नेटवर्क हब क्या है - नेटवर्क हब कैसे काम करता है ? What is HUB in Hindi.

नेटवर्क हब क्या है - नेटवर्क हब कैसे काम करता है ? What is HUB in Hindi.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब नेटवर्क हब के बारे में जानेंगे और बात करेंगे नेटवर्क हब क्या है और यह कैसे काम करता है। दरअसल हब एक नेटवर्किंग डिवाइस है जिसका मुख्य काम नोड और अन्य डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करना होता है। हब को नेटवर्क हब के नाम से भी जाना जाता है यह लोकल एरिया कनेक्टिविटी में भी काम करता है

कभी कभी लोग स्विच को ही हब समझ लेते है इसे लेकर उनके मन में बहुत डाउट होते है परन्तु ऐसा नही है स्विच और हब दोनों अलग अलग होते है यदि आप स्विच के बारे में जानना चाहते है तो इस LINK पर क्लिक करे तथा नेटवर्क हब के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पड़े इसमें आपको नेटवर्क हब क्या है - नेटवर्क हब कैसे काम करता है और इसके फायदे और नुकसान क्या है

नेटवर्क हब क्या है.

नेटवर्क हब या रिपीटर हब एक इलेक्ट्रॉनिक्स नेटवर्किंग डिवाइस होता है जो ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन मॉडल यानि की OSI मॉडल के फिजिकल लेयर 1 में काम करता है। इसका कनेक्शन ज्यादातर ट्विस्टेड पेअर केबल से किया जाता है वही केबल के OTHER एंड को RJ45 कनेक्टर के माध्यम से हब के पोर्ट में कनेक्ट कर दिया जाता है

हब में 4 से लेकर 24 पोर्ट है और बड़ी नेटवर्क में 24 कंप्यूटर को कनेक्ट किया जाता है हब उसके पास आए इनफार्मेशन को एक एक करके कंप्यूटर के पास send नही करता न ही स्विच के तरह उसके खास डेस्टिनेशन तक पहुंचाता है यह किसी भी डाटा पैकेट को पुरे नेटवर्क में ब्रॉडकास्ट कर देता है

यदि कोई भी कंप्यूटर किसी इनफार्मेशन के लिए हब को रिक्वेस्ट भेजता है तो नेटवर्क हब उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर उस रिक्वेस्ट को पुरे नेटवर्क में ब्रोडकास्ट कर देता है जिससे सभी कंप्यूटर जो उस नेटवर्क हब से जुड़े है उस रिक्वेस्ट को फॉलो करते है और जिस भी कंप्यूटर का वह रिक्वेस्ट होता है उसे वह पता चल जाता है बाकि कंप्यूटर उसे नेगलेक्ट कर देते है

परन्तु आए दिन एक से बढकर एक टेक्नोलॉजी का आविष्कार हो रहा है जिसके परिणाम स्वरूप हब का प्रचलन अब धीरे धीरे गायब होता जा रहा है। इसका स्थान अब स्विच और राउटर लिए जा रहा है क्योकि स्विच में एक इंटेलीजेंट डिवाइस होता है और वह किसी भी डाटा इनफार्मेशन को पुरे नेटवर्क में ब्रॉडकास्ट नही करता है  

हब के कितने प्रकार होता है.

बात अगर हब के प्रकार का करे तो यह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होता है

  • PASSIVE HUB 
  • ACTIVE HUB 
  • INTELLIGENT HUB 

Passive Hub:- 

पैसिव हब एक हार्डवेयर डिवाइस है और इसका काम नेटवर्क में डाटा पैकेट को पहुँचाना होता है परन्तु यह डाटा पैकेट को नेटवर्क में बिना क्लीन किए है भेज देता है या कहे तो डाटा पैकेट जिस रूप में इसके पास पहुँचता है यह उसे ज्यो का त्यों आगे भेज देता है  

यह एक कनेक्टर के रूप में भी काम करता है नेटवर्क में जितने भी केबल लगे होते है सभी के सभी इसके साथ जुड़ा होता है यह सिग्नल को भी amplify या regenerate नही करता है

Active Hub:- 

एक्टिव हब, पैसिव हब से बेहतर होता है ACTIVE HUB को मल्टी पोर्ट रिपीटर भी कहते है इसका काम नोड्स के बिच के डिस्टेंस को एक्सटेंड करना होता है तथा यह चेक करता है की सिग्नल स्ट्रोंग है या नही है

Active Hub का खुद का पॉवर सप्लाई होता है तथा यह सिग्नल को regenerate भी करता है यह नेटवर्क में एक रिपीटर के तौर पर भी काम करता है यह डाटा पैकेट को नेटवर्क में फॉरवर्ड करने से पहले कई बार मॉनिटर करता है और सिग्नल weak रहने पर उसे इमप्रोव कर देता है 

Intelligent Hub:-

इंटेलीजेंट हब active और passive दोनों हब का कॉम्बिनेशन होता है इसलिए यह आसानी से एक्टिव हब और पैसिव हब दोनों का काम आसानी से करता है

इंटेलीजेंट हब अपने नाम के अनुसार ही बहुत इंटेलीजेंट होता है यह प्रॉब्लम को बहुत ही आसानी से identify कर लेता है और उसका solution खोज निकालता है intelligent hub एक ब्रिज के रूप में भी कार्य हरता है 

राउटर क्या है और कैसे काम करता है. 

