इन्टरनेट क्या है- इन्टरनेट के लाभ और उपयोग. Importance of Internet in life.

इन्टरनेट क्या है- इन्टरनेट के लाभ और उपयोग. Importance of Internet in life.

आज के इस आधुनिक समय में इन्टरनेट हमारे जीवन में ऐसे शामिल हो रखा है जिसके बिना जीवन का कल्पना करना भी मुश्किल है क्योकि हर एक व्यक्ति किसी न किसी रूप से इससे जुड़ा है इन्टरनेट एक नेटवर्क जाल की तरह हर जगह फैला है जो सुचना और जानकारी प्रदान करता है। 

इन्टरनेट की माध्यम से TEXT, VIDEO, IMAGE आदि आसानी से हम एक जगह से दुसरे जगह भेज सकते है बात अगर इन सारी डाटा के ट्रान्सफर का करे तो यह ROUTER और SERVER के जरिए होता है और यह INTERNET PROTOCOL यानि IP पर काम करता है। आज के इस आर्टिकल में हम सब इन्टरनेट क्या है और यह आज के समय में कितना उपयोगी साबित हुआ है इसी पे विस्तार से बात करेंगे।


इंटरनेट क्या हैं.

इन्टरनेट ग्लोबल नेटवर्क का एक जाल है जिसके माध्यम से एक कंप्यूटर दुसरे कंप्यूटर से जुड़ा होता है यह इनफार्मेशन का सबसे आधुनिक और शानदार प्रणाली है जिसके माध्यम से हम सूचना को बड़ी आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है इसके कार्य करने के लिए बहुत से प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाता है। 

बात अगर इन्टरनेट का करे तो यह किसी खास व्यक्ति या फिर सरकार के अधीन नही होता है वर्तमान समय में इन्टरनेट का इस्तेमाल पढाई-लिखाई से लेकर विज्ञापन, रिपोर्ट, लेख आदि के लिए भी किया जा रहा है जिसके पीछे का मुख्य कारण इन्टरनेट का सस्ता होना है

इंटरनेट का फुल फॉर्म.

इन्टरनेट का पूरा नाम INTERCONNECTED NETWORK होता है जिसे शार्ट फार्म में NET भी कहा जाता है यह नेटवर्क का ऐसा जाल होता है जिसके माध्यम से लोग तथा कंप्यूटर आपस में विश्व स्तर पर एक साथ जुड़े होते है।

इंटरनेट की खोज किसने की.

इन्टरनेट के खोज के कुछ तथ्य सामने आये है उसमे कहा गया है की इसका नेटवर्क इतना ज्यादा विस्तृत था की किसी अकेले इन्सान के लिए इसका खोज बहुत ही मुस्किल था इसलिए सन 1957 में कुछ इंजिनियरो और वैज्ञानिको की टीम ने इसका खोज किया इससे ठीक कुछ समय बाद सन 1969 में एक तकनीक विकसित किया गया जिसके मदद से एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता था जिसे ARPANET कहा गया  

भारत में इंटरनेट की शुरुआत.

  • भारत में इन्टरनेट की शुरुआत सर्वप्रथम सन 1986 में हुआ जिसका मुख्य उदेश्य शिक्षा और शोध के क्षेत्र में क्रांति लाना था
  • इसके बाद 14 अगस्त 1995 को VSNL ( विदेश संचार निगम लिमिटेड ) ने आम लोगो के लिए इन्टरनेट सेवा लांच किया
  • इन्टरनेट पर शोध के लिए DELHI, MUMBAI, MADRAS, KANPUR जैसे IIT संस्थान को शामिल किया गया
  • शुरुआती दिनों में भारत में इन्टरनेट का प्राइस बहुत ही अधिक हुआ करता था और लोगो से 250 घंटा के लिए 160$ लिया जाता था
  • अक्टूबर 2000 में BSNL का स्थापना हुआ
  • भारत में धीरे-धीरे अब 2G से 3G और 3G से 4G  की तरफ शिफ्टिंग आरम्भ हो गया था
  • भारत में सबसे पहले 10 अप्रैल 2012 को एयरटेल ने 4G सेवा लांच किया जिससे इन्टरनेट का स्पीड पहले की तुलना में अब कई गुणा अधिक फ़ास्ट हो गया था
  • लेकिन इन्टरनेट के क्षेत्र में क्रांति तो सन 2016 में आई जब मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने जिओ को लांच किया और लोगो के लिए फ्री कर दिया
  • जिओ के लांच होने के बाद इन्टरनेट बहुत ही ज्यादा सस्ता हो गया जिसके कारण कई बड़ी टेलिकॉम कंपनी आपस में MERGE हो गई
  • आज भारत इन्टरनेट के उपयोग के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है  

