नेटवर्क क्या है - What is Networking in Hindi.

नेटवर्क क्या है - What is Networking in Hindi.

जैसे हम सब आपस में बात-चित करने के लिए बहुत से माध्यम का सहारा लेते है। आज से कुछ साल पहले लोग दुसरो तक खबर पहुँचाने के लिए सन्देश का सहारा लेते थे पहले उनके द्वारा लिखा जाता था उसके बाद उसे डाकिया दुसरे जगह पहुँचाता था परन्तु इन सब कार्य में बहुत अधिक समय लग जाता था।

उसके बाद समय में थोडा बदलाव आया और यही इनफार्मेशन अब लोगो तक WHATSAPP, MESSANGER, फेसबुक आदि के जरिये पहुँचने लगा। जैसे हम सब आपस में एक दुसरे से बात-चित करने के लिए इस माध्यम का सहारा लेते है,लेकिन क्या आप जानते है कंप्यूटर आपस में कम्यूनिकेट कैसे करते है। दोस्तों कंप्यूटर आपस में कम्यूनिकेट करने के लिए नेटवर्क का सहारा लेते है तो चलिए विस्तार से जानते है नेटवर्क क्या है और यह कितने प्रकार का होता है 

नेटवर्क क्या है.



जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर आपस में वायर और वायरलेस माध्यम से एक दुसरो के साथ जुड़ते है उसे नेटवर्क कहा जाता है। इस नेटवर्क के माध्यम से कंप्यूटर एक दुसरे कंप्यूटर के साथ जुड़ कर डाटा, इनफार्मेशन शेयर करते है।

एक नेटवर्क के साथ कई कंप्यूटर, सर्वर और उसके साथ कई OTHER डिवाइस जुड़े होते है और सभी आपस में एक दुसरो से कम्यूनिकेट करते है। बहुत से जगहों पर आपने देखा होगा की एक साथ बहुत से कंप्यूटर होते है साथ में उसके साथ प्रिंटर, स्कैनर आदि डिवाइस भी कनेक्टेड होता है। 

नेटवर्किंग के लिए स्विच, हब और मॉडेम आदि का यूज़ किया जाता है। नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर को नोड जाता है और सभी नोड को नेटवर्क से जुड़ने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल, ट्विस्टेड पेअर, ब्लूटूथ, इन्फ्रारेड आदि माध्यम की आवश्यकता होता है। 

नेटवर्किंग के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल, ट्विस्टेड पेअर केबल आदि के इस्तेमाल वायर कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है वही ब्लूटूथ, इन्फ्रारेड, रेडियो वेव आदि का इस्तेमाल वायरलेस कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है।

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार.

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार उसके साइज़, कंप्यूटर की संख्या और भी कई चीजो पर निर्भर करता है और इन्ही चीजो को ध्यान में रखकर कंप्यूटर नेटवर्क को कई महत्वपूर्ण भाग में बांटा गया है

कंप्यूटर नेटवर्क के कुछ महत्वपूर्ण प्रकार निम्नलिखित है-

  • LAN
  • WAN 
  • MAN
  • PAN 
  • HAN

LAN (Local Area Network):-



LAN का पूरा नाम लोकल एरिया नेटवर्क होता है यह नेटवर्क बहुत ही कॉमन होता है और हर जगह यूज़ में लिया जाता है जैसे- स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, फैक्ट्री आदि जगहों पर इसका इस्तेमाल डाटा शेयर, प्रिंटिंग के लिए किया जाता है

LAN के लिए ज्यादातर वायर कम्युनिकेशन का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे एक साथ एक नेटवर्क में कई कंप्यूटर जोड़ा जाता है परन्तु सबसे छोटा LAN में महज दो कंप्यूटर को जोड़ा जाता है इसका इस्तेमाल ऑफिस में प्रिंटिंग, डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिए किया जाता है

इसमें एक कंप्यूटर को मेन सर्वर बना दिया जाता है और सारी डाटा को उसी सर्वर पर SAVE कर दिया जाता उसके बाद उससे अन्य नोड (कंप्यूटर) को जोड़ दिया है जब भी किसी को किसी प्रकार का जानकारी प्राप्त करना होता है तो वह अपने कंप्यूटर से उसे एक्सेस कर सकता है 

एक लोकल एरिया नेटवर्क का सबसे बड़ा खासियत यह होता है की उसका स्पीड बहुत ही फ़ास्ट होता है तथा इसमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है जिसके चलते यह सुरक्षित है और इसमें कम लागत भी लगता है  

Specialty:-

  • इसका इस्तेमाल छोटे जगहों जैसे ऑफिस, HOME, स्कूल, कॉलेज में आसानी से किया जा सकता है
  • यह एक प्राइवेट नेटवर्क होता है तथा आसानी से इसे बनाया भी जा सकता है
  • इसका ट्रांसमिशन स्पीड हाई होता है 

WAN (Wide Area Network):-

WAN का पूरा नाम वाइड एरिया नेटवर्क होता है इसका नेटवर्क जितने भी तरह के नेटवर्क है सब में सबसे बड़ा होता है इसका नेटवर्क पुरे ग्लोब पर होता है जिसके चलते इसे वाइड एरिया नेटवर्क कहते है

वाइड एरिया नेटवर्क से असंख्य कंप्यूटर को कनेक्ट किया जा सकता है और इसका बड़ा उदाहरण INTERNET है। मिलिट्री नेटवर्क, बैंकिंग नेटवर्क, रेलवे नेटवर्क और एयरलाइन  नेटवर्क आदि भी WAN का ही एक उदाहरण है