नेटवर्क क्या है - What is Networking in Hindi.

स्विच क्या है और इसके कितने प्रकार है.

सर्वर क्या है यह कितने प्रकार का होता है.

हब कैसे काम करता है.



HUB एक रिपीटर के जैसा कार्य करता है जब कोई भी होस्ट कंप्यूटर डाटा पैकेट send करता है हब उस डाटा पैकेट को स्विच की तरह उसका इनफार्मेशन कलेक्ट कर रिसीवर नोड तक नही पहुंचाता है बल्कि यह उस डाटा पैकेट को पुरे नेटवर्क में ब्रॉडकास्ट कर देता है

डाटा पैकेट या फ्रेम का फॉर्म UNI-CAST हो या फिर MULTI-CAST HUB सभी को ब्रॉडकास्ट कर देता है डाटा पैकेट जब नेटवर्क के माध्यम से कंप्यूटर तक पहुँचता है तो उस पैकेट को केवल रिसीवर नोड ही एक्सेप्ट करता है बाकि नोड उसे जाने देता है 

हब नोड से स्टार टोपोलॉजी के फॉर्म में जुड़ा होता है जिसमे कई कंप्यूटर होता है जब भी एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर के पास को मैसेज भेजना होता है तो वह इसे डाटा पैकेट के रूप में हब को ट्रान्सफर करता है हब इस डाटा पैकेट को रिसीव कर नेटवर्क में भेज देता है जहाँ इसका IP एड्रेस दिया होता है वही जिस कंप्यूटर का यह IP एड्रेस होता है वह उसे एक्सेप्ट कर लेता है बाकि उस डाटा को नेगलेक्ट कर देता है या फिर उस डाटा को रीड कर नस्ट कर देता है 

लेकिन वर्तमान समय में हब के इसी तकनीक के कारण इसका इस्तेमाल काफी कम होता जा रहा है क्योकि यह डाटा को बिना रीड किए पुरे नेटवर्क में डिस्ट्रीब्यूट कर देता है वही बात अगर स्विच का करे तो वह पहले डाटा को रीड करता उसके बाद उसे उसके डेस्टिनेशन नोड तक डायरेक्ट भेजता है बिना अन्य नोड को send किए हुए  

हब के क्या Advantages है.

हब के कई महत्वपूर्ण advantages है जिसके बारे में आप सभी को निचे में बताया गया है-

  • हब के कारण नेटवर्क के परफॉरमेंस पर कोई ज्यादा बुरा असर नही पड़ता है
  • यह नेटवर्क के डिस्टेंस को एक्सटेंड कर सकता है
  • इसका प्राइस ज्यादा नही होता है जिसके चलते यह आसानी से सभी जगह उपलब्ध होता है और हर कोई आसानी से यूज़ कर सकता है
  • नेटवर्क मीडियम को सपोर्ट करने में यह बहुत ही बेहतर होता है यह किसी भी तरह के मीडियम से easily कनेक्ट हो जाता है
  • हब के इस्तेमाल से LAN नेटवर्क बनाना सरल है  

हब के क्या Disadvantages है.

चलिए जानते है हब के disadvantages के बारे में जो निम्नलिखित में बताया गया है-

  • हब के द्वारा नेटवर्क ट्रैफिक को कम नही किया जा सकता है
  • यह फुल डुप्लेक्स mode में वर्क नही करता है
  • नेटवर्क ट्रैफिक कम नही होने के वजह से इसमें collision की संभावना बढ़ जाता है
  • इसमें collision डिटेक्ट करने की कोई एडवांस्ड तकनीक नही होता है
  • हब नेटवर्क में इनफार्मेशन को फ़िल्टर नही करता है
  • यह नेटवर्क के लिए बेस्ट पाथ का चुनाव नही कर पाता है

हब के क्या Features होते है.

एक नेटवर्क हब के कई बेहतरीन फीचर होते है जिसके चलते हब से जुड़े डिवाइस सही से काम कर पाते है-

  • हब में टोटल पोर्ट की संख्या 4 से लेकर 24 तक होता है
  • यह ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन मॉडल के फिजिकल लेयर 1 में काम करता है
  • यह हाफ डुप्लेक्स mode में कार्य करता है
  • यह एक साथ सभी नोड को डाटा पैकेट डेलिवर्ड कर देता है
  • एक्टिव हब, पैसिव हब और इंटेलीजेंट हब इसके तीन मुख्य प्रकार है
  • यह नेटवर्क में collision डिटेक्शन के लिए खुद जिम्मेवार होता है  

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को नेटवर्क हब के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने हब क्या है, यह कितने प्रकार होता है नेटवर्क हब के advantages और disadvantages तथा इसके फीचर के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की आपको आज का यह पोस्ट जरुर पसंद आया होगा।

आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post