स्टोरेज डिवाइस क्या है और इसके कितने प्रकार है - What is Storage Device in Hindi.

स्टोरेज डिवाइस क्या है और इसके कितने प्रकार है - What is Storage Device in Hindi.

स्टोरेज डिवाइस क्या है तथा इसके कितने प्रकार है? आज के इस आर्टिकल में हम सब इसी टॉपिक के बारे में चर्चा करेंगे। स्टोरेज डिवाइस के नाम से ही पता चलता है की इसका इस्तेमाल किसी भी डिवाइस के डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

यह एक हार्डवेयर डिवाइस का पार्ट होता है जो किसी भी कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में होता है जो उसके डाटा को स्टोर करने का काम करता है। साधारण भाषा में बोला जाये तो यह एक मेमोरी है जो डाटा या इनफार्मेशन को डिजिटल फॉर्म में स्टोर करता है। 

STORAGE DEVICE को STORAGE MEDIUM या STORAGE MEDIA के रूप में भी जाना जाता है यह इनफार्मेशन या डाटा को TEMPORARY या PERMANENT स्टोर करके रखता है। कंप्यूटर में यह डाटा या इनफार्मेशन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फॉर्म में स्टोर रहता है तो चलिए स्टोरेज डिवाइस और उससे जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते है।  

स्टोरेज डिवाइस क्या है. 

स्टोरेज डिवाइस किसी भी कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के हार्डवेयर डिवाइस का भाग होता है जो डाटा या इनफार्मेशन को परमानेंटली या टेम्पररी स्टोर करने का काम करता है। यह डाटा को SHORT TERM या LONG TERM प्रोजेक्ट के लिए सुरक्षित SAVE करके रखता है।

स्टोरेज डिवाइस क्या है


यह किसी भी कंप्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है इसके बिना किसी कंप्यूटर, फ़ोन आदि का कल्पना करना भी मुस्किल है। RAM, ROM और HARD DISK आदि स्टोरेज डिवाइस के ही उदाहरण है।

STORAGE DEVICE के प्रकार.  

कंप्यूटर में स्टोरेज डिवाइस मुख्यतः दो प्रकार के होता है जिसके बारे में निचे में विस्तार से बताया गया है-

  • PRIMARY STORAGE DEVICE
  • SECONDARY STORAGE DEVICE
  • TERTIARY STORAGE DEVICE 

PRIMARY STORAGE DEVICE:-

प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस को MAIN MEMORY( मुख्य मेमोरी ) कहा जाता है इसका उपयोग डाटा को TEMPORARY रूप से रखने के लिए किया जाता है प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस को TEMPORARY मेमोरी या CACHE मेमोरी भी कहा जाता है ये STORAGE DEVICE VOLATILE होता है।

EXAMPLE:-

RANDOM ACCESS MEMORY:-

RANDOM ACCESS MEMORY डाटा को टेम्पररी रूप से स्टोर करके रखता है इसमें मेमोरी ACCESS के दौरान पॉवर कट के स्थिति में इसका सारा डाटा LOSS हो जाता है। RANDOM ACCESS MEMORY निम्नलिखित प्रकार के होते है-

  • STATIC RAM 
  • DYNAMIC RAM  

READ ONLY MEMORY 

READ ONLY MEMORY डाटा को PERMANENT रूप से स्टोर करके रखता है इसका मुख्य काम मेमोरी को READ करना होता है। इसमें मेमोरी ACCESS के दौरान पॉवर कट के स्थिति में इसका डाटा LOSS नही होता है। READ ONLY MEMORY  निम्नलिखित प्रकार के होते है-

  • PROM (PROGRAMMABLE ROM) 
  • EPROM (ERASABLE PROGRAMMABLE ROM)
  • EEPROM (ELECTRICALLY ERASABLE PROGRAMMABLE ROM)

SECONDARY STORAGE DEVICE:- 

SECONDARY STORAGE DEVICE एक तरह से परमानेंट स्टोरेज डिवाइस होता है यह डाटा को PERMANET तरीके से SAVE करके रखता है। इस प्रकार के डिवाइस प्रोग्राम, डाटा आदि को स्टोर करता है इसका इस्तेमाल अनेको तरीके से किया जाता है यह डाटा को लम्बे समय तक स्टोर करके रखता है वही डाटा बैकअप के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

SECONDARY स्टोरेज डिवाइस NON-VOLATILE होता है वही इसका स्टोरेज CAPACITY भी कही अधिक होता है इसमें हार्ड-डिस्क, USB FLASH डिवाइस आदि शामिल होता है। इनमे एक्सटर्नल और इंटरनल दोनों ही मेमोरी पाया जाता है।

इसे भी पढ़े - Storage Area Network (SAN) क्या है.

टोपोलॉजी क्या है और उसके कितने प्रकार.

EXAMPLE:- 

  • MEMORY CARD 
  • FLOPPY DISKETTE
  • HARD DISK DRIVES 
  • USB FLASH DRIVES 
  • DVD DRIVES 
  • CLOUD STORAGE 

TERTIARY STORAGE DEVICE:-

यह स्टोरेज डिवाइस पर्सनल कंप्यूटर में नही होता है इसके लिए रोबोटिक्स फंक्शन का इस्तेमाल किया जाता है यह डिवाइस ऑटोमेटिकली काम करता है इसके लिए किसी इन्सान की जरुरत नहीं पड़ता है और ना ही इसे CONTINUE एक्सेस किया जा सकता है।

EXAMPLE:-

  • MAGNETIC TAPE 
  • OPTICAL DISC 

कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस के उदाहरण.

FLASH मेमोरी डिवाइस 

  • USB FLASH DRIVE 
  • SD CARD 
  • SSD 
  • MEMORY CARD 
  • MULTI MEDIA CARD 

CLOUD STORAGE 

  • APPLE ICLOUD  
  • AMAZON WEB SERVICES 
  • DROP BOX 

MAGNETIC STORAGE DEVICE 

  • ZIP DISKETTE 
  • SOLID STATE DRIVES 
  • HARD DISK DRIVES 
  • SUPER DISK 

OPTICAL STORAGE DEVICE 

  • CD-ROM 
  • DVD 
  • CD DISK 

सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) क्या है

हार्ड डिस्क क्या है ? Full Form of HDD.

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को स्टोरेज डिवाइस के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने स्टोरेज डिवाइस क्या है, इसके विभिन्न प्रकार कौन कौन से है वही इसके विभिन्न प्रकार जैसे-प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस, सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस आदि के बारे में जाना मुझे उम्मीद है की आपको स्टोरेज डिवाइस से जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post