जीआईएफ का फुल फॉर्म क्या है - GIF Full Form in Hindi.

जीआईएफ का फुल फॉर्म क्या है - GIF Full Form in Hindi.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब GIF के बारे में जानेंगे जिसमे इसके फुल फॉर्म, GIF क्या होता है और जीआईएफ मेकर टूल के बारे में भी बात करेंगे। जीआईएफ एक IMAGE फॉर्मेट होता है जैसा की JPEG, PNG, BMP आदि उसी प्रकार का यह भी होता है

कई बार जो बात हम पढ़ और सुन कर नही समझ पाते है उस चीज को हम इमेज के द्वारा बहुत ही आसानी से समझ लेते है यही कारण है की बच्चो के कार्टून बुक में ज्यादा इमेज का इस्तेमाल किया जाता है

आज के समय में इन्टरनेट का यूज़ इस कदर बढ़ा है की हर कोई अपने उपयोग के अनुसार इसे  यूज़ कर रहा है परन्तु जब भी हम किसी चीज को इन्टरनेट पर सर्च करते है तो हमें वहा पर इमेज और GIF तो जरुर ही देखने को मिल जाता है तो चलिए विस्तार से जानते है इस जीआईएफ के बारे में और इसका फुल फॉर्म क्या होता है  



GIF का फुल फॉर्म क्या होता है.  

GIF का पूरा नाम या उसका फुल फॉर्म GRAPHICS INTERCHANGE FORMAT (ग्राफ़िक्स इंटरचेंज फॉर्मेट) होता है यह इमेज फॉर्मेट अन्य इमेज फॉर्मेट जैसे- JPEG, PNG के विपरीत होता है क्योकि यह इमेज की क्वालिटी को कम नही करता है 

आज के समय में GIF का इस्तेमाल बहुत ही किया जा रहा है खास कर जीआईएफ फॉर्मेट का इस्तेमाल ज्यादातर MEMES के लिए किया जाता है। इस तरह के इमेज फॉर्मेट को बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन के द्वारा बनाया जा सकता है जिसके बारे में हमसब इस पोस्ट में आगे बात करेंगे  

GIF क्या होता है.

GIF एक इमेज का फॉर्मेट है और इसमें एनिमेटेड इमेज शामिल होता है। GIF को सबसे पहले 1987 में प्रेजेंट किया गया था इसके बाद इसे COMPUSERVE ने एक अपडेटेड वर्शन के साथ 1989 में लोगो के सामने प्रस्तुत किया था।   

वही बात अगर GIF से पहले का करे तो प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल वाली एनीमेशन के लिए वहां पर फ़्लैश फाइल का इस्तेमाल किया जाता था। परन्तु फ़्लैश फाइल की सबसे बड़ी समस्या यह थी की सभी ब्राउज़र इस तरह के फाइल को सपोर्ट नही करते थे जिसके कारण लिमिटेड ब्राउज़र यूज़ में लेना पड़ता था।   

इसी समस्या से निजाद पाने के लिए जीआईएफ का इस्तेमाल किया गया था क्योकि इसके ऐसे किसी भी प्रकार के कोई समस्या नही था। आज के समय में तो आप देख ही रहे है इसका इस्तेमाल कितने व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। WHATSAPP, INSTAGRAM जैसे सोशल प्लेटफार्म पर इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।

GIF कैसे बनाएं.

आपने देखा होगा की आपके WHATSAPP या INSTAGRAM पर हर किसी फेस्टिवल या फिर 15 अगस्त, 26 जनवरी के मौके पर किसी QUOTES, देशभक्त या तिरंगे झंडे का GIF आता होगा इतना ही नहीं आपके BIRTHDAY के शुभ अवसर पर आपको GIF के फॉर्म में किसी के द्वारा WISHES मिलता होगा

आपने भी इसके बारे में एक बार तो जरुर सोचा होगा की यह कैसे बनता और इसे बनाने का कोशिश भी जरुर किया होगा यदि आपको बनाने आता है तो यह बहुत अच्छी बात है और नही आता है तो इस पोस्ट को आगे तक पढ़े इसमें आपको जीआईएफ बनाने के बारे में  बताया गया है।

दरअसल GIF बनाने के बहुत से PAID और फ्री एप्लीकेशन उपलब्ध है परन्तु मै आपको फ्री एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसके सहायता से आप जीआईएफ बना सकते है। 

इतना ही नही आप अपने मोबाइल की मदद से भी इसका निर्माण कर सकते है इसके लिए आपको प्ले स्टोर से इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप 4,5 फोटो को मिलाकर बहुत ही आसानी से इसे बना सकते है।

Free Online GIF Maker. 

