Biometric Device or Biometric Machine क्या है ? बायोमेट्रिक डिवाइस कैसे काम करता है?

Biometric Device or Biometric Machine क्या है ? बायोमेट्रिक डिवाइस कैसे काम करता है?

बायोमेट्रिक बदलते समय और उसके साथ बदल रहे टेक्नोलॉजी का जीता जगता उदाहरण है अगर बात आज से कुछ साल पहले का किया जाये जिस समय बायोमेट्रिक तकनीक का प्रचलन कुछ खास नही था उस समय कंपनी में काम कर रहे लोग एंट्री के लिए लम्बी लम्बी कतार में घंटो खड़े रहते थे यह यही तक सिमित नही था स्कूल में छात्र एक दुसरे का प्रॉक्सी भी लगाया करते थे और अटेंडेंस के नाम पर हर क्षेत्र में धांधली हो रहा था

बायोमेट्रिक इन सब समस्यओं से निजाद पाने का एक बहुत ही अच्छा तकनीक था जिसे कंपनी और फिर स्कूल ने अटेंडेंस के लिए इसका उपयोग शुरू कर दिया। बायोमेट्रिक का उपयोग और भी कई विभाग में किया जाता है। जिसके बारे में आज मै आप सभी को बताऊंगा-तो चलिए जानते है Biometric Device or Biometric Machine क्या है ? बायोमेट्रिक डिवाइस कैसे काम करता है? 

BIOMETRIC टेक्नोलॉजी क्या है.

बायोमेट्रिक एक ऐसी तकनीक है जिसकी सहायता से किसी भी व्यक्ति का पहचान निर्धारित होता है। उस व्यक्ति का पहचान के लिए उसके फिंगरप्रिंट, आवाज, चेहरा या फिर आँखों का उपयोग किया जाता है। बायोमेट्रिक डिटेल्स को चोरी नही किया जा सकता क्योकि हर व्यक्ति का बायोमेट्रिक डिटेल्स अलग होता है जो उसका एक यूनिक पहचान बनाता है जिससे उस इन्सान का पहचान सुनिश्चित हो सके

FINGERPRINT BIOMETRIC SCANNER

BIOMETRIC DEVICE का उपयोग आज के समय में बहुत से क्षेत्रो में किया जा रहा है उन्मे से कुछ निन्मलिखित है-

  • स्कूल 
  • कॉलेज 
  • कंपनी 
  • बैंक 
  • आधार कार्ड वेरिफिकेशन
  • रासन के लिए 

BIOMETRIC DEVICE कैसे काम करता है.

बायोमेट्रिक डिवाइस में मुख्यतः व्यक्ति की बायोमेट्रिक डाटा को इकठ्ठा करने के लिए ज्यादातर  उसके फिंगरप्रिंट का उपयोग किया जाता है। इसमें व्यक्ति के फिंगर को डिवाइस पर रख कर उसे स्कैन किया जाता है और फिर उसके फिंगरप्रिंट को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कोड में बदल देता है इसके बाद में सॉफ्टवेयर की सहायता से उसके सारे जानकारी जैसे- उस व्यक्ति का नाम, पता, डेट ऑफ़ बर्थ आदि जानकारी को फिंगरप्रिंट से जोड़ देता है

और फिर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उसके डाटा और सारे इनफार्मेशन को डेटाबेस में स्टोर कर लेता है जिससे जब भी उस व्यक्ति के फिंगरप्रिंट को स्कैन किया जाता है तो सॉफ्टवेयर अपने डेटाबेस में उसके सेव फिंगरप्रिंट से मैच कर उसके सारे इनफार्मेशन प्रदान करता है 

TYPES ऑफ़ BIOMETRICS. 

बायोमेट्रिक डिवाइस मुख्यतः चार प्रकार के होता है जिसके बारे में चलिए जानते है-

  1. FINGERPRINT SCANNER  
  2. VOICE RECOGNITION 
  3. IRIS SCANNER 
  4. FACE SCANNER 
FINGERPRINT SCANNER:- फिंगरप्रिंट स्कैनर में व्यक्ति के दोनों हाथो के उंगलियों को स्कैन कर उस व्यक्ति का पहचान किया जाता है। और यह कार्य कंप्यूटर के डाटाबेस में सेव इनफार्मेशन के आधार पर होता है। अगर बात इसके एक्यूरेसी का करे तो यह बेहद ही सटीक और सही इनफार्मेशन प्रदान करता है

VOICE RECOGNITION:- वोइस RECOGNITION में व्यक्ति के आवाज के आधार पर उसका पहचान किया जाता है। इसमें व्यक्ति को बायोमेट्रिक डिवाइस के सामने कुछ बोलना पड़ता है

