एनसीसी क्या है? एनसीसी फुल फॉर्म, सर्टिफिकेट और कैसे जॉइन करे - NCC FULL Information in Hindi.

एनसीसी क्या है? एनसीसी फुल फॉर्म, सर्टिफिकेट और कैसे जॉइन करे - NCC FULL Information in Hindi.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप सब को NCC के बारे में बताने जा रहा हूँ। आज के इस पोस्ट में आप सब  एनसीसी क्या है? इसके फुल फॉर्म, सर्टिफिकेट और इससे जुड़ी अन्य सभी बातो के बारे जानेंगे। यदि आप भी भारतीय सेना में जुड़ कर सेवा देना चाहते है तो NCC इसके लिए बहुत फायदेमंद होता है।

NCC की शुरुआत भारत में सर्वप्रथम सन 1948 में सेना में हुई कमी को नज़र में रख कर किया गया था। इसका उदेश्य युवा में एकता और अनुशासन लाना है जो युवा को भारतीय सेना में जुड़ने के लिए प्रेरित करता है। एनसीसी से जुड़ने के लिए छात्र/छात्राओ का आयु 13 वर्ष निर्धारित है और इसका ट्रेनिंग 2 वर्ष का होता है। 

NCC क्या है. 

एनसीसी क्या है


NCC की शुरुआत सबसे पहले जर्मनी के द्वारा किया गया था और भारत में इसका शुरुआत सर्वप्रथम  पंडित हरादया नाथ कुंजरु के नेतृत्व में सन 1948 में किया गया था। NCC रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है और इससे जुड़ने के लिए कैंडिडेट पूर्णतः स्वतंत्र होते है। एनसीसी DAY प्रतिवर्ष नवम्बर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है

भारत में NCC का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है यहाँ  स्थल, वायु और जल तीनो सेनाओ का मुख्यालय है। NCC का मोटो एकता,अनुशासन और कर्तव्य है जो युवा को भारतीय सेना में जुड़ने के लिए प्रेरित करता है। इसके झंडे को सन 1954 में इसके पहचान के लिए बनाया गया था इस झंडे में इसका टैग लाइन एकता और अनुशासन मौजूद है        

NCC फुल फॉर्म.

NCC का फुल फॉर्म NATIONAL CADET CORPS( राष्ट्रीय कैडेट कोर ) होता है जो छात्र/छात्राओ को सेना के BASIC ट्रेनिंग प्रदान करता है

NCC की स्थापना कब हुई.

NCC की स्थापना सर्वप्रथम पंडित हरादया नाथ कुंजरु के नेतृत्व में 16 अप्रैल सन 1948 में किया गया था यह सेना में सैनिको की कमी को ख़त्म करने के लिए और युवा पीढ़ी को एकजूट और अनुशासित करने के लिए बनाया गया था

इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया था जिसका मकसद युवा को ट्रेनिंग देकर देश और सेना के बारे बताना तथा अपने जीवन को अनुशासित तरीके से जीने के बारे में बताना था 

NCC शिविर. 

NCC के कुछ शिविर निम्नलिखित है जिसे आप ज्वाइन कर सकते है

  • थल सेना कैम्प 
  • वायु सेना कैम्प 
  • पैरा ट्रेनिंग कैम्प 
  • एनुअल ट्रेनिग कैम्प 
  • इंटर ग्रुप कंपटीशन कैम्प 
  • नो सेना कैम्प 
  • एडवेंचर ट्रेनिंग कैम्प 

एनसीसी का उदेश्य "मॉटो".

NCC का मुख्य उदेश्य भारतीय तीनो सेना को मदद करना है जिसके लिए यह प्रतिवर्ष कैम्प लगाकर और कई संस्थानों में ट्रेनिंग प्रदान करवाता है जिससे कैंडिडेट सेना के बारे पहले से ही जान पाते है

एनसीसी का मोटो एकता और अनुशासन है जो युवा को एकता, भाईचारा, कर्तव्य निष्ठा और अनुशासन के बारे सिखाता है। 

NCC से जुड़ी अन्य फुल फॉर्म. 

  • NCC Navigation Control Center
  • NCC National Capital Commission
  • NCC National Cancer Coalition
  • NCC National Constitution Center
  • NCC Network Coordination Centre
  • NCC National Certification Corporation
  • NCC No Credit Card
  • NCC National Community Church

NCC के लिए ELIGIBLITY CRITERIA.

