हिंदी दिवस 2021:Hindi Diwas Nibandh and Slogan.

हिंदी दिवस 2021:Hindi Diwas Nibandh and Slogan.

हिंदी दिवस 2021, हिंदी दिवस स्लोगन, (Hindi Diwas Nibandh and Hindi Diwas Slogan)

हिंदी, एक ऐसा भाषा है जो लोगो को जोड़ कर रखता है यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत का मातृभाषा है। भाषा का सीधा संबंध हमारे जीवन से होता है किसी भी व्यक्ति के भाषा के द्वारा उसके चरित्र का पता लगाया जा सकता है यही कारण भाषा का तहजीब बहुत ही ज्यादा जरूरी है। 

भाषा चाहे कोई भी हो सभी व्यक्ति के भावनाओ को व्यक्त करता है लेकिन दूसरे भाषा की तुलना में हिंदी भावनाओ के साथ साथ अनेकता में एकता का पाठ पढ़ाता है हिंदी हमारी मातृभाषा है अतः इसे सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता है। 

बात अगर हिंदी के ऐतिहासिक अवसर का करे तो यह हर वर्ष 14 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाता है और वर्ष 2017 में करीब 50 हिंदी के शब्द को अंग्रेजी से जोड़ा गया जो यह दर्शाता है की पिछले कुछ वर्षो में हिंदी बोलने वालो की संख्या में काफी वृद्धि हुआ है। हिंदी भाषा के विकास के लिए भारत में हिंदी दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जाता है और आज के इस पोस्ट में हिंदी दिवस 2021, हिंदी दिवस स्लोगन और  हिंदी दिवस से जुड़ी विशेष बातो के बारे में जानेंगे

हिंदी दिवस

हिन्दी दिवस क्यों मनाया जाता है.

देश में हिंदी भाषा की महता को बरक़रार रखने के लिए यह पूरे देश में मनाया जाता है आज के समय में एक ओर जहा अंग्रेजी भाषा को लोग ज्यादा प्राथमिकता देने लगे है वही दूसरी ओर कुछ लोग हिंदी भाषा को अपने स्टेटस का हवाला देकर नकारे जा रहे है ऐसे में यह बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है की अपने देश की भाषा जो वर्षो से बोली जा रही है उसके लिए लोगो को जागरूक किया जाये

हिंदी भारत के अलावा पाकिस्तान, मॉरीशस, त्रिनिदाद और भी कुछ देशो में बोला जाता है यह भाषा 250 मिलियन से भी अधिक लोगो के द्वारा बोला जाता है। 

आज भी बहुत लोग ऐसे है जो हिंदी भाषा को छोड़ कर अंग्रेजी को अपना मुख्य भाषा बता रहे है लेकिन वही लोग जब अंग्रेजी बोलते है तो बीच बीच में हिंदी का सहारा लेते है ऐसे में उस व्यक्ति के लिए इस भाषा की महता को समझना बहुत ही जरूरी है

हिंदी में बहुत से ऐसे कहानियाँ और रचनाए है जिसे पढ़ कर व्यक्ति का संपूर्ण जीवन और उसका व्यक्तित्व बदल सकता है लेकिन इसके लिए उस व्यक्ति को यह समझना बहुत ही जरूरी है। अतः लोगो को हिंदी भाषा को जिवंत रखने के लिए इसके महत्त्व को समझना और इसके लिए किये गए प्रयासों को लेकर आगे बढ़ते रहना होगा

हिंदी दिवस कब मनाया जाता है.

हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है और इसके मनाये जाने के पीछे का मुख्य वजह 14 सितंबर 1949 के दिन ही हिंदी भाषा को भारत के आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया गया था वही दूसरी ओर महान  साहित्यकार राजेंद्र सिंह जिन्होंने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की उनका जन्म भी 14 सितंबर के दिन ही हुआ था वही हिंदी भाषा 26 जनवरी 1950 से पूरे देश में प्रभाव में आया इस भाषा का जिक्र भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 343 में किया गया है

कहा जाता है की हिंदी को भारत के राष्ट्रभाषा बनाने में कई बड़े और नामी हस्तियों का योगदान रहा उन्मे राजेंद्र सिंह, मैथिलीशरण गुप्त, काका कालेलकर, सेठ गोविन्ददास, हजारीप्रसाद द्विवेदी आदि प्रमुख है 

विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है.

विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को पूरे विश्व में मनाया जाता है विदेशो में रह रहे भारतीय 10 जनवरी के दिन ही  हिंदी दिवस को बड़े धूम-धाम से मनाते है वही 14 सितंबर को मनाया जाने वाला हिंदी दिवस भारत में ही मनाया जाता है। विश्व हिंदी दिवस पूरे विश्व को हिंदी की महता को समझाने के लिए मनाया जाता है  

राजभाषा सप्ताह क्या है.

हिंदी दिवस यानि 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक पुरे एक सप्ताह राजभाषा सप्ताह मनाया जाता है राजभाषा सप्ताह में सरकारी कार्यालय और विद्यालयो में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और लोगो को हिंदी की महत्त्व को बताया जाता है राजभाषा सप्ताह का मुख्य उदेश्य हिंदी भाषा का महत्त्व  आम लोगो को बताना है 

हिंदी का महत्व.

हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसका महत्त्व देश में बहुत अधिक है आजादी के समय पूरे भारत में हिंदी बोली जाती थी राष्ट्र कवी अपने हिंदी रचनाए के माध्यम से लोगो को एकजूट करने का प्रयास करते थे यहा तक स्वतंत्रता सेनानी हिंदी में ही प्रचार प्रसार पर जोड़ देते थे

देश में आजादी के बाद एक साथ कई परिवर्तन आये और देश में तरक्की का रफ़्तार बहुत तेज़ हो गया ऐसे में लोग ने अपने मातृभाषा को छोड़ अंग्रेजी की तरफ अपना रुझान ज्यादा दिखाया क्योकि मांग भी इसी प्रकार है लेकिन लोगो को अपने भाषा और संस्कृति को नही छोड़ना चाहिए

भाषा समाज और लोगो को एक साथ जोड़ कर रखता है ऐसे में अगर लोगो के बीच भाषा को लेकर आपसी मतभेद होने लगा तो किसी भी देश का विकास सुचारू ढंग से नही हो सकता है और यह देश की विकास में बहुत बड़ा रोड़ा है। लेकिन लोग इस बात को समझने के लिए तैयार नही है और इस असमन्जस की स्थिति में अपने नीवं को छोड़ने को तैयार है

हिंदी के घटते लोकप्रियता के कारन ही हर साल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और अगली पीढ़ी को हिंदी की महता को बताया जाता है और हमे हिंदी को इसलिए नही भूलना चाहिए की यह हमारी राज्यभाषा है हमे इसलिए याद रखना चाहिये की यह हमारी मातृभाषा है इसका हमे सम्मान  करना चाहिये ना की अंग्रेजी के पीछे इसे भूल जाना चाहिए

हिंदी हमे अनेकता में एकता का पाठ सिखाता है ऐसे में लोग चाहे शहर के हो या गाँव के उन्हें अपने भाषा को नही भूलना चाहिये और अंग्रेजी या हिंदी के कारन किसी भी व्यक्ति को अपने से कम नही समझना चाहिये हमे बस यह समझना की हम भारतीय है और हमारी मातृभाषा हिंदी है

पुरस्कार.

राजभाषा सप्ताह के दौरान लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालयों और अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार भी दिया जाता है जिन्मे राजभाषा गौरव पुरस्कार और राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्रमुख है  

राजभाषा कीर्ति पुरस्कार सरकारी स्तर पर दिया जाने वाला पुरस्कार है यह किसी मंडल, समिति आदि को उसके हिंदी भाषा में किये गये कार्यो के लिए दिया जाता है राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के अंतर्गत अन्य पुरस्कार भी प्रदान किये जाते है

राजभाषा गौरव पुरस्कार के अंतर्गत जो लोग विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना योगदान हिंदी भाषा में देते है उन्हें 10 हज़ार से लेकर 2 लाख रूपये की पुरस्कार के साथ साथ स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाता है। राजभाषा गौरव पुरस्कार के अंतर्गत कूल 13 पुरस्कार प्रदान किये जाते है 

हिंदी दिवस स्लोगन.

                   मेरा मान, देश की शान, गर्व से कहो हिंदी हमारा स्वाभिमान। 

                --------------------------------------------------------------------------

                   अनेको भाषा सबको आती, पर हिंदी ही सबको भाती।

                --------------------------------------------------------------------------

                   एकता हैं देश का बल, महत्वपूर्ण हैं हिंदी का संबल   

                --------------------------------------------------------------------------

                   बिन हिंदी अधूरा है, शिक्षा का दान।

               --------------------------------------------------------------------------

                 हिंदी पर विचार-विमर्श करे, आओ फिर हिंदी में संवाद करें। 

              --------------------------------------------------------------------------   

                 करो हिंदी का सम्मान, तभी बढ़ेगी देश की शान     

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब ने हिंदी दिवस, हिंदी दिवस स्लोगन और हिंदी की महत्त्व के बारे में जाना जैसा की आप सभी जानते है हिंदी हमारी मातृभाषा है अतः हमारा कर्तव्य बनता है की हम इसका सम्मान करे और दूसरो को भी इसके बारे में बताये जो लोग हिंदी को बोलने शर्म महसूस करते है उन्हें याद करने की जरुरत है की स्वामी विवेकानंद जी ने अमेरिका में हिंदी में भाषण दिया था जिसे आज भी अमेरिकन भूल नही पाए है

ये तो पुरानी बाते हो गयी यदि आपको याद हो तो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अमेरिका में जाकर अपनी मातृभाषा में ही भाषण दिया अतः हमे अपनी मातृभाषा पे गर्व करना चाहिये

आप सब भी हिंदी को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दे और दुसरो को भी इसकी महता के बारे में बताये यदि आपको हिंदी दिवस से जुड़ा पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करे और त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताये   

इसे भी पढ़े -

इंजीनियर्स डे क्या है और क्यों मनाया जाता है?

भारतीय मुद्रा का इतिहास

स्विफ्ट सैंक्शन (SWIFT Sanction) क्या है?

रंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जाने



                      

Post a Comment

Previous Post Next Post