर्विस प्रमुख है जो चैट बोट की सहायता से किया जाता है

  • FINANCE:- डाटा एनालिसिस को लेकर पहले कंपनी बहुत परेशान रहती थी इसके लिए इसे कभी पैसे खर्च भी करना पड़ता था लेकिन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के जरिए यह बहुत ही आसानी पूर्वक हो रहा है।

  • AGRICULTURE:- एग्रीकल्चर के लिए भी इसका उपयोग धीरे धीरे अब किया जा रहा है जहा एक और फार्मर के लिए चैट बोट बनाये गये है वही फॉरेन कंट्री में रोबोट का भी हेल्प लिया जा रहा है
  • HEALTHCARE INDUSTRY:- यह कहना गलत नही होगा की आज के समय में यह एक बहुत बड़ी समस्या है की मरीजो को अच्छे और पूर्ण रूप से इलाज मिल सके और इसके लिए कई कंपनी ने अब हेल्थ सेक्टर में अपना हाथ आगे बढाया है जिससे हॉस्पिटल को और भी बेहतर बनाया जा सके।  
  • EDUCATION:- EDUCATION सेक्टर में भी AI का योगदान बहुत है इसकी सहायता से छात्र को ऑनलाइन सहायता मिल रहा है जिससे वह और भी समय अपने विषय पे दे सके
  • MANUFACTURING:- यह एक ऐसी जगह है जहा शायद आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है जहा पहले किसी कार्य को करने के लिए बहुत ज्यादा मैनपावर का आवश्यकता होता था वही अब कुछ मशीनों के द्वारा यह संभव हो जा रहा है।
  • LAW:- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ने इस क्षेत्र को भी नही छोड़ा क्योकि यह सेक्टर बहुत ही बड़ा है जिससे इसमें कई तरह के समस्या आते थे जैसे- डॉक्यूमेंट, बिलिंग आदि में बहुत समय लग जाता था लेकिन इसके आने से प्रोसेस बहुत ही तेज़ हुआ है। 

मशीन लर्निंग क्या है? मशीन लर्निंग के फायदे.

Stem Education क्या है.

Chatbot क्या है ? Chatbot कैसे बनाये.

Data Science क्या है? डाटा साइंटिस्ट कैसे बने.

ARTIFICIAL INTELLIGENCE COURSE.

AI के कुछ मुख्य COURSE निम्नलिखित है जो आज के समय में पाठ्यक्रम में लाया गया है-

  • AI स्नातक 
  • AI इन मास्टर ऑफ़ साइंस 
  • AI मास्टर 
  • बीएससी मैथ 
  • पीएचडी इन कंप्यूटर साइंस 
  • MBA इन डाटा साइंस 
  • पीएचडी इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस

ARTIFICIAL INTELLIGENCE का भविष्य.

विज्ञान और मनुष्यों की की जरुरत जिस तेजी से बढ़ रहा है टेक्नोलॉजी का अविष्कार भी उसी तेजी से हो रहा है और इन सब के बीच में हम इन्सान इस टेक्नोलॉजी के आदि और भी करीब आते जा रहे है जिससे मशीन अब हर जगह आ गये है 

रोबोट को ही देख लीजिये आज के समय में इन्सान के जगह कई क्षेत्र में इन्होने अपना वर्चस्व कायम कर रखा है जिससे इससे थोडा नुकसान भी हुआ है बहुत से लोगो को अपने जॉब से हाथ धोना पढ़ गया है लेकिन इसके कई फायदे भी हुए है और इसका भविष्य देखा जाये तो आने वाले समय में और भी उज्जवल होने वाला है   

आज के इस पोस्ट में हम सब ने Artificial Intelligence क्या है और इसके बारे में जाना। Artificial Intelligence के COURSE और इसके भविष्य के बारे में भी जाना। यह कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी का बहुत ही एडवांस्ड रूप है जो मनुष्य के कार्य को बहुत ही आसान कर दिया है इतना ही नही यह अपने पास्ट और वर्तमान अनुभव के अनुसार निर्णय लेने में भी सक्षम है। अगर आप भी इसके रिलेटेड कोर्स करना चाहते है तो कर सकते है जिसके बारे में ऊपर में बताया गया है। और कुछ अच्छे बुक के नाम भी मैंने सुझाया है जिसे आप पढ़ सकते है  यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करे और कोई त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करे 

एज कंप्यूटिंग क्या है? एज कंप्यूटिंग कैसे काम करता है.

Cloud Computing क्या है.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है ? और कैसे काम करता है.

1 Comments

Previous Post Next Post