सिम का PUK CODE कैसे पता करें - सिर्फ 2 मिनट में। Sim PUK Code Kaise Pata Kare.

सिम का PUK CODE कैसे पता करें - सिर्फ 2 मिनट में। Sim PUK Code Kaise Pata Kare.

वर्तमान समय में बहुत से लोग अपने सिम के सिक्यूरिटी के लिए पिन का उपयोग करते है और यह अच्छा भी है। जैसे आप अपने फ़ोन और कंप्यूटर में लॉक लगाते है ठीक उसी प्रकार सिम में भी लॉक लगता है परन्तु आप यदि उस पिन को भूल जाते है और गलत पिन डालते है तो सिम अपने आप लॉक हो जाता है और वहा सिम को ओपन करने के लिए PUK कोड माँगा जाता है। 

इसके लिए हमें मोबाइल शॉप का सहारा लेना पड़ता है लेकिन आप यदि इसे घर पर ही खोलना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े। आज के इस पोस्ट में हम सब IDEA, VODAFONE, JIO, AIRTEL आदि किसी भी नेटवर्क के सिम के PUK कोड के बारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे इसे कैसे आसानी से खोल सकते है।  

PUK कोड क्या है.

PUK कोड का पूरा नाम PERSONAL UNBLOCKING KEY है जिसका इस्तेमाल सिम में लॉक लग जाने के बाद सिम को ओपन करने के लिए किया जाता है। यदि आपने अपने सिम में लॉक लगा रखा है तो बिना पिन के उसे नही खोल सकते है।

यदि आप उसका पिन भूल चुके है और 3 बार गलत पिन डालते है तो उस कंडीशन में आपका फोन PUK कोड मांगता है यदि कोई व्यक्ति 10 बार PUK कोड गलत डाल देता है उस कंडीशन में उसका सिम हमेशा के लिए बंद हो जाता है। लेकिन कई बार हमें अपने सिम कार्ड को खुद से ब्लॉक करवाने की जरुरत पड़ जाता है इसलिए आप सभी को online sim card block kaise kare in hindi में जानना बेहद जरुरी है जिससे आप उस परिस्थिति में  sim card block कर सके 

PUK CODE

सिम का PUK CODE कैसे पता करे.

यदि आपका सिम लॉक हो गया है और PUK CODE मांग रहा है ऐसे में आपके पास एक आप्शन मोबाइल शॉप रहता है और दूसरा आप कस्टमर केयर से बात कर अपना डिटेल्स उन्हें देकर अपने सिम को अनब्लॉक करे और यह ज्यादा बेहतर भी है इसमें समय और पैसे दोनों का बचत होता है

आप किसी भी नेटवर्क जैसे- AIRTEL, IDEA, JIO, VODAFONE, RELIANCE SIM, BSNL आदि सिम के PUK कोड को उसके कस्टमर केयर से बात कर खोल सकते है  

BSNL सिम का PUK CODE कैसे पता करे.

  • BSNL के सिम के लिए सबसे पहले आपको 1503 या 198 पर कॉल करना होगा
  • इसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने का आप्शन चुनना है
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को आप PUK कोड के बारे में बताये
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपके सिम का डिटेल्स मांगेंगे जो आपको उन्हें सही सही बताना है
  • उसके बाद सारे डिटेल्स को वेरीफाई करवाना होगा
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद उनके द्वारा आपको BSNL सिम का कोड बता दिया जायेगा 
  • अब आप कोड को डालकर सिम ओपन कर सकते है 

AIRTEL सिम का PUK CODE कैसे पता करे.

  • AIRTEL सिम के लिए सबसे पहले आपको 121 या 198 पर कॉल करना होगा
  • इसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने का आप्शन चुनना है
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को आप PUK कोड के बारे में बताये और साथ में अपना नंबर भी बताये जिसका PUK कोड आप जानना चाहते है
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपके सिम का डिटेल्स मांगेंगे जो आपको उन्हें बताना है
  • उसके बाद सारे डिटेल्स को वेरीफाई करवाना होगा
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद उनके द्वारा आपको AIRTEL सिम का कोड बता दिया जायेगा 

  • अब आप कोड को डालकर सिम ओपन कर सकते है

JIO सिम का PUK CODE कैसे पता करे.

  • JIO के सिम के लिए सबसे पहले आपको 1800 889 9999  या 198 पर कॉल करना होगा
  • इसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने का आप्शन चुनना है
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को आप PUK कोड के बारे में बताये और साथ में अपना JIO नंबर भी बताये जिसका PUK कोड आप जानना चाहते है
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपके सिम का डिटेल्स मांगेंगे जो आपको उन्हें सही सही  बताना है
  • उसके बाद सारे डिटेल्स को वेरीफाई करवाना होगा
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद उनके द्वारा आपको JIO सिम का कोड बता दिया जायेगा 

  • अब आप कोड को डालकर सिम ओपन कर सकते है

IDEA सिम का PUK CODE कैसे पता करे.

