वेबिनार क्या होता है ? वेबिनार और सेमिनार में अंतर क्या है - Webinar Meaning in Hindi.

वेबिनार क्या होता है ? वेबिनार और सेमिनार में अंतर क्या है - Webinar Meaning in Hindi.

आज हम सब वेबिनार टॉपिक के बारे में बात करने जा रहे आप सब इससे भली-भांति परिचित होंगे और आए दिन यह आपको किसी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाता है। ऐसा नही की यह शब्द कोई नया है परन्तु कोरोना काल से पहले यह बहुत कम देखने को मिलता था क्योकि लोग उस समय सेमिनार का सहारा लिया करते थे।

परन्तु कोरोना न सभी के नजरिया और काम करने की शैली को ही बदल कर रख दिया जिसके बाद वेबिनार शब्द ज्यादा प्रचलन में आया बहुत सारे कम्पनीज कई इन्फ्लुएंसर अब वेबिनार के द्वारा ही लोगो को संबोधित करते है। 

आज के समय में इसका प्रचलन काफी जोरो से है जिसके चलते यह भी देखने को मिला है की अब बहुत से मार्केटिंग के लिए भी वेबिनार का उपयोग किया जा रहा है। आप सब में बहुत से लोगो को इसके बारे में पता होगा परन्तु कुछ लोगो को इसके बारे ज्यादा जानकारी नही होगा तो चलिए जानते है वेबिनार क्या होता है ? वेबिनार और सेमिनार में अंतर क्या है। 



वेबिनार क्या होता है.

वेबिनार दो शब्द "वेब" और "सेमिनार" को मिलाकर बना है। जिसका मतलब होता है इन्टरनेट के जरिए किया जाने वाला सेमिनार या मीटिंग। वेबिनार करने के पीछे कई उदेश्य होते है जिसमे मीटिंग, बिज़नस डिस्कशन, मार्केटिंग रिलेटेड या फिर शिक्षा को लेकर बहुत से चीज शामिल हो सकते है। 

वेबिनार एक तरह से सेमिनार का ही रूप होता है इसमें बस फर्क या होता है की यह ऑनलाइन होता है सेमिनार की तरह इसके लिए हॉल या फिर बहुत ज्यादा जगह का आवश्यकता नही पड़ता है वेबिनार को आप कही से भी स्टार्ट और ज्वाइन कर सकते है बस इसके लिए इन्टरनेट कनेक्टिविटी और मोबाइल या कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ता है। 

वेबिनार को आयोजित करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है जिसके मदद से वेबिनार होस्ट करने वाला और उसके साथ अन्य लोग कनेक्ट हो सकते है। मार्केट में बहुत से फ्री और पेड सॉफ्टवेयर जैसे-ZOOM, माइक्रोसॉफ्ट टीम आदि उपलब्द है जिसके सहायता से आप वेबिनार होस्ट कर सकते है। 

वेबिनार के प्रकार.

वेबिनार को मुख्य रूप से दो भागो में बाटा गया है-

  • लाइव वेबिनार 
  • ऑटोमेटेड या रिकार्डेड वेबिनार 

लाइव वेबिनार:-

लाइव वेबिनार के नाम से ही इसे समझ सकते है। जैसे आप किसी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर किसी से विडियो कॉल के जरिए बात करते है ठीक वैसे ही इसमें होस्ट डायरेक्ट लोगो के साथ बातचीत करता है इसमें किसी भी प्रकार का कोई रिकार्डेड विडियो का इस्तेमाल नही किया जाता है। ट्रेनिंग, ऑनलाइन क्लास, कम्पनीज मीटिंग आदि लाइव वेबिनार के कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण है।   

रिकार्डेड वेबिनार:-

रिकार्डेड वेबिनार लाइव वेबिनार के ठीक विपरीत होता है यह होस्ट के द्वारा पहले से रिकॉर्ड कर लिया जाता है और एडिटिंग के बाद एक निश्चित DATE और टाइम पर यह लोगो के लिए प्रसारित किया जाता है।

वेबिनार की विशेषताएं. 

  • वेबिनार को रिकॉर्ड किया जा सकता है जिसके फलस्वरूप यह होता है की इसे आप किसी भी समय कही भी देख सकते है।
  • वेबिनार को रिकॉर्ड करने बाद आप इसे किसी के पास भी शेयर कर सकते है।
  • लाइव वेबिनार में आप कोई समस्या होने पर तुरंत सवाल पूछ सकते है।
  • यह ऑडियो और विडियो आधारित होता है जिससे समझने में कोई समस्या नही होता है।  
  • इसमें डॉक्यूमेंट और डाटा आसानी से स्क्रीनिंग के जरिए प्रस्तुत किया जा सकता है।

वेबिनार के फायदे.

