पीएनजी का फुल फॉर्म क्या होता है - PNG Full Form in Hindi.

पीएनजी का फुल फॉर्म क्या होता है - PNG Full Form in Hindi.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब PNG के बारे में जानेंगे जिसमे इसके फुल फॉर्म, PNG क्या होता है और पीएनजी फाइल को अन्य इमेज फॉर्मेट में कैसे बदला जाता है इसके बारे में भी बात करेंगे। अगर देखा जाए तो पीएनजी एक IMAGE फॉर्मेट होता है जैसा की JPEG, GIF, BMP आदि उसी प्रकार का यह भी होता है

आज के समय में इन्टरनेट का यूज़ इस कदर बढ़ा है की हर कोई अपने उपयोग के अनुसार इसे  यूज़ कर रहा है परन्तु जब भी हम किसी चीज को इन्टरनेट पर सर्च करते है तो हमें वहां पर इमेज  जरुर ही देखने को मिल जाता है। उसमे कई इमेज JPEG, GIF, BMP तो कई पीएनजी फॉर्मेट में होते है तो चलिए विस्तार से जानते है इस पीएनजी के बारे में और इसका फुल फॉर्म क्या होता है

PNG का फुल फॉर्म क्या होता है. 

PNG का पूरा नाम या फुल फॉर्म PORTABLE GRAPHICS FORMAT (पोर्टेबल ग्राफिक्स फॉर्मेट) होता है जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा किया जाता है क्योकि इसमें कॉपीराइट की कोई सीमा निर्धारित नही है

पीएनजी भी JPEG की तरह ही GIF जैसा एनिमेटेड नही किया जा सकता है परन्तु इसका साइज़ अन्य इमेज फॉर्मेट जैसे- GIF, JPG और JPEG से काफी बड़ा होता है इसका इमेज क्वालिटी भी इनके तुलना में अच्छा होता है

PNG क्या है.



PNG एक इमेज फॉर्मेट है जो की एक LOSSLESS COMPRESSION होता है जिसका इस्तेमाल WEB IMAGE में किया जाता है। पीएनजी एक तरह से देखा जाये तो ट्रांसपेरेंट यानि की पारदर्शी होता है। PNG फॉर्मेट इमेज उपयोग में लाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके इस्तेमाल से बैकग्राउंड हाईड नही होता है।

PNG का इस्तेमाल सबसे पहले सन 1995 में किया गया था इसका आविष्कार JPEG और GIF फॉर्मेट के बाद हुआ था जिसके चलते इसमें दोनों इमेज फॉर्मेट की खूबियाँ मौजूद है। जैसे की इसमें भी GIF की तरह LOSSLESS COMPRESSION तकनीक मौजूद है तो JPEG की तरह 24-BIT कलर को सपोर्ट करता है।

PNG फॉर्मेट को बनाने का मुख्य कारण यह था की GIF बहुत ही कम BIT कलर को सपोर्ट करता था साथ में साथ में वह अपारदर्शी भी थी तब पीएनजी को बनाया गया जो ट्रांसपेरेंट भी था और साथ में 24-BIT कलर को भी सपोर्ट करता था। 

पीएनजी एक ओपन फॉर्मेट होता है जिससे कॉपीराइट की संभावना काफी हद तक कम हो जाता है जिसके कारण इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है साथ में यह 24-BIT RGB और 32-BIT RGB COLOUR SPACE को भी SUPPORT करता है  

PNG की विशेषताएं. 

PNG की कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित है-

  • PNG का फॉर्मेट ट्रांसपेरेंट यानि की पारदर्शी होता है।
  • PNG फॉर्मेट में ट्रांसपेरेंसी को भी सुनिश्चित किया जा सकता है
  • इसमें इमेज की ब्राइटनेस को ज्यादा और कम किया जा सकता है
  • इसमें इमेज अपने वास्तविक कलर में ही सेव होता है जिससे उसके क्वालिटी पर ज्यादा इफ़ेक्ट नही पड़ता है

PNG के ADVANTAGES.

