CCNA क्या है? CCNA Certification and CCNA Course की पूरी जानकारी.

CCNA क्या है? CCNA Certification and CCNA Course की पूरी जानकारी.

यदि आप भी अपना करियर नेटवर्किंग के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो CCNA का कोर्स कर आप इस क्षेत्र में महारत हासिल कर एक अच्छे पोजीशन पर भी पहुच सकते है बात अगर CCNA का करे तो यह नेटवर्किंग से जुड़ा कोर्स होता है जिसे अमेरिकन कंपनी CISCO ने शुरू किया था जो एक बहुत ही अच्छा कोर्स है और इसका डिमांड समय के साथ और भी बढ़ता ही जा रहा है तो चलिए आज हम सब इसपे विस्तार से बात करते है और जानेंगे CCNA क्या है? CCNA सर्टिफिकेशन और CCNA कोर्स कैसे करे 

CCNA क्या है.

CCNA का पूरा नाम सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट है जो नेटवर्किंग के क्षेत्र में किया जाने वाला कोर्स है जिसके मदद से आप नेटवर्किंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है

CCNA दुसरे स्तर का सिस्को सर्टिफिकेशन है जिसे पाने के लिए कैंडिडेट को सिस्को का एग्जाम उतीर्ण करना आवश्यक होता है। CCNA का कोर्स सिस्को जो की एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है उसके द्वारा करवाया जाता है। बात अगर CISCO का करे तो यह अमेरिकन कंपनी नेटवर्किंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर से जुड़े प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। 

CCNA के सर्टिफिकेशन के लिए कैंडिडेट के लिए 640-802 एग्जाम में पासिंग मार्क्स लाना जरुरी होता है अन्यथा आप CCNA के सर्टिफिकेशन के लिए मान्य नही होंगे  


CCNA के प्रकार.

CCNA के लिए नेटवर्किंग में अलग अलग सर्टिफिकेट दिए जाते है जो निम्नलिखित है-

  • CCNA ROUTING & SWITCHING 
  • CCNA CLOUD 
  • CCNA INDUSTRIAL 
  • CCNA WIRELESS 
  • CCNA DATA CENTER 
  • CCNA SECURITY 
  • CCNA SERVICE PROVIDER 

CCNA कोर्स.

CCNA के कोर्स के लिए CISCO के द्वारा कोई औपचारिक शर्त नही रखा गया है लेकिन कोर्स को अच्छे से पढने और समझने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री होना आवश्यक है और यह डिग्री आप कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से ले सकते है 

CCNA कोर्स सब्जेक्ट्स 

  • NETWORK FUNDAMENTALS 
  • NETWORK ACCESS 
  • IP CONNECTIVITY 
  • SECURITY FUNDAMENTALS 
  • AUTOMATION & PROGRAMMABILITY 
  • IP SERVICE  

यदि आप CCNA के कोर्स को फॉलो कर इसके एग्जाम में उतीर्ण कर लेते है तो सिस्को के तरफ से एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जो तीन साल तक के लिए वैलीडेट माना जाता है तीन साल बाद आप दोबारा एग्जाम देकर इसके सर्टिफिकेट को RENEW करवा सकते है  

इसे भी पड़े--

NIFT क्या है? निफ्ट प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे.

CSC क्या है? CSC Login और Registration कैसे करे.

Best College फॉर CCNA कोर्स.

CCNA का कोर्स आज के समय में ऑनलाइन भी करवाया जा रहा है जिसके सहायता से आप सिख सकते है लेकिन आइये जानते भारत के कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट का नाम जहा एडमिशन लेकर आप अच्छे से सिख सकते है-

  • NATIONAL INSTITUTE of ELECTRONICS & IT, DELHI 
  • INSTITUTE of ADVANCED NETWORK TECHNOLOGY, AHMEDABAD 
  • NET TECH INDIA, MUMBAI 
  • APPIN TECHNOLOGY, BHOPAL 
  • INDIAN INSTITUTE of HARDWARE TECHNOLOGY, CHENNAI 
  • BASCOM BRIDGE EDUCATION, AHMADABAD 
  • SAC, MEGHALAYA 
  • NIIT, AHMADABAD 

CCNA Certification.