IRIS SCANNER:- आईरिस स्कैनर में व्यक्ति के आँखों के रेटिना को स्कैन कर के उस व्यक्ति का पहचान किया जाता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह ही आईरिस स्कैनर भी सटीक और बेहद ही सही इनफार्मेशन देता है

FACE SCANNER:- फेस स्कैनर में व्यक्ति के चेहरे को स्कैन कर उसका पहचान किया जाता है इसमें मुख्यतः व्यक्ति के चेहरे को स्कैन करने के लिए कंप्यूटर के साथ किसी कैमरा को जोड़ दिया जाता है

BIOMETRIC MACHINE का उपयोग. 

बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग बहुत से क्षेत्रो में किया जा रहा है इनमे से कुछ प्रमुख है जो मै आपलोगों को बताने जा रहा हूँ -

  • स्कूल, कॉलेज, कंपनी आदि जगह पे बायोमेट्रिक का उपयोग अटेंडेंस के लिए किया जाता है जिससे कोई स्टूडेंट या फिर कोई वर्कर किसी और का प्रॉक्सी नही लगा सके। इसके उपयोग से समय का भी बचत होता है। 
  • बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग AUTHORISED जगह पे भी किया जाता है। जिसका मुख्य मकसद गैर आधिकारिक लोगो को अन्दर जाने से रोकना होता है। इसमें कुछ खास लोगो अथवा उस संस्था में कार्य कर रहे लोगो का ही फिंगरप्रिंट सेव होता है और वह उन्ही लोगो के लिए एक्सेस होता है। अन्यथा डोर लॉक ही रहता है
  • बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग अब ATM मशीन में भी किया जा रहा है आप अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करके वहा से अपना पैसा डेबिट कर सकते है
  • गवर्नमेंट सेक्टर में भी इसका उपयोग काफी अधिक किया जा रहा है। बैंक में भी इसका उपयोग कार्य को संपन करने के लिए किया जा रहा है। वही दूसरी ओर इसका उपयोग आधार वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है। आपको ये तो पता ही होगा की हमारा बहुत काम अब आधार से ही हो रहा है जिससे बायोमेट्रिक मशीन का महत्त्व और भी बढ़ जाता है
  • बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग अब सरकारी राशन देने वाले भी कर रहे है वे इसी से पता लगाते है किन्हें राशन प्रदान करना है और किसे नही 

BIOMETRIC DEVICE PRICE. 

बायोमेट्रिक डिवाइस का प्राइस अलग अलग होता है इसके PRICE अलग होने का मुख्य कारण डिवाइस का ब्रांड, यह किस तरह से कार्य करता है और भी कई तरह के फैक्टर पर निर्भर करता है। कुछ खास ब्रांड के बायोमेट्रिक डिवाइस जो ज्यादा उपयोग में लिया जा रहा है और जिसका कार्य क्षमता अच्छा है। मै आपलोगों को बताने जा रहा हूँ

Mantra MFS100 v54 OTG with RD Service Finger Print Scanner (Black) 


BIOMETRIC डिवाइस के फायदे.

बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग दिन प्रतिदिन बड़ते ही जा रहा है वही इसका उपयोग के अनुसार अनेक फायदे भी है जिनमे से इसके कुछ फायदे निचे बताये गये है-

  • इसका उपयोग ATTENDENCE सिस्टम के लिए किया जाता है
  • इसके उपयोग से कार्य में तेजी आई है जिससे समय का बचत भी संभव हो पाया है
  • इसमें सेव डाटा का चोरी संभव नही है
  • इसके उपयोग से सुरक्षा अब और भी ज्यादा हो गया है जैसे- फ़ोन में फेसलॉक और फिंगरप्रिंट की सुविधा कंपनी ही देती है जिससे अब कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन बिना किसी पासवर्ड के फिंगरप्रिंट की सहायता से प्रोटेक्ट किया जा सकता है
  • बायोमेट्रिक डिवाइस के डाटा का कोई दूसरी कॉपी बनाना संभव नही है
  • अधिकारिक जगह पे किसी भी गैर लोगो के प्रवेश को रोका जा सकता है  


दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सब ने Biometric Device or Biometric Machine से जुड़ी जानकारी के बारे में जाना इस पोस्ट में बायोमेट्रिक डिवाइस कैसे काम करता है?, इसके कितने प्रकार है और इसके फायदे और उपयोग को जाना

आप भी अपने डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग कर सकते है

यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इस शेयर करे। और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके बताये

1 Comments

Previous Post Next Post