एलपीजी क्या है और एलपीजी का फुल फॉर्म क्या है? - What is LPG in Hindi.

एलपीजी क्या है और एलपीजी का फुल फॉर्म क्या है? - What is LPG in Hindi.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब एलपीजी के बारे जानेंगे। इस पोस्ट में आप सब एलपीजी क्या है और एलपीजी का फुल फॉर्म क्या है वही इसके कनेक्शन आदि के बारे में भी जानेंगे। LPG को घरेलू गैस भी कहा जाता है क्योकि इसका इस्तेमाल करीब हर घर में खाना बनाने के लिए किया जाता है। HP GAS, BHARAT GAS, INDANE GAS भारत में एलपीजी के प्रमुख कम्पनीज है जिसका इस्तेमाल हम सब अपने उपयोग के लिए करते है।

आज से कुछ साल पहले हमारे देश के गाँव में LPG का इस्तेमाल घरेलू गैस के रूप में बहुत कम किया जाता था परन्तु प्रधानमंत्री UJJWALA योजना के तहत यह सुविधा 3 करोड़ गरीब परिवारों तक पहुँचाया गया जिसके बाद से इसका उपयोग और भी ज्यादा बढ़ गया है। तो चलिए विस्तार से जानते है इसके बारे में और कहा कहा इसका इस्तेमाल किया जाता है

एलपीजी क्या है


LPG क्या है.

LPG को LIQUIFIED PETROLEUM GAS भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल गाड़ी के इंधन के रूप में, खाना पकाने के काम आदि के रूप में किया जाता है इसका इस्तेमाल घरेलू काम के लिए सबसे ज्यादा लिया जाता है इसके जलने पर वातावरण में कोई दुस्प्रभाव नही होता है इसके चलते इसे घरेलू गैस भी कहा जाता है

आज के समय में बहुत से रेफ्रीजिरेटर कम्पनीज रेफ्रीजिरेटर के लिए क्लोरोफ्लोरो कार्बन के ALTERNATE के रूप में एलपीजी का इस्तेमाल कर रही है इसके पीछे का मुख्य वजह ओजोन लेयर को बचाना है।

एलपीजी में प्रोपेन और BUTANE जैसे गैस को मिक्स करके लिक्विड फॉर्म में सिलिंडर में स्टोर किया जाता है। अगर देखा जाये तो ये सभी गैसे गैस के फॉर्म में पाया जाता है परन्तु इसे लिक्विड फॉर्म में USE में लिया जाता है।

LPG का फुल फॉर्म.  

LPG का फुल फॉर्म ENGLISH में LIQUIFIED PETROLEUM GAS और हिंदी में द्रवित पेट्रोलियम गैस होता है। इसका इस्तेमाल आवश्यकता अनुसार अलग - अलग कार्यो के लिए किया जाता है

Storage Area Network (SAN) क्या है.

विश्व के प्रमुख देशों के नाम-उनकी राजधानी और मुद्रा.


HYPERLOOP TECHNOLOGY क्या है.

सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) क्या है.

LPG का उपयोग कहाँ होता है. 

समय के साथ एलपीजी का उपयोग भी अब ज्यादा होने लगा है क्योकि एक समय ऐसा था जब इसका इस्तेमाल करीब खाना बनाने के लिए किया जाता था परन्तु आज के समय में बहुत से ऐसे जगह है, जहाँ इसका इस्तेमाल किया जा रहा है तो आइए  LPG के उपयोग के बारे में जानते है

  • सबसे पहले तो इस गैस का इस्तेमाल  घर में खाना पकाने के काम आता है
  • LPG का इस्तेमाल से बिजली भी बनाया जा सकता है
  • इसका इस्तेमाल गाड़ी के इंधन जैसे- पेट्रोल और डीजल के जगह किया जाता है
  • एलपीजी का इस्तेमाल ठण्ड के मौसम में रूम हीटर में घर को गर्म करने के लिए किया जाता है  
  • इसे INDURTRY USE के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है

एलपीजी CYLINDER प्रोवाइडर.

BHARAT GAS, INDANE GAS और HP GAS मुख्य रूप से पुरे भारत में CYLINDER प्रोवाइड करवाती है। बात अगर इन तीनो का किया जाये तो इनमे से कोई दो हर क्षेत्र में उपलब्द है और लोगो तक सेवा पहुंचाती है। 

BHARAT गैस को BHARAT PETROLEUM कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा चलाया जाता है और यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसके कनेक्शन प्रायः सभी जगह उपलब्ध होते है। इसका रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से किया जाता है। BHARAT गैस CYLINDER का बुकिंग आप अपने फ़ोन से कर सकते है साथ ही आप ऑनलाइन पेमेंट कर अपने समय का बचत भी कर सकते है

HP गैस को HINDUSTAN PETROLEUM कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा चलाया जाता है और यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसके कनेक्शन प्रायः सभी जगह उपलब्ध होते है। इसका रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से किया जाता है। हिंदुस्तान गैस  CYLINDER का बुकिंग आप अपने फ़ोन से कर सकते है साथ ही आप ऑनलाइन पेमेंट कर अपने समय का बचत भी कर सकते है

INDANE गैस को इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा चलाया जाता है और यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसके कनेक्शन प्रायः सभी जगह उपलब्ध होते है। इसका रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से किया जाता है। INDANE गैस  CYLINDER का बुकिंग आप अपने फ़ोन से कर सकते है साथ ही आप ऑनलाइन पेमेंट कर अपने समय का बचत भी कर सकते है

एलपीजी गैस कनेक्शन कैसे करवाए.

