KFC के मालिक कर्नल सैंडर्स के सफलता की कहानी | KFC Success Story in Hindi.

KFC के मालिक कर्नल सैंडर्स के सफलता की कहानी | KFC Success Story in Hindi.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सब KFC के मालिक कर्नल सैंडर्स के सफलता के बारे जानेंगे उनका पूरा जीवन संघर्ष में ही बीता था परन्तु वे हार नही माने और लगे रहे थे। जिस उम्र में लोग सारी उम्मीद छोड़ देते है उन्होंने उस उम्र में एक ऐसा ब्रांड बना दिया जो आज के समय में पुरे विश्व में प्रसिद्ध है।  

सफलता किसी उम्र का मोहताज नहीं होता आदमी सफल किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कर्म तो करना पडेगा। अगर इतिहास उठा कर देखे तो जितनी भी लोग सफल हुए हैं उन्होंने उसके लिए काम किया है।

आप भी कुछ करना चाहते हैं तो थोड़ा सब्र रखो ऐसा नहीं की आज मन किया तो कंपनी में काम करने लग गए, फिर किसी ने बोल दिया, यूट्यूब पे बहुत पैसा है तो नौकरी छोड वीडियो बनने लग गए और फिर 10 वीडियो बनाने के बाद व्यूज नही आए तो इसे छोड़ बिजनेस करने उतर गए।

ऐसा करने से तो आप सफल नहीं होंगे बस भागते रह जाओगे कुछ नहीं होगा इसलिये भगवान पर भरोसा के साथ सब्र रखें और कर्नल सैंडर्स की यह कहानी पड़े। 



 KFC SUCCESS STORY IN HINDI.

सैंडर्स का जन्म साल 1890 अमेरिका के इंडियाना में हुआ था। इनका पूरा नाम कर्नल हरलैंड सैंडर्स था। सैंडर्स के जन्म के कुछ साल बाद ही इनके पिता का देहांत हो गया और इनका पालन पोसन इनके माता ने किया था।

इनके पिता के मृत्यु के बाद इनकी माता घर को चलने के लिए बाहर काम करना शुरू कर दी लेकिन मां के घर से बाहर जाने की वजह से उनके घर कोई खाना बनाने वाला नही था। जिसके कारण सभी भाइयो में बड़े होने के कारण घर में खाना बनाने का जिम्मा इन्होने ने लिया और महज 7 साल की उम्र  में सैंडर्स ने खाना बनाना सिख लिया था।

इसके बाद घर चलाने के लिए सैन्डर्स ने 10 साल की उम्र में खेतो में काम शुरू कर दिया परंतु कुछ साल काम करने के बाद इसे छोड घोड़ा गाडी पेंट करने का काम शुरू कर दिए परन्तु इनके जिंदगी में थोड़ी खुशी तब आई जब 17 साल की उम्र में अमेरिका की सेना में नौकरी मिल गया परंतु इनके कागज में कुछ गड़बड़ी के चलते अमेरिकी सेना से निकाल दिए गए।

आर्मी से निकाले जाने के बाद सैंडर्स रेलवे में नौकरी करना शुरू कर दिए परंतु उनको यहाँ से भी  निराशा हाथ लगा और इन्हें रेलवे से निकाल दिया गया। इसके बाद सैन्डर्स ने कानून की पढाई कर कानून की प्रैक्टिस करने लग गए परंतु कोर्ट में किसी दुसरे वकील से झड़प के बाद इनसे कानून की डिग्री वापस ले ली गई।

KFC का FULL FORM क्या है?

KFC का FULL FORM  केन्टकी फ्राइड चिकन है।

KENTUCKY में RESTAURANT की शुरूआत.

सैंडर्स का जीवन में बहुत ही उथल पुथल मच गया था उनमें समझ नहीं आ रहा था अब क्या करना है। कुछ दिन के संघर्ष के बाद में उन्हें पॉलिसी एजेंट का नौकरी मिला परंतु इनके अपने स्वभाव के कारण मैनेजर ने बात न मानने की इल्जाम लगा कर इन्हें कंपनी से निकाल दिया गया।

एक के बाद कई जगह से इनको हार का ही सामना करना पड़ा परन्तु ये लगे रहे और ओहायो नदी में नाव का काम किया जो अच्छा चल पड़ा और सैंडर्स को इससे काफी मुनाफा हुआ जिससे इनके मन में और ज्यादा कमाने का भूत सवार हो गया इसलिय इन्होने अपना शेयर बेच केमिकल लैंप बनाने का काम शुरू कर दिया परन्तु उसी साल एक और कंपनी ने केमिकल लैंप बनाना शुरू किया जिसका क्वालिटी सैंडर्स के लैंप से ज्यादा अच्छा था जिसके वजह से इनका केमिकल लैंप मार्केट में नही चला और ये दिवालिया घोषित हो गये थे।  

इस कंपनी से सैन्डर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा था जिसके बाद सन 1930 में सैन्डर्स को एक तेल कंपनी ने फ्री में सर्विस स्टेशन चलाने के लिए ऑफर किया और उन्हें शर्त के तौर पर मुनाफे का कुछ हिसा देना था वह मान गए और काम करने लगे, सर्विस स्टेशन सड़क के किनारे होने के कारण उन्होनें वही पे स्टॉल लगा कर फ्राइड चिकन बनाने का काम शुरू कर दिया और इतने दिन बाद इन्हें लगा की मै अपने पसंद का काम कर रहा हूँ।

