अमेज़न वेब सर्विस क्या है? AWS के फुल फॉर्म इसके सर्विस और लाभ - What is AWS in Hindi.

अमेज़न वेब सर्विस क्या है? AWS के फुल फॉर्म इसके सर्विस और लाभ - What is AWS in Hindi.

दोस्तों आपने अमेज़न शौपिंग प्लेटफार्म के बारे में तो सुना ही होगा और कभी न कभी आपने इससे ऑनलाइन शौपिंग की होगी। अमेज़न वर्ल्ड की फेमस विश्वस्त इ-कॉमर्स प्लेटफार्म है लेकिन क्या आपको इसके द्वारा प्रोवाइड कराई जाने वाली AWS (अमेज़न वेब सर्विस) के बारे में पता है। 

AWS आज के समय में बड़े पैमाने पर कंपनियों को वेब सर्विस प्रोवाइड करा रहा है। लेकिन दोस्तों आपको AWS को समझने से पहले क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जरुर पता होना चाहिए। AWS पूरी तरह से क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है। अगर आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जानकारी नहीं है, क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? और ये कैसे काम करता है? हमने इसको लेकर भी पोस्ट जारी कर रखी है जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है। तो चलिए अमेज़न वेब सर्विस और इसके फुल फॉर्म आदि के बारे विस्तार से जानते है 

अमेज़न वेब सर्विस क्या है


AWS क्या है.

AWS क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफार्म है अमेज़न सर्विस वेब यूजर के डेटाबेस स्टोरेज और वर्चुअल क्लाउड सर्वर जैसी मांग को क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस तक पहुँचाने में सक्षम बनाता है। AWS एक ऐसी रिमोट कंप्यूटिंग सर्विस है, जो यूजर  को क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस देती है। AWS द्वारा Unlimited Bandwidth के साथ Customer Service भी दि जाती है। AWS प्लेटफार्म  ने Storage और सर्वर डाउन जैसी परेशानियों को दूर कर दिया है। 

सन 2006 में AWS का निर्यात हुआ था, पहली बार Cloud Solution Service ने AWS का प्रस्ताव रखा था। उसके बाद Amazon IT Management ने AWS को बनाया। शुरूआती समय में AWS की कीमत बहुत ज्यादा थी, और उसकी Bandwidth Storage बहुत कम हुआ करती थी जिसकी वजह से Server Down और Storage की Problem लगी रहती थी जिसे Amazon IT Management ने समय के साथ साथ इसे दूर कर दिया है

उस समय अमेज़न ने AWS को वेब-स्टोर का नाम दिया था फ़िलहाल में यह Amazon Web Service के नाम से प्रख्यात है। आज के समय Amazon Web Service के लाखो यूजर है AWS Pay-As-You-Go मॉडल पर काम करता है जिसका मतलब है, आप जितना सर्विस इस्तेमाल करेंगे आपको उतना ही Pay करना होता है। AWS अब  Unlimited Bandwidth Storage के साथ 24*7  Customer Support देता है। AWS को साधारण भाषा में हम इसे Virtual मशीन भी कह सकते है। जिसे हम Easily मोबाइल या कंप्यूटर से ऑपरेट कर सकते है। 

AWS का फुल फॉर्म क्या है. 

AWS का फुल फॉर्म AMAZON WEB SERVICES (अमेज़न वेब सर्विस) है AWS के वजह से यूजर कोई एक्सटर्नल हार्डवेयर को खरीदने की जरुरत नही होती है। हम डाटा को Digitally AWS पर अपनी जरुरत के अनुसार डाटा को स्टोर कर सकते है और इसको आसानी से देश के किसी भी कोने से Easily Access भी कर सकते है। 

AWS में डाटा लीक जैसी दिक्कत दूर दूर तक नही है क्यूंकि इसका डाटा Management सिस्टम बहुत मजबूत है। Amazon वैसे भी Top Most Trusted ब्रांड में से एक है जिस पर हम भरोसा कर सकते है। आज, अमेज़ॅन वेब सर्विसेज क्लाउड में एक अत्यधिक विश्वसनीय, स्केलेबल, कम लागत वाला Infrastructure Platform प्रदान करता है जो दुनिया भर के 190 देशों में सैकड़ों हजारों Business को Power प्रदान करता है।

इसे भी पढ़े -

Cloud Computing क्या है ?

Storage Area Network (SAN) क्या है ?

टोपोलॉजी क्या है और उसके कितने प्रकार है ?

Artificial Intelligence (कृत्रिम बुद्धिमता ) क्या है?


AWS का इतिहास. 

सन 2006 में Amazon ने अपना क्लाउड प्रोडक्ट लांच किया उसके बाद Amazon ने वर्ष 2012 में पहला ग्राहक कार्यक्रम आयोजित किया तत्पश्चात AWS ने मार्किट में ट्रेंड करने लगा और आज तक मार्किट में वेब सर्विस इंडस्ट्री में ट्रेंड कर रहा है

इसके बाद सारी कंपनियो ने आपना रुख Amazon वेब सर्विस की ओर मोड़ लिया और वर्ष 2015 में AWS का Revenue 4.6 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया। इसके बाद सन 2016 में Revenue बढ़ कर 10 मिलियन डॉलर को भी पार कर लीया। AMAZON ने समय के साथ नए नए सर्विसेज AWS में Add की और आज की बात करे तो AWS 100 से भी ज्यादा क्लाउड सर्विस प्रदान करता है

AWS सर्विस.

