एस.एम.एस का फुल फॉर्म क्या है - SMS Full Form in Hindi.

एस.एम.एस का फुल फॉर्म क्या है - SMS Full Form in Hindi.

आज के इस पोस्ट में हम सब एस.एम.एस से जुडी सभी चीजो के बारे में जानेंगे और बात करेंगे SMS क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या है। बात अगर SMS का करे तो यह आज से कुछ साल पहले तक कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बेहतर तरीका था इसके सहायता से लोग हर फंक्शन और कोई अच्छे मौके पर एक दुसरे को WISHES भेजा करते थे।

परन्तु परिवर्तन ही इस संसार का एक मूलभूत नियम है और ऐसा हुआ भी SMS के जगह कई अलग अलग APP जैसे- WHATSAPP, MESSANGER, HIKE आदि आ गये जो इससे भी ज्यादा अच्छे थे और उन्मे इससे ज्यादा फंक्शन भी था जिसका परिणाम यह हुआ की लोग SMS का इस्तेमाल नहीं के बराबर करने लगे  

SMS का फुल फॉर्म क्या होता है.

SMS का पूरा नाम या फुल फॉर्म संक्षिप्त संदेश सेवा होता है जिसे इंग्लिश में SHORT MESSAGING SERVICE कहा जाता है। एस.एम.एस की खोज या कहे तो इसका अविष्कार एक जर्मन इंजिनियर FRIEDHELM HILLEBRAND और फ्रेंच इंजिनियर BERNARD GHILLEBAERT ने सन 1984 में किया था।



SMS को जब डिजाईन किया गया था तो उस समय यह ONLY GSM को ही सपोर्ट करता था लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव किए गए जिसके बाद में यह CDMA फोन में भी सपोर्ट करने लगा था।  

SMS क्या होता है.

SMS एक शोर्ट MESSAGE सर्विस है जिसके सहायता से लोग एक दुसरे के पास मैसेज TEXT के फॉर्म में भेज और प्राप्त कर सकते है। SMS किसी TEXT मैसेज की तरह लम्बा नही होता है इसके कुछ अपने नियम है

WHATSAPP, HIKE और MESSANGER की तरह इसमें कोई लम्बा 500-600 करैक्टर की मैसेज नही भेजा जाता है इसमें एक मैसेज के लिए 160 CHARACTER निर्धारित है वही अगर इससे 1 करैक्टर भी ज्यादा लिखते है तो वह 2 मैसेज में काउंट होता है  

एस.एम.एस का मोबाइल के द्वारा भेजे जाने की शुरुआत सबसे पहले नोकिया फ़ोन के द्वारा किया था जब उसने सबसे पहले अपने कस्टमर के लिए इस फंक्शन को फ़ोन के अन्दर BUILD किया था जिससे बाद में काफी सराहना भी मिला था उसके बाद में इस फंक्शन को अन्य कंपनी जैसे सैमसंग, मोटोरोला, MICROMAX जैसी कंपनी ने भी अपनाया 

NO OF SMS COUNT.

NO OF CHARACTERS LINKED IN MESSAGE.  

       ONE

        160

       TWO

        306

      THREE  

        459

      FOUR

        612

       FIVE

        765

       SIX

        918

जैसा की आप ऊपर के टेबल में देख पा रहे है यदि आप एक बार में 160 करैक्टर से ज्यादा लिखना चाहते है तो वह ज्यादा से ज्यादा 918 करैक्टर तक जायेगा और वहा सिक्स मैसेज काउंट होगा 

SMS भेजने और प्राप्त करने के लिए किसी स्मार्टफोन का आवश्यकता नही पड़ता है इसे आप अपने सिंपल मोबाइल से भी भेज सकते है पहले लोग SMS के लिए अलग से इसका पैक भरवाते थे नही तो SMS भेजने पर बैलेंस MAIN बैलेंस से कटता था परन्तु आज के समय में जिओ एयरटेल, वोडाफोन जैसी टेलिकॉम नेटवर्क डेली का 100 फ्री SMS रिचार्ज के समय ही दे देती है

SMS कैसे भेजते है.