सैंडेयर्स का फ्राइड चिकन काफी मशहुर होने लगा था और इसकी बिक्री जोरो से होने लगा थोड़े पैसे आने के बाद सैंडर्स ने इसे रेस्टोरेंट का सकल दे दिया और उसी में फ्राइड चिकन बेचने लगे। एक दिन उस शहर का मेयर वहा से गुजर था भीड़ देख वह भी खाने को रूक गया फ्राइड चिकन खाने के बाद मेयर को उसका स्वाद बहुत अच्छा लगा और वह रोज आने लगा इसके बाद मेयर ने सैंडर्स का नाम  केन्टकी कर्नल रख दिया । 1935 में यह रेस्टोरेंट बहुत जोर से चल रहा था और 1939 आते आते यह काफी मशहूर हो गया था परंतु सैंडर्स का किस्मत ने एक बार फिर से साथ छोड़ दिया और उस  रेस्टोरेंट में आग लग जाने के कारण सब कुछ जल कर राख हो गया और यह रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ गया।

KFC की शुरुआत.

1939 में सैंडर्स नॉर्थ कैरोलीना चले गए और वहा जाकर 140 सीट वाले रेस्टोरेंट का निर्माण किया जो दोबारा से चल पड़ा। सैंडर्स के उस फ्राइड चिकन का स्वाद ऐसा था जो एक बार खाकर उसे भूल नही पाता था परन्तु विश्व युद्ध के चलते अमेरिका में तेल की कमी होने के कारण होटल को 1941 में बंद  करना पड़ा अब सैन्डर्स के पास कुछ भी नहीं था। 

सैंडर्स का अब एक मात्र उम्मीद अमेरिकी सरकार से मिल रहा ब्रिधा पेंशन था जिसके सहारे उन्होंने अपने जीवन को किसी तरह आगे बड़ा रहे थे।

साल 1952 एक 62 साल का आदमी जो अब ना तो किसी कंपनी में काम कर सकता था और ना ही होटल खोल सकता था उसके पास करने को कुछ नही था परन्तु जूनून अब भी बचा था फिर क्या सैंडर्स ने सोचा क्यों ना इस रेसिपी को फ्रैंचाइज़ी का रूप दे दिया जाए और उस रेसिपी को लेकर  चल दिए वे एक होटल से दूसरे होटल दुसरे से तीसरे सबके पास गए रेसिपी को लेकर परन्तु सभी ने निराश ही किया। रेसिपी के 1009 बार रिजेक्ट किया गया जिससे इन्हें अब समझ नहीं आ रहा था करे तो करे क्या और जाए तो जाए कहा।

परंतु वे लगे रहे और इस बार शहर के एक बड़े रेस्टोरेंट ने रेसिपी को अप्रूव कर चिकन बनाया और  उसका नाम दिया गया केन्टकी फ्राइड चिकन यानि की KFC इससे उनका विश्वास और भी बढ़ गया एक के बाद दुसरे, दुसरे से तीसरे ऐसे करते करते 1964 तक KFC के 600 आउटलेट हो चुके थे और  यह नाम यानि की KFC का नाम पुरे अमेरिका में गूंज रहा था जब करनाल सैंडर्स का मृत्यु हुआ उस समय यानी की 1980 में KFC के 6000 ब्रांच खुल चुके थे और यह पुरे दुनिया पर छाने को तयार था। बाद में यह सही भी सबित हुआ, आज के समय में KFC के 24000 से अधिक ब्रांच है।

आप सब उस जुनूनी व्यक्ति कर्नल हरलैंड सैंडर्स को KFC के LOGO पर देख सकते हैं फ्रेंच कट दाढ़ी और वेस्टर्न टाई लगाए हुए।

बस अपने पर विश्वास रखो आगे बढ़ते रहो कामयाबी अगर कदम नहीं चुमेगी तो क्या हाथ तो जरूर चुमेगी।

FAQ 

KFC का FULL FORM क्या है?

KFC का FULL FORM  केन्टकी फ्राइड चिकन है।

कर्नल हरलैंड सैंडर्स का जन्म कब और कहा हुआ था?

कर्नल हरलैंड सैंडर्स का जन्म 1890 अमेरिका के इंडियाना में हुआ था।

वर्तमान में KFC का OWNER कौन है?

वर्तमान में KFC का OWNER YUM BRANDS है

कर्नल हरलैंड सैंडर्स का मृत्यु कब हुआ था?

हरलैंड सैंडर्स का मृत्यु 16 दिसंबर 1980 को हुआ था।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को कर्नल सैंडर्स के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने KFC के मालिक कर्नल सैंडर्स के सफलता के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की आपको कर्नल हरलैंड सैंडर्स की KFC से जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

माइकल फेल्प्स की कहानी.

"काशी विश्वनाथ" मंदिर का इतिहास.


Post a Comment

Previous Post Next Post