भारत में Internet Service Provider.

आज हमे किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करना होता है इन्टरनेट स्टार्ट किया गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स आदि पर जाकर उसके बारे में जानकारी जुटा लिया जो कंपनी इन्टरनेट की सुविधा प्रोवाइड करवाती है उसे सर्विस प्रोवाइडर कहा जाता है कुछ सर्विस प्रोवाइडर के नाम निम्नलिखित है

  • एयरटेल 
  • जिओ 
  • आईडिया 
  • बीएसएनएल 
  • वोडाफोन   

इंटरनेट का उपयोग.

इन्टरनेट का उपयोग बहुत सारे क्षेत्र में किया जाता है उन्मे से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है-

RESEARCH के क्षेत्र में.

रिसर्च के क्षेत्र में जैसे डाक्यूमेंट्स, बुक्स आदि को सहेज कर रखना आसान हो जाता है

चिकित्सा के क्षेत्र में.

चिकित्सा के क्षेत्र में भी इसका महत्त्व बहुत ज्यादा हो गया है इन्टरनेट के मदद से उपचार में सुविधा मिल गया है क्योकि इससे आसानी से मरीज का इनफार्मेशन मिल जाता है

Electronic mail.

किसी इंटरव्यू का कॉल लेटर्स, कंपनी का ऑफर्स लेटर्स आदि आज के समय में आसानी से ईमेल के जरिए हो जाता है

GAMES के लिए. 

यदि आप पढ़ लिख कर बोर हो गये हो या फिर आपका मन किसी काम में नही लग रहा है तो गेम खेल कर अपने आप को एंटरटेन कर सकते है

DATING के लिए.

इन्टरनेट के मदद से आप ONLINE दोस्त भी बना सकते है जिसके लिए बहुत से डेटिंग APP मौजूद है यहाँ पर आप नए रिलेशन भी बना सकते है

JOB के लिए.

यदि आप अपना पढाई पूरा कर चुके है तो बहुत से ऐसे APP और वेबसाइट है जहा आप टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल जॉब प्राप्त कर सकते है जो आपके इच्छा के अनुरूप जॉब प्राप्त कर सकते है 

शौपिंग के लिए.

इन्टरनेट के आ जाने से शौपिंग करना भी बहुत आसान हो गया है आप कही से भी आसानी से कुछ भी आर्डर करके अपने घर पर आर्डर कर सकते है। 

इलेक्ट्रॉनिक्स न्यूज़ पेपर.

इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे वेबसाइट और APP मिल जायेंगे जिसके मदद से मौसम, खेल, न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़ और हर कुछ की खबरे पढ़ सकते है

नेट बैंकिंग.

जैसा की आप सब जानते है बैंक में पर्व और त्योहार वाले समय में कितना भीड़ होता है ऐसे में आप घर बैठे पैसो का ट्रान्सफर मात्र एक क्लिक में कर सकते है वो भी बिना बैंक गए। नेट बैंकिंग की मदद से रिचार्ज, बिल पेमेंट फण्ड ट्रान्सफर आदि भी कर सकते है

इंटरनेट के लाभ.