एस.एम.एस एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है और कभी कभी ऐसी सिचुएशन आ जाता है की उस समय इसे इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा जरुरी हो जाता है

जब आप कभी किसी से बात कर रहे होते है और उसे किसी के नंबर की जरुरत होता है तो वह आदमी आपको उसका नंबर मैसेज करने को बोलता है। ऐसा इसलिए होता है की हर समय कोई भी पेन और पेपर लेकर नही बैठा होता है और साथ में जिस नंबर से वह बात कर रहा है वह शायद WHATSAPP से LINKED नही हो

तो चलिए जानते है एस.एम.एस कैसे भेजा जाता है-

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के मैसेज एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है
  • उसके बाद में आपको वहां पर प्लस का SIGN दिखेगा जिसपे आपको क्लिक कर देना है 
  • प्लस SIGN पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में TO लिखा दिखेगा जहाँ आपको उस व्यक्ति का नंबर टाइप करना है जिसके पास आप मैसेज भेजना चाहते है 
  • निचे में आपको TEXT मैसेज लिखा लिखेगा जहाँ आपको जो मैसेज भेजना चाहते है उसे टाइप कर दे उसके बाद में आप जिस सिम से भेजना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले
  • इतना सब करने के बाद में आप एंटर पर क्लिक कर दे यह मैसेज रिसीवर तक पहुँच जायेगा

VPN क्या है ? यह कैसे काम करता है.

फ़ायरवॉल क्या है ? और इसके कितने प्रकार होते है.

एप्लीकेशन सॉफ़्टवेयर क्या है.

SMS के फायदे.

अगर देखा जाये तो WHATSAPP और MESSANGER जैसी इंस्टेंट मैसेज एप्लीकेशन के आ जाने से SMS का क्रेज काफी कम हुआ है और इसका उपयोग करने वाले लोगो का तादाद पहले की तुलना में काफी कम हो गया है। 

परन्तु कुछ लोग आज भी अपने जरुरत पड़ने पर इससे टेक्स्ट करते है तो चलिए जानते है एस.एम.एस क्या क्या फायदे है।

  • एस.एम.एस का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके लिए किसी इन्टरनेट की आवश्यकता नही होता है यह बिना इन्टरनेट के ही किसी के पास भी भेजा जा सकता है
  • यदि आप कही BUSY है और आपके पास कॉल आ रहा है तो उसके पास SHORT TEXT लिख कर उसे बता सकते है की आप कही और BUSY है
  • आज के समय में इसके लिए पैसे भी नही देना पड़ता है क्योकि टेलिकॉम कंपनी इसे रिचार्ज के समय फ्री में देती है
  • इसके लिए किसी स्मार्टफोन का आवश्यकता नही होता है यह किसी भी फ़ोन से भेजा जा सकता है
  • इसके प्रयोग के लिए किसी सॉफ्टवेर का आवश्यकता नही होता है जिसके कारण इसे यूज़ करना  काफी आसान हो जाता है   

SMS का उपयोग.

चलिए जानते है एस.एम.एस का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जाता है

  • बैंक बैलेंस SMS के जरिये भी चेक किया जा सकता है 
  • बैंक में हुए बैलेंस की भुगतान और कटौती की जानकारी हमें इसके जरिए तुरंत मिल जाता है
  • बच्चो के हॉलीडेज की मैसेज स्कूल और कॉलेज के द्वारा मैसेज कर के बता दिया जाता है 
  • हमसब किसी के पास कॉल करते है और उसका नंबर किसी कारण बस कनेक्ट नही हो पाता है, तो उस व्यक्ति के फ़ोन नेटवर्क में आते ही दोनों के पास मैसेज चला जाता है

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को एस.एम.एस के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने एस.एम.एस क्या हैएस.एम.एस का फुल फॉर्म क्या होता है और SMS के फायदे  के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा।

आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post