PNG के बहुत से फायदे है जिसके बारे में आप सभी को निचे में बताया गया है-

  • यह इमेज की क्वालिटी को उसके वास्तविक रूप में बनाए रखने की कोशिश करता है 
  • LOSSLESS COMPRESSION के कारण इमेज गुणवता को गिरने नही देता है 
  • इसमें बड़ी संख्या में COLOUR को सपोर्ट करता है जिससे इसका इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है 
  • यह टेक्स्ट और अन्य एडिटिंग के लिए उपयुक्त होता है 
  • PNG फाइल देखने में बड़ा होता है परन्तु इसका साइज़ कम होता है 
  • यह फॉर्मेट ट्रांसपेरेंसी को सपोर्ट करता है इसमें OPACITY के 256 आप्शन मौजूद होता है 

PNG के DIS-ADVANTAGES.

पीएनजी के जिस तरह से कुछ Advantages है तो दूसरी तरफ इसके कुछ Disadvantages है भी जिसके बारे में आज आप सभी जानेंगे

  • यह फॉर्मेट केवल RGB के लिए ही ज्यादा उपयुक्त है क्योकि यह CMYK(CYAN, MAGENTA YELLOW, BLACK) को सपोर्ट नही करता है
  • यह एनीमेशन को सपोर्ट नही करता है इसके लिए इसके एक्सटेंशन का सहारा लेना पड़ता है
  • इसका फाइल फॉर्मेट काफी बड़ा होता है जिससे यह डिजिटल इमेज के लिए उपयुक्त नही होता है

PNG और GIF में अंतर.

  • PNG- PORTABLE GRAPHICS FORMAT होता है, वही GIF- GRAPHIC INTERCHANGE FORMAT होता है 
  • पीएनजी फॉर्मेट पारदर्शिता को सपोर्ट करता है जबकि GIF फॉर्मेट पारदर्शिता को सपोर्ट नही करता है
  • पीएनजी में एनीमेशन नही किया जा सकता है जबकि GIF में एनीमेशन किया जा सकता है
  • पीएनजी फॉर्मेट में इमेज और COLOUR को कण्ट्रोल किया जा सकता है परन्तु GIF में ऐसा नही होता है

PNG को अन्य फॉर्मेट में कैसे कन्वर्ट करे.

PNG फॉर्मेट को आप किसी भी अन्य फॉर्मेट जैसे की JPG, JPEG, GIF, TIF और BMP आदि में आसानी से कन्वर्ट कर सकते है इसके लिए ज्यादा दिमाग लगाने और पैसा खर्च करने की आवश्यकता भी नही होता है

पीएनजी को कन्वर्ट करने के लिए आपको PLAY STORE से ZAMZAR, FILE ZIGZAG या फिर XNCONVERT डाउनलोड करना होगा जिसके सहायता से आप इस फाइल फॉर्मेट को अन्य फाइल फॉर्मेट में बदल सकते है 

PNG फाइल को कंप्यूटर में कैसे ओपन करे.

आप अपने कंप्यूटर में मौजूद PNG फाइल को "विंडोज फोटो व्यूअर" की मदद से आसानी से देख सकते है इतना ही नही आप अपने कंप्यूटर में मौजूद PNG फाइल को क्रोम, इंटरनेट एक्स्प्लोरर आदि की मदद से भी देख सकते है

आप अपने फाइल को किसी भी ब्राउज़र में डायरेक्ट ओपन करके देख सकते है इसके लिए आपको ब्राउज़र को ओपन करने के बाद वहां सर्च बॉक्स में "CONTROL + O" प्रेस करना होगा इसके बाद आपको वहां सभी फाइल दिख जायेगा जिसके बाद आप जिसे ओपन करना चाहते है कर सकते है

इसके अलावा आप इसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में PAINT एप्लीकेशन की मदद से भी ओपन कर सकते है साथ में यह यहाँ पर आसानी से एडिट भी हो जाता है

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को पीएनजी के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने PNG क्या है, PNG का फुल फॉर्म क्या होता है तथा पीएनजी और जीआईएफ में क्या अंतर है इसके अलावा हम सभी ने इसे कैसे ओपन किया जाता है तथा इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा।

आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post