Amazon Web Services वर्त्तमान में 100+ सेवाए देता है लेकिन AWS अपनी EC2 और S3 सर्विस के लिए ज्यादा जाना जाता है। इसके अलावा अमेज़न Amazon RDS, Amazon CF, Amazon EC2, Amazon SNS, Amazon SNSS जैसे सुविधाए भी प्रधान करता है। 

चलिए जानते है की amazon exactly कौन कौन सी सर्विस देता है-

  • Quantum Technologies
  • Game Development
  • Internet kinds of Stuff
  • End-User Computing
  • Business Applications
  • Application Integration
  • Management And Governance
  • Robotics
  • Satellite
  • Customer Engagement
  • Customer Enablement
  • Front-end Web Mobile
  • AWS Cost Management
  • Security, Identity, And Compliance
  • Development Tools
  • Networking And Content Delivery Network (CDN)
  • Analytics
  • Machine Learning
  • media Services
  • Migration And Transfer
  • Database
  • Storage
  • Compute

अमेज़न कंप्यूट सर्विस.

अमेज़न वेब सर्विस कुल 175 सर्विस प्रोवाइड कराता है जिन्हें कोई भी व्यक्ति या बिजनेस ऑपरेटर भी इसे ले सकता है। आज के समय में काफी कंपनियो के पास खुद का डाटा सर्वर है। डाटा सर्वर का मतलब है, जिस सर्वर पर डाटा को स्टोर किया जाता है लेकिन खुद का डाटा सर्वर रखना और उसको Maintain करना बहुत Costly है और अगर वो सर्वर खराब हो गया फिर नया सर्वर खरीदने में बहुत पैसे बर्बाद होते है

इसी परेशानी को amazon compute सर्विस ने दूर कर दिया। अब कंपनिया AWS से सर्वर को  किराये पर लेती है जिससे उन्हें केवल उस सर्वर के यूज करने का ही Pay करना पड़ता है

AWS सर्वर में इस सर्विस को EC2 इंस्टैंस कहा जाता है। जहाँ EC2 का फुल फॉर्म Elastic Compute Cloud है

  • EC2
  • Lambda 
  • Serverless Application
  • Lightsail
  • Batch
  • Elastic Beanstalk
  • Repository
  • AWS outposts
  • EC2 image builder 

अमेज़न स्टोरेज सर्विस.

अमेज़न वेब सर्विस सर्वर के अलावा डाटा Storage सर्विस भी देता है। डाटा storage और उसकी सेफ्टी किसी भी कंपनी की पहली Priority होती है और Amazon सेफ्टी कंसर्न को Top Priority देता है। AWS डाटा स्टोर करने के लिए Storage की सर्विस देता है और डाटा स्टोर करने के लिए AWS की S3 सर्विस का नाम पहले आता है

S3 का फुल फॉर्म Simple Storage Service है

  • S3
  • S3 Glacier
  • EFS
  • FSX
  • AWS Backup
  • Storage Gateway

अमेज़न डेटाबेस सर्विस.

डाटा स्टोरेज के साथ ही उस डाटा को मैनेज करने के लिए कंपनियो को डेटाबेस मैनेजमेंट की भी जरुरत पड़ती है और AWS database management को रेंट करना बहुत चीप पड़ता है

AWS काफी सस्ती डेटाबेस सर्विस प्रोवाइड कराती है, जिसको Amazon RDS कहते है जिसका फुल फॉर्म Amazon Relational Database Service है

  • RDS
  • Amazon Timestream
  • Amazon Keyspace
  • Neptune
  • Elastic Cache
  • Amazom QLDB
  • Dynamo DB
  • Amazon DocumentDB

अमेज़न ट्रान्सफर और माइग्रेशन.

जब AWS को सबके के लिए यूज के लिए Open कर दिया गया था उस समय डाटा ट्रांसफर में सबसे बड़ी दिक्कत आई। कंपनियो को अपने डाटा को डाटा सेंटर से क्लाउड सर्विस पर ट्रांसफर या माइग्रेट होने में दिक्कत आने लगी इसी परेशानी को दूर करने के लिए अमेज़न ने Amazon Migration & ट्रांसफर सर्विस को लाया जिसके मदत से Individual या कंपनीअपना डाटा Easily अपने Traditional डाटा सेण्टर से क्लाउड सर्विस पर शिफ्ट हो सकते है। इसमें भी AWS बहुत सी सर्विस देती है जिनमे AWS Snowball फेमस है

  • AWS Migration Hub
  • Database Migration Service
  • Server Migration Service
  • AWS Transfer Service
  • AWS Snow Family

AWS के लाभ.

Easy to use:-

AWS को इस तरह से डिजाईन किया गया है की Application प्रोवाइडर और वेंडर्स उसको easily Access कर पाए। 

Flexible:-

AWS आपको ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेब एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म, डेटाबेस और अन्य सेवाओं का यूज करने में सक्षम बनाता है जिनकी आपको आवश्यकता है। AWS के साथ, आपको एक Virtual Environment प्राप्त होता है जो आपको आपके एप्लिकेशन के लिए आवश्यक सॉफ़्टवेयर और सेवाओं को लोड करने देता है

Secure:-

AWS फिजिकल, ऑपरेशनल और सॉफ्टवेयर Measure सहित हमारे Infrastructure को सुरक्षित और सख्त करने के लिए end to end एप्रोच का उपयोग करता है। ये हमारे डाटा को सिक्योर को करने के लिए सिक्योर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है

Cost Effective:-

यूजर केवल कंप्यूट पावर, स्टोरेज और आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य संसाधनों के लिए pay करते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को अमेज़न वेब सर्विस के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने अमेज़न वेब सर्विस क्या होता है, AWS के फुल फॉर्म इसके सर्विस और लाभ तथा उससे जुड़ी अन्य  जानकारी के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post