गैस का कनेक्शन करवाना कोई कठिन कार्य नही है आप अपना कनेक्शन ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अपने नजदीकी गैस एजेंसी से करवा सकते है। गैस कनेक्शन करवाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी आपका एड्रेस प्रूफ और कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होता है जिसके मदद से आप अपना गैस कनेक्शन करवा सकते है वही यदि आपका गैस कनेक्शन कही दुसरे जगह का है और आप उसे CHNGE करवाना चाहते है तो वह भी संभव है  

गैस कनेक्शन के लिए सबसे पहले आपको गैस एजेंसी में जाकर एक फॉर्म भरना होता है जिसमे आपको सभी डिटेल्स सही से भर कर उसके साथ जरुरी डॉक्यूमेंट जमा कर दे साथ में सिक्यूरिटी मनी के तौर पे आपको 2000-3000 तक देना होता है। इस प्रोसेस के बाद यदि आपका डॉक्यूमेंट सही है तो आपको गैस और उसके साथ जरुरी चीजे आपको प्रदान किये जाते है 

आइए जानते है गैस कनेक्शन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट कौन कौन से है-

IDENTITY प्रूफ डॉक्यूमेंट.

निचे दिए गए किसी भी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल गैस कनेक्शन के लिए IDENTITY प्रूफ के तौर पे कर सकते है- 

  • AADHAR CARD 
  • DRIVING LICENCE 
  • PASSPORT 
  • PAN CARD 
  • VOTER ID 

ADDRESS प्रूफ डॉक्यूमेंट.

निचे दिए गए किसी भी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल गैस कनेक्शन के लिए IDENTITY प्रूफ के तौर पे कर सकते है-

  • AADHAR CARD 
  • RATION CARD 
  • DRIVING LICENCE 
  • PASSPORT 
  • CREDIT CARD STATEMENT 
  • DEBIT CARD STATEMENT
  • BANK PASSBOOK 
  • UTILITY BILL 
  • HOUSE REGISTRATION DOCUMENT 

गैस सब्सिडी कैसे ले.

गैस सब्सिडी लेने के लिए सबसे पहले आपको आपको अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ना होता है उसके बाद आप अपने आधार कार्ड को गैस कनेक्शन के साथ लिंक कर आसानी से सब्सिडी अमाउंट ले सकते है जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है

LPG GAS CYLINDER कैसे BOOK करे.

गैस CYLINDER पहले की तुलना में BOOK करना उतना कठिन नही रह गया है पहले इसके लिए लोगो को घंटो लम्बी लाइन का सामना करना पड़ता था जिससे लोगो के समय का काफी नुकसान होता था परन्तु अब आपके फ़ोन कॉल से ही गैस बुक हो जाता है तो आइये जानते है इसके बुकिंग प्रोसेस के बारे में 

  • यदि आपका कनेक्शन INDANE गैस का तो सबसे पहले आपको अपने REGISTERD मोबाइल नंबर से  7718955555 पे कॉल करना होगा इसके बाद आपने सुविधा अनुसार भाषा का चयन कर आगे बढे
  • इसके बाद आपसे गैस बुकिंग के लिए 1 प्रेस करने को बोला जायेगा इसके बाद आप 1 प्रेस कर देते है
  • आपके 1 प्रेस करने के बाद आपसे आपका गैस एजेंसी और डिस्ट्रीब्यूटर कन्फर्म करने को बोला जायेगा आपके कन्फर्म करते ही आपका बुकिंग कन्फर्म कर दिया जायेगा
  • इसके बाद में आपके मोबाइल पर बुकिंग का एक MESSAGE प्राप्त होगा जिसके सहायता से आप अपना गैस CYLINDER प्राप्त कर सकते है  

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को एलपीजी के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने एलपीजी क्या है, एलपीजी का फुल फॉर्म क्या है और गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करे आदि के बारे में भी  विस्तार से जाना साथ में हम सब ने भारत में LPG के प्रोवाइडर और इसके बुकिंग प्रोसेस के बारे में भी जाना है 

मुझे उम्मीद है की आपको एलपीजी से जुड़ा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको एलपीजी कनेक्शन और जुड़ी समस्या का हल आप जरुर कर पाएंगे। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post