हार्ड डिस्क क्या है ? Full Form of HDD.

हार्ड डिस्क क्या है ? Full Form of HDD.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब हार्ड डिस्क के बारे में बात करेंगे और जानेंगे हार्ड डिस्क क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है। हार्ड डिस्क को HDD और डिस्क ड्राइव भी कहा जाता है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर के डाटा को स्टोर करने का काम के लिए लिया जाता है।

डाटा में मुख्य रूप से इमेज, विडियो, डॉक्यूमेंट, फाइल आदि चीजे शामिल होता है हार्ड डिस्क एक तरह से सेकेंडरी मेमोरी का कार्य करता है। यह कंप्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है क्योकि इसके बिना हम अपने डाटा को स्टोर करने की कल्पना भी नही कर सकते है। हार्ड डिस्क से जुड़े अन्य जानकारी जैसे- HARD DISK क्या होता है यह कैसे कार्य करता है तथा हार्ड डिस्क के लाभ और हानि के बारे में विस्तार से जानेगे। 

हार्ड डिस्क क्या है.



हार्ड डिस्क एक नॉन-वोलेटाइल हार्डवेयर मेमोरी होता है जो कंप्यूटर के डाटा को स्टोर करने का कार्य करता है जिसमें डाटा स्थाई (PERMANENTLY) तौर पर स्टोर रहता  है। हार्ड डिस्क को हार्ड ड्राइव या फिर HDD भी कहा जाता है

HARD DISK का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें हमारा डाटा किसी भी हालात में सुरक्षित रहता है जब तक हम उसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से नही हटाते है हार्ड डिस्क के इसी गुण के कारण इसे नॉन-वोलेटाइल मेमोरी कहा जाता है और यह एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसके चलते इसे नॉन-वोलेटाइल हार्डवेयर मेमोरी डिवाइस कहा जाता है 

अगर इसके अविष्कार की बात करे तो इस टाइप के मेमोरी को सबसे पहले सन 1956 में IBM के द्वारा INTRODUCED किया गया था। हार्ड डिस्क MAGNETISM  टेक्नोलॉजी पर काम करता है। आपको जानकर यह आश्चर्य होगा की पहली बार जब इसे INTRODUCE कराया गया था, उस समय इसकी स्टोरिंग कैपेसिटी केवल 5 MB और वजन करीब 250Kg था। समय के साथ इसमें काफी बदलाव आये और ये आज के समय में काफी छोटा और कॉम्पैक्ट हो गया है

अगर देखा जाये तो कंप्यूटर में दो तरह के मेमोरी होता है एक प्राइमरी मेमोरी और दूसरा सेकेंडरी मेमोरी ये दोनों मिलकर ही कंप्यूटर के कार्य को आसान बनाते है। RAM प्राइमरी मेमोरी होता है परन्तु वह वोलेटाइल होता है क्योकि वह डाटा को उसी समय तक रखता है जब तक हमारा कंप्यूटर रनिंग स्टेट में है कंप्यूटर के ऑफ होते ही बैकग्राउंड में यूज़ हो रहे सारा डाटा डिलीट हो जाता है 

वही अगर हार्ड डिस्क का बात करे तो यह सेकेंडरी मेमोरी होता है जो नॉन-वोलेटाइल होता है और यह डाटा को कंप्यूटर के ऑफ हो जाने के बाद भी SAVE करके रखता है जिससे हमें चीजो के करने में सहूलियत मिलता है    

HDD का फुल फॉर्म क्या होता है.

HDD का पूरा नाम या फुल फॉर्म HARD DISK DRIVE (हार्ड डिस्क ड्राइव) होता है HDD को ही HARD DISK कहा जाता है। HARD DISK एक कठोर एल्युमीनियम से बना होता है जिस पर कोबाल्ट और प्लैटिनम का कोटिंग करके इसे मैग्नेटिक बना दिया जाता है

इसके परफॉरमेंस को जानने के लिए RPM यानि की REVOLUTION PER MINUTES का सहारा लिया जाता है जिस हार्ड डिस्क का आरपीएम जितना अधिक होता है वह उतना ही अच्छा माना जाता है HARD DISK का एवरेज आरपीएम 3600 से 7200 के बिच में होता है 

हार्ड डिस्क के प्रकार. 