यहाँ मै आपको ऑनलाइन जीआईएफ बनाने के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप बहुत ही आसानी से फ्री में बहुत ही आकर्षित और बढ़िया GIF बना सकते है। आपने ने कई बार विडियो और कई फोटो पर वॉटरमार्क देखा होगा जिससे विडियो अच्छा नही लगता है

इससे यह भी पता चलता है की यह फोटो और विडियो किसी और एप्लीकेशन से बना है या फिर किसी का कॉपी किया हुआ है। परन्तु इस एप्लीकेशन में आपको किसी भी प्रकार का कोई वॉटरमार्क नही देखने को मिलेगा।

निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से जीआईएफ को बना सकते है

  • STEP-1 सबसे पहले आप CHROME ब्राउज़र में जाकर इस LINK पर क्लिक करे या फिर इसे लिंक को COPY क़र https://ezgif.com/maker क्रोम ब्राउज़र में ओपन कर ले
  • STEP-2 वहा पर आपको अपलोड इमेज का आप्शन दिखेगा उसमे CHOOSE फाइल पर जाकर जितने इमेज को GIF बनाना है उस पर क्लिक कर ले
  • STEP-3 इमेज को CHOOSE करने के बाद अब आप निचे में दिए गए UPLOAD & MAKE GIF पर क्लिक कर दे
  • STEP-4 इसके बाद आपको TOGGLE RANGE, DELAY टाइम दिखेगा यदि आप CHANGE करना चाहते है तो अपने अनुसार उसे सेट कर ले या फिर उसे वैसे ही छोड़ दे क्योकि वह डिफ़ॉल्ट सेटिंग होता है
  • STEP-5 इतना सब करने के बाद MAKE A GIF पर क्लिक कर दे
  • STEP-6 अब आपका सेलेक्ट किया हुआ इमेज GIF में कन्वर्ट हो चूका है जिसे आप RIGHT SIDE में दिख रहा SAVE वाले आप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है

पीएनजी का फुल फॉर्म क्या होता है.

जेपीईजी क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है.

फ़ायरवॉल क्या है ? और इसके कितने प्रकार होते है.


Video को GIF में कैसे बदले. 

यदि आप किसी विडियो को GIF में कन्वर्ट करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • STEP-1 सबसे पहले आप CHROME ब्राउज़र में जाकर इस LINK पर क्लिक करे या फिर इसे लिंक को COPY क़र https://ezgif.com/maker क्रोम ब्राउज़र में ओपन कर ले
  • STEP-2 इसे ओपन करने के बाद सबसे ऊपर में GIF मेकर के राईट साइड में आपको VIDEO TO GIF आप्शन दिखेगा जिसपे आपको क्लिक कर देना है
  • STEP-3 वहा पर आपको अपलोड विडियो का आप्शन दिखेगा उसमे CHOOSE फाइल पर जाकर VIDEO को सेलेक्ट कर ले जिसे आप GIF बनाना है। परन्तु उस VIDEO का साइज़ 100 MB से ज्यादा नही होना चाहिये
  • STEP-4 VIDEO को CHOOSE करने के बाद अब आप निचे में दिए गए UPLOAD VIDEO पर क्लिक कर दे
  • STEP-5 इसके बाद आपको वहां START टाइम और एंड टाइम दिखेगा जिसे आप अपने विडियो के अनुसार सेलेक्ट कर ले और नही तो वैसे ही छोड़ दे
  • STEP-6 इसके बाद निचे में CONVERT TO GIF के आप्शन पे क्लिक कर दे
  • STEP-7 अब आपका विडियो GIF के फॉर्मेट में READY है जिसे आप निचे में RIGHT साइड में दिख रहे SAVE के आप्शन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है 

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को जीआईएफ के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने GIF क्या हैGIF का फुल फॉर्म क्या होता है और जीआईएफ कैसे बनाते है तथा विडियो को GIF में बदलने के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा।

आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post