    • IDEA के सिम के PUK कोड के लिए सबसे पहले आपको 12345 या 198 पर कॉल करना होगा
    • इसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने का आप्शन चुनना है
    • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को आप PUK कोड के बारे में बताये और साथ में अपना IDEA  नंबर भी बताये जिसका PUK कोड आप जानना चाहते है
    • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपके सिम का डिटेल्स मांगेंगे जो आपको उन्हें बताना है
    • उसके बाद सारे डिटेल्स को वेरीफाई करवाना होगा
    • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद उनके द्वारा आपको IDEA सिम का कोड बता दिया जायेगा 

    • अब आप कोड को डालकर सिम ओपन कर सकते है

    VODAFONE सिम का PUK CODE कैसे पता करे.

    • VODAFONE के सिम के लिए सबसे पहले आपको 111 या 198 पर कॉल करना होगा
    • इसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने का आप्शन चुनना है
    • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को आप PUK कोड के बारे में बताये और साथ में अपना VODAFONE नंबर भी बताये जिसका PUK कोड आप जानना चाहते है
    • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपके सिम का डिटेल्स मांगेंगे जो आपको उन्हें सही सही  बताना है
    • उसके बाद सारे डिटेल्स को वेरीफाई करवाना होगा
    • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद उनके द्वारा आपको VODAFONE सिम का कोड बता दिया जायेगा 

    • अब आप कोड को डालकर सिम ओपन कर सकते है

    AIRCEL सिम का PUK CODE कैसे पता करे.

    • AIRCEL के सिम के लिए सबसे पहले आपको 121 या 198 पर कॉल करना होगा
    • इसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने का आप्शन चुनना है
    • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को आप PUK कोड के बारे में बताये और साथ में अपना AIRCEL नंबर भी बताये जिसका PUK कोड आप जानना चाहते है
    • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपके सिम का डिटेल्स मांगेंगे जो आपको उन्हें सही सही  बताना है
    • उसके बाद सारे डिटेल्स को वेरीफाई करवाना होगा
    • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद उनके द्वारा आपको AIRCEL सिम का कोड बता दिया जायेगा 

    • अब आप कोड को डालकर सिम ओपन कर सकते है

    UNINOR सिम का PUK CODE कैसे पता करे.

    • UNINOR के सिम के लिए सबसे पहले आपको 121 या 198 पर कॉल करना होगा
    • इसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने का आप्शन चुनना है
    • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को आप PUK कोड के बारे में बताये और साथ में अपना UNINOR नंबर भी बताये जिसका PUK कोड आप जानना चाहते है
    • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपके सिम का डिटेल्स मांगेंगे जो आपको उन्हें सही सही  बताना है
    • उसके बाद सारे डिटेल्स को वेरीफाई करवाना होगा
    • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद उनके द्वारा आपको UNINOR सिम का कोड बता दिया जायेगा 

    • अब आप कोड को डालकर सिम ओपन कर सकते है

    RELIANCE सिम का PUK CODE कैसे पता करे.

    • RELIANCE के सिम के लिए सबसे पहले आपको 121 या 198 पर कॉल करना होगा
    • इसके बाद आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने का आप्शन चुनना है
    • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को आप PUK कोड के बारे में बताये और साथ में अपना RELIANCE नंबर भी बताये जिसका PUK कोड आप जानना चाहते है
    • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपके सिम का डिटेल्स मांगेंगे जो आपको उन्हें सही सही  बताना है
    • उसके बाद सारे डिटेल्स को वेरीफाई करवाना होगा
    • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद उनके द्वारा आपको RELIANCE सिम का कोड बता दिया जायेगा 

    • अब आप कोड को डालकर सिम ओपन कर सकते है

    निष्कर्ष

    दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब ने AIRTEL, IDEA, JIO, VODAFONE, RELIANCE, BSNL आदि सिम के PUK कोड के बारे में जाना यहाँ आपको सभी नेटवर्क कंपनी के टोल फ्री नंबर भी दिया गया है यदि आपको कोई और समस्या होती है तो कॉल कर पूछ सकते है।  

    इस पोस्ट में PUK CODE क्या होता है इससे जुड़ी सारे जानकारी के बारे में विस्तार से जाना। सिम के PUK CODE से जुड़ा पोस्ट यदि आप सब को पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताये।

    1 Comments

    Previous Post Next Post