कोई भी छात्र / छात्राए जो NCC को ज्वाइन करना चाहते है उसके लिए सबसे पहले इसके  Eligibility Criteria के बारे में जानना बेहद ही जरुरी है।

एनसीसी JOIN करने के लिए Eligibility Criteria-

  • सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना जरुर है।
  • NCC के लिए आपको स्कूल या एजुकेशन इंस्टीट्यूट में नाम होना जरुरी है।
  • इसके लिए जूनियर और सीनियर दो डिवीज़न होते है।
  • जूनियर डिवीज़न के लिए आयु 18 वर्ष और सीनियर डिवीज़न के लिए आयु 26 वर्ष सिमित है आपका आयु इससे अधिक नही होना चाहिए। वही पुरुषो का लम्बाई 157.5 सेमी और महिलाओ की लम्बाई 152 सेमी निर्धारित है। 
  • आपका मेडिकल टेस्ट में फिट होना बेहद जरुरी है।
  • NCC में ज्वाइन करने से पहले छात्र का मोरल कैरेक्टर देखा जाता है। मोरल कैरेक्टर अच्छा होने के बाद ही NCC ट्रेनिंग के लिए USE लिया जाता है।

एनसीसी JOIN कैसे करे.

जैसा की आप सब ने ऊपर में पड़ा NCC को ज्वाइन करने के लिए इसके क्या Eligibility Criteria है ठीक उसी प्रकार अब आप इसे ज्वाइन करने के प्रोसेस के बारे मे जानेगे। यदि आपका भी मन सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का होता है तो NCC ज्वाइन करना एक अच्छा विकल्प है क्योकि यहा आपको सेना के बेसिक बातो के बारे में बताया जाता है तथा इसके सर्टिफिकेट से बहुत से फायदे भी होते है

एनसीसी के दो डिवीज़न होते है पहला जूनियर डिवीज़न जो दो साल का होता है और दूसरा सीनियर डिवीज़न जो तीन साल का होता है। जूनियर डिवीज़न में स्कूल के छात्र भाग लेते है वही सीनियर डिवीज़न में कॉलेज के छात्र भाग लेते है

एनसीसी के लिए छात्र को टीचर को बताना पड़ता है की मै भी NCC को ज्वाइन करना चाहता हूँइसके बाद टीचर के द्वारा उस छात्र को एनसीसी का फॉर्म भरवाया जाता है जिसमे आपको अपने बारे में सभी डिटेल्स सही भरना होता है साथ में आपका मेडिकल फिट होना भी बेहद जरुरी है दिए गए डिवीज़न के अनुसार आपका एज ज्यादा और कम भी नही होना चाहिये, ये सभी मापदंड सही होने पर आप एनसीसी को ज्वाइन कर सकते है

रंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जाने.

अमेज़न वेब सर्विस क्या है.

Vilom Shabd - Opposite Word in Hindi.

NCC सर्टिफिकेट.

एनसीसी में कैडेट को तीन तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते है जिनमे NCC-A, NCC-B और NCC-C CERTIFICATE शामिल है। एनसीसी सर्टिफिकेट कैडेट के योग्यता के अनुसार दिया जाता है NCC-A सर्टिफिकेट प्रथम स्तर का सर्टिफिकेट होता है वही NCC-B सर्टिफिकेट प्रथम स्तर के सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के बाद ही दिया जाता है। एनसीसी सर्टिफिकेट के फायदे निम्नलिखित है -

  • NCC-CERTIFICATE प्राप्त छात्र को सरकारी नियुक्तियों में छूट दिया जाता है
  • NCC-CERTIFICATE प्राप्त छात्र को वायु सेना की जॉब में 10% तक का छूट दिया जाता है
  • मिलिट्री ACADEMY में भी कई तरह के छूट दिए जाते है
  • NCC-C लेवल के सर्टिफिकेट प्राप्त कैंडिडेट को आर्मी में भर्ती के लिए फिजिकल और मेडिकल टेस्ट ही देना होता है

NCC आधारित SONG LYRICS.

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं,
अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय हैं

कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इस को अपने खून से पाला है,
देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे,
हम शमशीर उठा लेंगे

बिखरे-बिखरे तारे हैं हम, लेकिन झिलमिल एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय है

मंदिर, गुरूद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ,
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की कहीं है अजां,
एक ही अपना राम हैं, एक ही अल्लाह ताला है,
एक ही अल्लाह ताला हैं

रंग बिरंगे दीपक हैं हम, लेकिन जगमग एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं

NCC फ्लैग.

NCC के झंडा में लाल, नीला और आसमानी तीन रंग शामिल होता है। लाल रंग झंडे के सबसे पहले पट्टी जबकि नीला और आसमानी मध्य और सबसे लास्ट में होता है। वही इसके मध्य में NCC लिखा होता है जबकि निचे के छोर पर एकता और अनुशासन लिखा होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को एनसीसी के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने एनसीसी क्या है? एनसीसी फुल फॉर्म, सर्टिफिकेट और कैसे जॉइन करे आदि के बारे में भी  विस्तार से जाना मुझे उम्मीद है की आपको  NCC से जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post