हार्ड डिस्क को मुख्यतः चार भाग में बांटा गया है जिसके बारे में आपको विस्तार से बताया गया है

  • PATA (Parallel Advanced Technology Attachment)
  • SATA (Serial Advanced Technology Attachment)
  • SCSI (Small Computer System Interface)
  • SSD (Solid State Drives)

Parallel Advanced Technology Attachment:-

PATA का उपयोग सबसे पहले 1986 के दौरान किया गया था यह हार्ड डिस्क का काफी पुराना प्रकार है। यह डाटा को स्टोर करने के लिए MAGNETISM तकनीक का इस्तेमाल करता है, इसमें डाटा का ट्रान्सफर रेट 133MB/S होता है।  

यह पैरेलल बस से जुड़ा होता है वही इसे जोड़ने के लिए 40 पिन रिबन केबल का इस्तेमाल किया जाता है PATA को IDE (इंटीग्रेटेड ड्राइव इलेक्ट्रॉनिक्स) भी कहा जाता है 

Serial Advanced Technology Attachment:-

बात अगर SATA टाइप HARD DISK का करे तो आधुनिक कंप्यूटर में इसी का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है PATA (Parallel Advanced Technology Attachment) की तुलना में यह बेहतर ढंग से कार्य करता है और इसमें डाटा का ट्रान्सफर रेट 150MB/S से लेकर 600MB/S तक होता है।  

SATA को PATA के रिप्लेसमेंट के तौर पर 2001 में लांच किया गया था इसमें मात्र 7 पिन कनेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है जो PATA की तुलना में बहुत ही कम है। 

Small Computer System Interface:-

SCSI एक बहुत ही पुरानी इंटरफ़ेस है जिसे सबसे पहले 1979 में INTRODUCED किया गया था इसके नए हार्ड डिस्क जो की 16-BIT अल्ट्रा है जिसका डाटा ट्रान्सफर रेट 650MB/S तक का है  

Solid State Drives:-

SSD मॉडर्न समय का सबसे तेज़ और अधिक बेहतर ड्राइव है परन्तु यह अन्य ड्राइव की तुलना में काफी अधिक महंगा है। SSD को फास्टर input आउटपुट के लिए डिजाईन किया गया है। SSD में कोई मूविंग डिस्क नहीं होने के कारण कम बैटरी भी Consume करती है और इसमें Device Heating की भी परेशानी नही आती है।  

हार्ड डिस्क के क्या फायदे है.

हार्ड डिस्क के कुछ महत्वपूर्ण फायदे निम्नलिखित है-

Cost:- 

HARD DISK का कीमत बहुत ही कम होता है जिससे डिस्क के ख़राब होने पर कोई भी EASILY खरीद सकता है

Space:- 

इसमें स्पेस का भी कोई प्रॉब्लम नही होता है हमें SSD की तुलना में बहुत ही कम प्राइस में अधिक स्पेस का HDD मिल जाता है

Weight:- 

इसका वजन भी कम होता है जिससे हम इसे कही भी लेकर जा सकते है इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ता है

Data Storage:-

यह किसी भी प्रकार के डाटा को स्टोर करता है चाहे वह डाटा डॉक्यूमेंट के फॉर्म में हो या ज़िप फाइल के रूप में या फिर कोई इमेज सभी डाटा को सुरक्षित रखता है इसमें कंप्यूटर ऑफ हो जाने के बाद भी डाटा SAVE रहता है

Secure:- 

इसमें हमारे द्वारा SAVE किया गया डाटा काफी सुरक्षित होता है डाटा अपने आप हार्ड डिस्क से डिलीट नही होता है 

हार्ड डिस्क के क्या नुकसान है.

हार्ड डिस्क के फायदे के साथ साथ कुछ नुकसान भी है जिसके बारे में आप सभी को निचे में बताया गया है-

Power:- 

हार्ड डिस्क बहुत ज्यादा पॉवर लेता है क्योकि इसमें मूविंग पार्ट होता है जिसके चलते यह ज्यादा पॉवर की खपत करता है

Speed:- 

HARD DISK की स्पीड सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) की तुलना में काफी कम होता है अब के समय में आ रहे हार्ड डिस्क में इसके स्पीड को लेकर बहुत से बदलाव किए गए है परन्तु SSD की तुलना में अब भी बहुत कम है 

Structure:- 

यह एक MACHENICAL डिवाइस होता है और इसका डिस्क मूव करता है जिसके चलते इसमें HEAT की समस्या भी उत्पन होता है   

हार्ड डिस्क के कंपोनेंट्स.

HARD डिस्क में निम्नलिखित कंपोनेंट्स यूज़ होते है-

  • MAGNETIC PLATTERS
  • ACTUATOR
  • SPINDLE
  • CONNECTOR
  • CIRCUIT BOARD
  • LOGIC BOARD
  • READ-WRITE HEAD
  • READ-WRITE ARM

सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) क्या है.

HDD और SSD में क्या अंतर है.

स्टोरेज डिवाइस क्या है और इसके कितने प्रकार है.


निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को हार्ड डिस्क के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने HDD क्या है, HDD का फुल फॉर्म क्या होता है तथा इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की आपको HDD से जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post