वाइड एरिया नेटवर्क में बहुत से प्रोटोकॉल जैसे-MPLS, TCP/IP का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण यह नेटवर्क अन्य के मुकाबले थोडा महंगा होता है। वही इस तरह की नेटवर्क सुविधा देने वाली कंपनी को नेटवर्क प्रोवाइडर कहा जाता है

Specialty:-

  • यह प्राइवेट और पब्लिक दोनों तरह का नेटवर्क होता है
  • इसका डाटा ट्रांसमिशन रेट लोकल एरिया नेटवर्क की तुलना में कम होता है
  • इसके नेटवर्क को इनस्टॉल और मेन्टेन करना आसान नही होता है

MAN (Metropolitan Area Network):-

MAN का पूरा नाम मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क कहा जाता है यह नेटवर्क वाइड एरिया नेटवर्क जितना बड़ा नही होता है परन्तु यह लोकल एरिया नेटवर्क से बड़ा होता है यह पुरे शहर के अन्दर आने वाले सभी कंप्यूटर, डिवाइस को जोड़ता है

मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क LAN और PAN को मिलाकर बनता है इसके नेटवर्क के अन्दर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि सभी एक दुसरे से जुड़े रहते है। MAN की कवरिंग एरिया बहुत बड़ा होता है और यह करीब 10 किमी से लेकर 100 किमी तक का होता है 

Specialty:-

  • यह एक प्राइवेट और पब्लिक दोनों तरह का नेटवर्क है
  • इसका डाटा ट्रांसमिशन रेट सामान्य होता है
  • इस नेटवर्क को बनाने में भी काफी खर्च आता है

PAN (Personal Area Network):-

PAN का पूरा नाम पर्सनल एरिया नेटवर्क होता है इस नेटवर्क के नाम से ही इसके बारे पता चल जाता है यह एक पर्सनल नेटवर्क होता है जिसका इस्तेमाल पर्सनल डिवाइस को कम्यूनिकेट करने के लिए बनाया जाता है

एक पर्सनल एरिया नेटवर्क के अंतर्गत एक मोबाइल कंप्यूटर सेWIFI के माध्यम से कनेक्ट करता है वही स्मार्टवाच ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट होता है। आपने अपने फ़ोन में TETHERING का एक आप्शन देखा होगा दरअसल में यह एक पर्सनल एरिया नेटवर्क का ही उदाहरण है

Specialty:-

  • यह एक प्राइवेट नेटवर्क होता है
  • यह एक सिंगल यूजर के लिए ही बना होता है
  • यह AUTHORIZED डिवाइस को ही कनेक्शन के लिए ALLOW करता है

HAN (HOME AREA NETWORK):-

HAN का पूरा नाम होम एरिया नेटवर्क होता है इस नेटवर्क के अंतर्गत एक घर के अन्दर मौजूद लैपटॉप, प्रिंटर, स्पीकर्स आदि कनेक्ट हो सकते है। होम एरिया नेटवर्क वायर और वायरलेस दोनों हो सकते है

इसके तहत एक घर के अन्दर में आप कही से भी प्रिंटर से प्रिंट आउट कर सकते है साथ में अपने स्पीकर में SONG सुन सकते है। अगर देखा जाये तो PAN और HAN में बहुत कम अंतर होता है करीब करीब दोनों एक ही तरह के नेटवर्क होता है

Specialty:-

  • यह एक प्राइवेट नेटवर्क होता है 
  • यह एक साथ कई डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है
  • इसके मदद से डाटा शेयरिंग, विडियो स्ट्रीमिंग भी किया जाता है 

नेटवर्क का इतिहास.

नेटवर्क का इस्तेमाल सबसे पहले सन 1960 से 1970 के बिच में हुआ था जब ARPANET ने इसकी शुरुआत किया था ARPANET यानि की (Advance Research Project Agency Network) ने 50kbit/s की सर्किट का उपयोग कर विश्वविद्यालय को जोड़ा था उसके बाद में ARPANET ने इन्टरनेट का इस्तेमाल किया जो आज के समय में सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है

इसके बाद करीब 1973 में ईथरनेट के बारे में शोध स्टार्ट हुआ और 1976 में  रोबोट मेटाकाफ तथा डेविड बोग्स ने इसे कर दिखाया और लोगो को इसके बारे में बताया। 

जब इसका आरम्भ हुआ उस समय ईथरनेट का ट्रांसमिशन रेट 10Mbit/s था जिसे बाद में के साल में इसके गति को 10Mbit/s से बढाकर 100Mbit/s कर दिया गया और आज के समय में इसका ट्रांसमिशन रेट कही और भी अधिक है       

नेटवर्क में उपयोग होने वाली डिवाइस.

किसी भी नेटवर्क में कई डिवाइस होता है जो मिलकर इसे और भी बेहतर बनाता है नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण डिवाइस का नाम निम्नलिखित है

  • मॉडेम - MODEM
  • हब - HUB 
  • स्विच - SWITCH 
  • राऊटर - ROUTER 
  • ब्रिज - BRIDGE 
  • रिपीटर - REPEATER 
  • फ़ायरवॉल - FIREWALL 
  • कंप्यूटर - COMPUTER 
  • नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड - NETWORK INTERFACE CARD 
  • सर्वर - SERVER 
  • मेनफ़्रेम - MAINFRAME 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को नेटवर्क के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने नेटवर्क क्या है, यह कितने प्रकार होता है तथा इसके अन्य डिवाइस के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की नेटवर्क से जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post