इन्टरनेट के कुछ महत्वपूर्ण लाभ निम्नलिखित है-

  • इससे समय की बहुत बचत होती है और यह एक ही फील्ड की बात नहीं है इससे हर एक क्षेत्र में मदद मिला है।
  • इन्टरनेट की सहायता से हम किसी भी समस्या का हल गूगल पर जाकर आसानी से खोज सकते है।
  • ऑनलाइन पढाई में भी यह बहुत मददगार साबित हुआ है इससे आप आसानी से घर बैठे कुछ भी सिख सकते है।
  • ऑनलाइन शौपिंग, टिकेट बुकिंग, Online Transaction आदि इन्टरनेट की सहायता से संभव हो पाया है।
  • मनोरंजन के क्षेत्र में भी इन्टरनेट का योगदान अतुल्निय रहा है।
  • इसके सहायता से कालिंग करना भी अब आसान हो गया है इनफार्मेशन शेयर के क्षेत्र में भी इसका इस्तेमाल बहुत बढ़ा है। 
  • इन्टरनेट की सहायता से आप अपना सारा डाटा कुछ ही मिनटों में स्टोर कर सकते है और समय पड़ने पर कही से भी एक्सेस कर सकते है।
  • इससे आप किसी भी चीज का इनफार्मेशन कुछ ही सेकंड्स में प्राप्त कर सकते है।

इंटरनेट के हानि.

इन्टरनेट से होने वाला कुछ नुकसान निम्नलिखित है-

  • इन्टरनेट के इस्तेमाल से हमारा फ़ोन और कंप्यूटर स्लो काम करने लगता है। 
  • इसके कारन कोई भी गलत इनफार्मेशन दुसरे व्यक्ति तक आसानी से पहुच सकता है। 
  • इन्टरनेट के कारण हमारे डाटा को हैकर थोडा सा गलती होने पर चुरा सकते है। 
  • इसके कारन कंप्यूटर में आसानी से वायरस का अटैक हो जाता है।
  • बहुत सारे अश्लील साईट नेट पर होते है जिससे बच्चे पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। 
  • इन्टरनेट से समय का बर्बादी भी होता है क्योकि लोग घंटो बिना किसी मतलब के विडियो और गेम खेलते रहते है। 
  • इन्टरनेट फ्री में नही होता है इसके कनेक्शन के लिए पहले हमे भुगतान करना पड़ता है और इन्टरनेट प्रोवाइडर कंपनी इसका मनमाना चार्ज वहन करती है।    

इंटरनेट का इतिहास.

इन्टरनेट का विकास समय के साथ बदलता चला गया एक ओर शुरुआती दिनों में इसका स्पीड बहुत ही स्लो हुआ करता था उसके बाद इसे ठीक किया गया और इसके बहुत से ऐसे पहलुओ पर काम किया गया जिससे यह समय के साथ और भी उपयोगी साबित हुआ ऐसे इसके कुछ महत्वपूर्ण पहलु निन्मलिखित है-

  • सबसे पहले जब रूस ने SPUTNIK का सफलतापूर्वक लांच पूरा किया तो उस समय यह घटना ने पुरे US गवर्नमेंट को हिला कर रख दिया जिससे उसे लगने लगा की ऐसा नेटवर्क बनाया जाये जो उसका रक्षा कर सके
  • इसके बाद US ने MIT के साथ मिलकर ADVANCED RESEARCH PROJECT AGENCY का स्थापना किया
  • ADVANCED RESEARCH PROJECT AGENCY ने  ARPANET नामक एक सिस्टम बनाया जिससे एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता था
  • सन 1980 में NATIONAL SCIENCE FOUNDATION ने NSFNET नाम का एक नेटवर्क बनाया जिसे बाद में इन्टरनेट कहा गया
  • इसी साल यानि 1980 में TIM BERNERS ने WWW( WORLD WIDE WEB ) पर रिसर्च शुरू किया

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब ने इन्टरनेट क्या है और इसके कुछ महत्वपूर्ण पहलुओ पर बात किया और इन सारी चीजो के बारे में जाना भी मुझे उम्मीद है की आपको इन्टरनेट से जुड़ा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताये.  

Post a Comment

Previous Post Next Post