HDD और SSD क्या है? - HDD और SSD में क्या अंतर है ?

HDD और SSD क्या है? - HDD और SSD में क्या अंतर है ?

कंप्यूटर मॉडर्न टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी खोज है। ये एक ऐसी डिवाइज है, जो बहुत सारे डाटा को अपने अंदर करता है। कंप्यूटर के महत्वपूर्ण Features में से एक feature है मेमोरी, इसकी विशेषता ये है की ये डाटा को बड़ी मात्रा में store कर सकता है। कभी भी memory में डाटा 0 और 1 bit के रूप में store होता है। Memory को storage डिवाइस भी कहा जाता है। आज कल के कंप्यूटर में दो तरह के storage डिवाइस मौजूद है, SSD और HDD, ये दोनों डाटा स्टोर करने का काम करते है। SSD और HDD का काम एक तरह का ही है, लेकिन इनमे काफी अंतर है। जिसकी वजह से लोग confusion में रहते है की वो HDD ले या SSD. हम आपको ऐसे ही कुछ इनकी विशेषताओं के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे और इनके कुछ आपसे features को साझा करेंगे

HDD और SSD क्या है?


HDD क्या है.

HDD का फुल फॉर्म है, हार्ड डिस्क ड्राइव, कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और फाइल्स को जिस STORAGE डिवाइस में रखा जाता है, उसे हम Hard Disk Drive कहते है। HDD कंप्यूटर के बंद हो जाने के बाद भी ये present working डाटा को को स्टोर करता है। हार्ड डिस्क को non volatile storing device भी कहते है, हार्ड डिस्क को secondary storage डिवाइस भी कहा जाता है। हार्ड डिस्क भी दो टाइप में मिलता है। पहला external हार्ड डिस्क और दूसरा internal हार्ड डिस्क। 

अगर इसके past की बात करे तो इस टेक्सनोलॉजी को सबसे पहले सन 1956 में IBM के द्वारा introduce किया गया था। हार्ड डिस्क magnetism technology पर काम करता है। आपको जानकर ये हैरानी होगी की पहली बार जब इस technology से introduce कराया गया था,उस समय इसकी storing capacity केवल 5 MB और वजन करीब 250Kg था। समय के साथ इसमें काफी बदलाव आये और ये आज के समय में काफी छोटा और compact हो गया है। 

हार्ड डिस्क metal का बना हुआ होता है, जिस पर metal की पतली परत चढी हुई होती है। इसे Electromechanical data storage device भी कहते है। इसमें magnetic मटेरियल का circular plate लगा होता है, जिसे platter कहते है। इन platter में कई सारे track और sector मौजूद होते है और spindle के मदत से घूमते है। ये डिवाइस स्पिन करके डाटा को read या write करते है। इसमें डाटा digitally save होता है। हार्ड डिस्क में एक actuator नाम का mechanical arm होता है। जो डाटा को read या write करता है। जितनी तेजी से ये platter घूमते है, उतनी जल्दी डाटा read या write होता है

इसकी speed को RPM (revolution per minute) में मापा जाता है। आज समय के हमे जो rpm देखने को मिलता है, वो 5400rpm से 7200rpm तक होता है अगर इसके size की बात करे तो laptop में इसका साइज़ 2.5 इंच और desktop में 3.5 इंच है। 

HDD का लोगो की पहली पसंद होने का प्रमुख कारण ये है, ये काफी किफायती है। आज कल तो 1TB storage मिलना काफी आम बात है। SSD के तुलना में HDD 3 से 4 गुना सस्ता है है। इसमें बजट सेगमेंट का काफी ध्यान रखा गया है

Best Hard Drive Under 5000.

यहाँ आप कुछ best हार्ड ड्राइव के बारे में जानेंगे जिन्हें आप अभी "view" पर क्लिक कर खरीद सकते है

WD 1.5TB Elements Portable External Hard Drive, USB 3.0, Compatible with PC, PS4 & Xbox

View

Seagate Backup Plus Slim 1 TB External HDD – USB 3.0 for Windows and Mac

View

WD 2TB My Passport Portable External Hard Drive, USB 3.0, Compatible with PC, PS4 & Xbox (Black) - with Automatic Backup, 256Bit AES Hardware Encryption & Software Protection

View

Seagate Expansion 1.5TB External HDD - 2.5 Inch (6.3 cm) USB 3.0 for Windows and Mac with 3 yr Data Recovery Services, Portable Hard Drive

View

Toshiba Canvio Basics 1TB Portable External HDD - USB 3.0 for PC Laptop Windows and Mac

View


SSD क्या है.