CCNA की सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए CISCO द्वारा प्रस्तावित 200-301 परीक्षा देना होता है।CCNA परीक्षा के लिए करीब 300 डॉलर का खर्च आता है CCNA ROUTING AND SWITCHING के जरिए इनस्टॉल, मॉनिटर और ट्रबलशूट किया जाता है जिसके लिए CCNA ROUTING & SWITCHING सर्टिफिकेट दिया जाता है रिपोर्ट के अनुसार उम्मीदवार को निन्मलिखित का ज्ञान होना आवश्यक है-

  • IP एड्रेसिंग का फंडामेंटल नॉलेज होना आवश्यक है
  • उम्मीदवार को नेटवर्क फंडामेंटल के बारे में पता होना चाहिए

CCNA परीक्षा की तैयारी कैसे करे.

CCNA नेटवर्किंग का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके कारन यह उसके बहुत से टॉपिक को कवर करता है जिसमे ROUTING and SWITCHING, NETWORKS, SUBNETING आदि से सवाल पूछे जाते है जिसका तैयारी आप BOOKS, ONLINE कोर्स, PRACTICE सेट आदि के जरिए कर सकते है यहाँ मै आपको कुछ अच्छे बुक्स और प्रैक्टिस सेट का नाम सुझा रहा हूँ जिसे आप पढ़ कर इसके परीक्षा की तैयारी कर सकते है

CCNA Certification Practice Tests: Exam 200-301

CCNA: 200-301: Best Practices and Strategies to Pass the CCNA 200-301

CCNA Routing and Switching: Routing and Switching Essentials for Beginners

CCNA Interview Questions : Volume 21 (Job Interview Questions) Vibrant Publishers

CCNA के बाद जॉब्स आप्शन.

नेटवर्किंग क्षेत्र ऐसा है जहाआप अच्छे से कोर्स कम्पलीट कर लेते है और उसके बारे में जानकारी जुटा लेते है तो आपके पास जॉब के लिए बहुत सारे आप्शन खुल जाते है और आप अपने योग्यता के अनुसार आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है। 

कुछ अच्छे जॉब आप्शन जो मै आपको बताने जा रहा हूँ-

  • ENTRY LEVEL TECHNICIAN
  • NETWORK DESIGN ENGINEER
  • AV INSTALLER
  • NETWORK ENGINEER
  • PROJECT MANAGER
  • NETWORK MANAGER
  • NETWORK ADMINISTRATOR
  • SUPPORT TECHNICIAN
  • SYSTEM ENGINEER
  • VIDEO TECHNICIAN
  • VIDEO OPERATOR
  • SECURITY ADMINISTRATOR
  • NETWORK SECURITY SPECIALIST
  • SALES AND MARKETING

CCNA SALARY.

 बात अगर CCNA सर्टिफिकेशन के बाद सैलरी का करे तो यह जॉब के प्रोफाइल पर निर्भर करता है और आपके योग्यता के अनुसार सैलरी भी दिया जाता है 

JOB TITLE                                          AVERAGE SALARY (INR)

NETWORK ENGINEER                            350,665

Sr. NETWORK ENGINEER                       714,335

IT MANAGER                                            1,041,141

NETWORK ADMINISTRATO                  394,357

TECHNICAL SUPPORT ER.                     307,882

NETWORK SECURITY ER.                     542,164

SYSTEM ENGINEER                                260.504

SECURITY ANALYST                              512,947

TECHNICAL CONSULANT                     999,313

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हम सब CCNA और CCNA के कोर्स और सर्टिफिकेशन से जुड़े सारे तथ्यों के बारे में जाना यदि आप भी नेटवर्किंग को करियर के रूप में देखते है तो CCNA का कोर्स कर इस क्षेत्र में जॉब ले सकते है और यह एक अच्छा विकल्प भी होगा क्योकि आने वाले समय में नेटवर्किंग का डिमांड और भी ज्यादा होने वाला है। इससे जुड़े कुछ अच्छे बुक्स का नाम मैंने इस पोस्ट में बता रखा हूँ जिसे आप पढ़ सकते है  

यदि आपको CCNA से जुड़ा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करे और कोई त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके बताये

Post a Comment

Previous Post Next Post