Data Science( डाटा विज्ञान ) क्या है? डाटा साइंटिस्ट कैसे बने और डाटा साइंस कोर्स।

Data Science( डाटा विज्ञान ) क्या है? डाटा साइंटिस्ट कैसे बने और डाटा साइंस कोर्स।

DATA SCIENCE क्या है? यह सवाल लोगो के मन में बहुत बार आता है और वे इसके बारे में बहुत ही उत्सुक्ता के साथ जानना चाहते है अगर देखा जाये तो यह कंपनी के लिए बहुत ही जरुरी है क्योकि इसके अंतर्गत बहुत ही छोटी से छोटी जानकारी भी स्टोर्ड हो सकती है जिसे कम्पनीज के लिए मेन्टेन रखना बहुत ही आवश्यक हो जाता है

अगर देखा जाये तो डाटा साइंस कंप्यूटर साइंस का एक रूप है जिसका उपयोग में लाने का महत्वपूर्ण मकसद USEFULL DATA को STORE और ANALYZE करना है। और यही कारन है जिसके चलते आज के समय में डाटा साइंटिस्ट का वैल्यू और भी ज्यादा हो गया है

डाटा साइंस के अंतर्गत बहुत से लोग काम करते है उनमे स्टेटिस्टिक्स, कंप्यूटर साइंस और गणितज्ञ शामिल है। वे डाटा को COLLECT और ANALYZE कर PRESENT करते है इन सब सहायता के लिए MACHINE LEARNING, DATA MINING जैसे तकनीक का इस्तेमाल करते है। डाटा साइंस को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का भविष्य भी माना गया है


DATA SCIENCE क्या है.

डाटा साइंस का मुख्य काम COLLECTION ऑफ़ LARGE डाटा से USEFULL डाटा को COLLECT कर STORE और ANALYZE करना है। यह डाटा किसी भी रूप में हो सकता है विडियो, ऑडियो या फिर टेक्स्ट के रूप में। 

चलिए इसे हम एक उदाहरण से समझते है-

आपने देखा होगा जब आपके पास ईमेल आता है तो उसमे से कुछ मेल अपने आप ही प्रमोशन, सोशल, स्पैम और प्राइमरी फोल्डर में चला जाता है और ये सब डाटा साइंस के कारन हो पाया हैईमेल आ रहे मेल को एनालाइज करके अपने अनुसार उसे फोल्डर में भेज देता है

इसका पहली बार जिक्र जॉन तुकी ने सन 1962 में किया लेकिन उस समय इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही मिल पाया। लेकिन सन 1996 में इसे विस्तृत रूप में सबके सामने लाया गया और यह एक कंप्यूटर साइंस का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया

LIFE CYCLE OF DATA SCIENCE

डाटा साइंस का लाइफ साइकिल छः महत्वपूर्ण भाग में बटा होता है-  

  • DISCOVERY
  • DATA PREPARATION
  • MODEL PLANNING 
  • MODEL BUILDING
  • COMMUNICATE RESULT
  • OPERATION
Lifecycle of Data Science

DATA SCIENTIST ( डाटा साइंटिस्ट in Hindi )

आसान शब्द में समझे तो डाटा साइंटिस्ट वह होता है जो डाटा साइंस की भाषा को समझता हो चाहे भाषा की जानकारी स्टेटिस्टिक्स या फिर गणित के रूप में हो। 

डाटा साइंटिस्ट का मुख्य काम जटिल या हार्ड डाटा के समस्या को सुलझा कर सरलतम रूप देना होता है। बात अगर डाटा साइंटिस्ट का करे तो वे  स्टेटिस्टिक्स, कंप्यूटर साइंस और गणित जैसे विषयों पर काम करते है और इसके विकास के लिए नई-नई तकनीक उपयोग में लेते है। 

डाटा साइंटिस्ट सरंचित और असरंचित डाटा को तकनीको की सहायता से उपयोग में लेने योग्य बनाकर सबके सामने प्रस्तुत करते है। 

SKILL REQUIRED FOR DATA SCIENTIST 

  • MASTER OR PHD DEGREE:- डाटा साइंटिस्ट के लिए मास्टर या पीएचडी डिग्री आवश्यक होता है जो आप कंप्यूटर साइंस या फिर सामाजिक साइंस आदि से कर सकते है
  • R PROGRAMMING:-  R-प्रोग्रामिंग खास कर डाटा साइंस के लिए ही डिजाईन किया है जिसका प्रयोग सांख्यिकीय समस्या को हल करने के लिए किया जाता है।  
  • PYTHON PROGRAMMING:-  डाटा साइंस के लिए पाइथन को एक बेहतरीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज माना गया है। एक गणना के अनुसार लगभग 40% लोग ने डाटा साइंस के लिए पाइथन को अपना प्रमुख लैंग्वेज माना है। 

  • HADOOP PLATFORM:-  बात अगर HADOOP का करे तो यह ज्यादा जरुरी नही होता है और इसका आवस्यकता भी बहुत कम होता है। HADOOP का इस्तेमाल तब किया जाता जब डाटा का गणना सिस्टम मेमोरी से ज्यादा होता है। 

  • SQL DATABASE:-  अगर आप डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते है तो SQL बेहद ही जरुरी है इसके बिना आप अच्छे डाटा साइंटिस्ट नही बन सकते है। दरअसल SQL का उपयोग डाटा को कम्यूनिकेट, डिजाईन और एक्सेस करने के लिए किया जाता है।

DATA SCIENCE कोर्स 

देश में कई ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो डाटा साइंस का कोर्स करवाते है उन्मे आप परीक्षा पास कर अपना नामांकन करवा सकते है उन्मे से कुछ कोर्स के नाम जो आप देख सकते है-  

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा: डाटा साइंस 
  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम :डाटा साइंस 
  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम :डाटा साइंस एंड इंजीनियरिंग 
  • एमएससी : बिज़नस एंड डाटा एनालिटीक्स 
  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम: बिज़नस एनालिटीक्स
  • बिग डाटा एंड विज्युअल एनालिटीक्स
  • MBA :डाटा साइंस डाटा एनालिटीक्स 
  • रिसर्च एंड बिज़नस एनालिटीक्स

BEST कॉलेज FOR डाटा साइंस कोर्स 

  • आईआईटी दिल्ली 
  • आईआईटी मद्रास 
  • आईआईटी कलकता 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बैंगलोर 
  • आईआईटी हैदराबाद 
  • ग्रेट लर्निंग मुंबई 
  • अहमदाबाद यूनिवर्सिटी 
  • गोवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट 

बेस्ट डाटा साइंस कंपनी ( A/C to Job )

  • गूगल 
  • माइक्रोसॉफ्ट 
  • HP 
  • IBM 
  • वीसा
  • अमेज़न 
  • फेसबुक 
  • ट्विटर 
  • ओरेकल 
  • DELL 
  • मोटोरोला 
  • जॉनसन एंड जॉनसन 
  • पेपिसको
  • उबेर 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपसब ने DATA SCIENCE से जुड़े तथ्य के बारे में जाना इस पोस्ट में आपसब Data Science( डाटा विज्ञान ) क्या है से रूबरू हुए और और डाटा साइंटिस्ट कैसे बनेइसके कोर्स और कॉलेज के बारे में भी जाना यदि डाटा साइंस से जुड़ा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करे

1 Comments

Previous Post Next Post