आज के समय में वेबिनार के बहुत फायदे है जो आपको निचे में बताया गया है। 

  • वेबिनार से समय की बचत होता है।
  • यह सेमिनार की तुलना में कम खर्चीला होता है जिससे पैसो की बचत होता है।
  • यह बहुत ही कम जगहों में किया जाता है। यहाँ तक की इसे बस इन्टरनेट के पैसो से आयोजित किया जा सकता है।
  • इसे दुनिया में कही से भी देखा जा सकता है जिससे लोगो को परेशानियों का सामना नही करना पड़ता है।
  • इसे रिकॉर्ड कर अपने अनुसार निश्चित डेट और समय पर प्रसारित किया जा सकता है।  

वेबिनार के नुकसान.

अगर वेबिनार के कुछ फायदे है तो उसके साथ साथ कुछ नुकसान भी है।

  • वेबिनार के लिए अच्छे इन्टरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता पड़ता है।
  • यदि आपका इन्टरनेट कनेक्टिविटी ख़राब है तो उस परिस्थिति में आप ना तो वेबिनार हो होस्ट कर सकते है और ना ही देख सकते है।
  • इसमें कभी कभी लोगो को होस्ट का आवाज सही से नही सुनाई पड़ता है।
  • कुछ वेबिनार PAID होते है जिससे लोग उसे ज्वाइन नही कर पाते है।
  • वेबिनार कभी कभी दिए गये समय पर शुरू नही हो पाता है जिससे यह समय पर ख़त्म भी नही हो पाता है। 

इन्टरनेट क्या है- इन्टरनेट के लाभ और उपयोग.

सॉफ्टवेयर क्या है.

वेबिनार सॉफ्टवेयर.

वेबिनार को आयोजित करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर और APP की आवश्यकता पड़ता है जो इसके उपयोग को और भी बेहतरीन बनता है। आप वेबिनार को ऑनलाइन क्लास, मीटिंग, प्रेजेंटेशन आदि के लिए उपयोग में ला सकते है और इसके लिए मार्केट में बहुत से फ्री और पेड सॉफ्टवेयर और APP  उपलब्ध है।

वेबिनार सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से कोई भी, वेबिनार आयोजित कर रहे है शख्स से बातचीत कर सकता है।

कुछ बेहतरीन वेबिनार सॉफ्टवेयर निम्नलिखित में बताया गया है जो आज के समय में जोरो से उपयोग में लाया जा रहा है।  

  • ZOOM 
  • MICROSOFT TEAM 
  • LIVE STROM 
  • GOTO WEBINAR 
  • EVERWEBINAR 
  • SKYPE LIVE 

वेबिनार और सेमिनार में अंतर.

वेबिनार और सेमिनार के बीच काफी अंतर है जो आपको इस पोस्ट में बताया जा रहा है।

  • सेमिनार आयोजित करने में काफी पैसो की जरुरत पड़ता है परन्तु वेबिनार के साथ ऐसा नही होता है यह बहुत ही कम पैसो में आयोजित हो जाता है।
  • सेमिनार के लिए अच्छी-खासी जगह की जरुरत पड़ता है  परन्तु वेबिनार के साथ ऐसा नही होता है इसे कही से भी आयोजित किया जा सकता है।
  • सेमिनार में पहुँचने के लिए लोगो को काफी समय देना पड़ता है लेकिन वेबिनार को दुनिया के किसी भी जगह से देखा जा सकता है।
  • सेमिनार ऑफलाइन होता है और वेबिनार ऑनलाइन होता है।
  • सेमिनार में कभी किसी प्रॉब्लम की वजह से होस्ट कुछ भूल सकता है परन्तु वेबिनार को आप रिकॉर्ड करके एक निश्चित समय पर लाइव कर सकते है।  

वेबिनार कैसे शुरू करे.

वेबिनार शुरू करने के लिए कुछ चीजे बहुत ही जरुरी होता है-

  • मोबाइल, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप
  • वेबिनार सॉफ्टवेयर 
  • इन्टरनेट कनेक्शन 

यदि आपके पास ये सभी जरुरी चीजे है तो आप आसानी से वेबिनार शुरू कर सकते है। बात अगर वेबिनार सॉफ्टवेयर का करे तो PAID सॉफ्टवेयर में बहुत अच्छे फीचर होते है परन्तु फ्री सॉफ्टवेयर से भी आप आसानी से लोगो के साथ कनेक्ट कर सकते है।

यदि आप लाइव वेबिनार करना चाहते है तो उस विषय की तैयारी अच्छे से कर ले जिसपे भी आप बोलने वाले है। यदि आप रिकार्डेड वेबिनार करना चाहते है तो एक बार विडियो को अच्छे से एडिट करने के बाद देख ले उसके बाद ही इसे प्रसारित करे।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को वेबिनार के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने वेबिनार क्या होता है ? वेबिनार और सेमिनार में अंतर क्या है आदि के बारे में भी विस्तार से जाना साथ में हम सब ने वेबिनार सॉफ्टवेयर और वेबिनार शुरू करने के प्रोसेस के बारे में भी जाना है 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको वेबिनार से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

1 Comments

Previous Post Next Post