Solid State Drive जिसे शोर्ट में SSD भी कहा जाता है। SSD हार्ड डिस्क का upgraded version है। Solid state drive (SSD) भी HDD की तरह ही non volatile storing device है, लेकिन इसकी functioning HDD से बिलकुल ही अलग है। इसके अन्दर कोई moving parts नही लगे होते है, यूँ कहें इसमें कोई भी mechanical arm नही होता इसमें कोई कोई भी moving parts न होने के कारण इसकी गति HDD के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। SSD को फास्टर input आउटपुट के लिए डिजाईन किया गया है। SSD हार्ड डिस्क में मुकाबले कम बैटरी consume करती है और इसमें device heating की भी परेशानी नही आती है। 


SSD में data को read या write करने करने के लिए embedded process का use होता है। जिसे controller भी कहा जाता है controller क्व मदत से ही SSDके गति का पता चला है। SSD को बनाने के लिए बहुत सारे semiconductor का इस्तेमाल होता है। semiconductor चिप magnetic material के तुलना में बेहतर संचार करता है। इसलिए ये बहुत तेज होता है। SSD shock रेसिस्टेंट होता है।अगर इसकी pricing की बात करे तो ये HDD के मुकाबले 2 से 3 गुना महंगा होता है। आज के समय में जितने में 1TB HDD आता है, उतने में बस 250GB SSD ही आता है। Hdd में डाटा plotter में save होता है, लेकिन Ssd में डाटा microchip में save होता है


Best SSD under 5000.


Crucial BX500 480GB 3D NAND SATA 2.5-inch (6.3 cm) SSD

View

Seagate 240 GB 2.5x7mm SATA_6_0_gb Internal Solid State Drive

View

Samsung T5 500GB Up to 540MB/s USB 3.1 Gen 2 (10Gbps, Type-C) External Solid State Drive (Portable SSD) Alluring Blue

View

Western Digital WD SN550 500GB NVMe Internal SSD - 2400MB/s R, 1750MB/s W

View

Kingston Q500 240GB SATA3 2.5 SSD 

View


SSD और HDD में क्या अंतर है.

  •  SSD के storing speed HDD में मुकाबले काफी ज्यादा होती है
  •  SSD के मुकाबले HDD काफी सस्ता है। HDD कम कीमत में ज्यादा storage देता है
  • SSD में कोई moving parts न होने की वजह से लैपटॉप के गिरने या दबाव पड़ने पर SSD के ख़राब होने का कोई खतरा नही होता। जबकि HDD में ऐसा नही है
  • SSD डिवाइस की बैटरी बैकअप HDD डिवाइस से ज्यादा होती है। 
  • SSD रनिंग के दौरान कोई नॉइज़ produce मही करता लेकिन HDD  में moving parts के होने की वजह से ये नॉइज़ produce करता है। 
  • SSD में copy/paste की speed 200-500 mb/s और HDD में 50-120 mb/s होता है

इससे आप अंदाजा लगा ही सकते है की कौन-सा storing device आपके लिए बेहतर रहेगा। अगर आपका बजट कम है, तो आप HDD खरीद सकते है क्यूंकि यही एक डिवाइस है जो कम बजट में ज्यादा storage provide कराता है। 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को HDD और SSD के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने HDD और SSD क्या है, और HDD और SSD में क्या अंतर है तथा उससे जुड़ी अन्य  जानकारी के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की आपको स्टोरेज डिवाइस से जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

स्टोरेज डिवाइस क्या है और इसके कितने प्रकार है.

सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) क्या है - Full Information of SSD in Hindi.

हार्ड डिस्क क्या है ? Full Information of HDD in Hindi.


Post a Comment

Previous Post Next Post