राउटर क्या है और कैसे काम करता है - What is Router in Hindi.

राउटर क्या है और कैसे काम करता है - What is Router in Hindi.

आज के इस पोस्ट में हम सब राउटर के बारे में जानेंगे। इसके साथ में राउटर के प्रकार और यह कैसे काम करता है तथा ROUTER के क्या फायदे है इसके बारे में भी विस्तार से जानेंगे। दरअसल राउटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस का काम करता है इसके सहायता से कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है।

यदि आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो राउटर के बारे में थोडा ज्ञान तो जरुर होगा यह एक नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क के साथ जोड़ता है उसके बाद में उस नेटवर्क को इन्टरनेट के साथ जोड़ता है। यह कंप्यूटर नेटवर्क को वायरलेस कनेक्शन के द्वारा जोड़ता है आज के समय देश में बहुत सारे ROUTER प्रोवाइडर है जिसके मदद से आसानी से आप इन्टरनेट के साथ अपने कंप्यूटर आदि को कनेक्ट कर डाटा को आदान-प्रदान सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है राउटर तथा उसके अन्य जानकारी के बारे में-

राउटर क्या है.



राउटर एक हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक्स DEVICE होता है जो कंप्यूटर नेटवर्क को अन्य कंप्यूटर नेटवर्क के साथ WIRE और WIRELESS कनेक्शन के माध्यम से कनेक्ट (जोड़ने) का कार्य करता है। 

ROUTER का एक और कार्य कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ने का भी होता है यह एक कंप्यूटर के डाटा को पैकेट के रूप में दुसरे कंप्यूटर तक पहुँचाने का कार्य करता है। राऊटर डाटा पैकेट के पहुँचाने के लिए नेटवर्क का मदद लेता है और सबसे पहले पैकेट में मौजूद जानकारी को इक्कठा करता है उसके बाद उसके सही एड्रेस पर स्थानांतरित कर देता है

इस तरह हम दुसरे शब्द में कह सकते है की राउटर एक ट्रैफिक सिग्नल की तरह इन्टरनेट पर डाटा को उचित दिशा दिखाता है जिससे वह अपने सही वर्क एड्रेस पर पहुँच सके। या फिर यूँ कहे तो यह डिलीवरी एजेंट की तरह कार्य करता है जिसके पास कहाँ डिलीवरी देना है पूरी की पूरी लिस्ट होता है और वह आसानी से उसके मेन एड्रेस पर पहुंचा देता है ठीक वैसे राउटर कार्य करता है और वह डाटा पैकेट को सही एड्रेस पर नेटवर्क के द्वारा पहुंचा देता है

राउटर कैसे कार्य करता है.    

जैसा की आपने ऊपर में पढ़ा राउटर डाटा को पैकेट के फॉर्म में एक नेटवर्क से दुसरे नेटवर्क तक पहुंचाता है तो चलिए जानते है यह कार्य कैसे होता है

जब हम कोई ईमेल या कोई मैसेज किसी के पास भेजते है तो ROUTER यह निश्चित करता है की भेजा गया इनफार्मेशन सही एड्रेस पर पहुंचे इसके लिए वह सबसे पहले पैकेट के इनफार्मेशन को पड़ता है और उसके सही एड्रेस पर भेजने का कार्य आरम्भ कर देता है

इसके बाद में ROUTER अपने नजदीकी ROUTER को खोजता है जिसका पाथ सबसे कम  (SHORTEST) हो उसके बाद वह उस DATA पैकेट को पहला ROUTER उस राउटर के पास भेज देता है। जिसके बाद में वह अगले SHORTEST राउटर को खोजता है और डाटा पैकेट को उसके पास भेज देता है 

यह प्रक्रिया इस कारण संभव हो पाता है क्योकि सभी ROUTER के पास एक दुसरे की जानकारी मौजूद होता है। सभी इस प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए इनफार्मेशन को सही IP ADDRESS तक पहुँचा देता है यह प्रक्रिया बहुत ही जल्द होता है जिसके कारण रिसीवर तक इनफार्मेशन कुछ ही सेकंड्स में पहुँच जाता है  

नेटवर्क क्या है - What is Networking in Hindi.  

स्विच क्या है और इसके कितने प्रकार है.

नेटवर्क हब क्या है - नेटवर्क हब कैसे काम करता है.

सर्वर क्या है यह कितने प्रकार का होता है.


राउटर के कितने प्रकार होते है. 

ROUTER मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है-

  • WIRELESS ROUTER 
  • BROADBAND ROUTER

Wireless Router:-

वायरलेस राउटर को आप उसके नाम से ही समझ सकते है इसके लिए किसी वायर कनेक्शन की आवश्यकता नही होता है। वायरलेस राउटर का इस्तेमाल ज्यादातर घर, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि जगहों पर किया जाता है

वायरलेस राउटर का एक स्पेसिफिक एरिया होता है और उसके अन्दर आने वाले मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप को कनेक्ट किया जा सकता है। यदि आप उसके निर्धारित एरिया से बाहर चले जाते है तो आप उससे कनेक्ट नही हो सकते है

सुरक्षा को मध्येनज़र रखकर इसमें पासवर्ड की भी सुविधा होती है और वही डिवाइस उससे कनेक्ट हो सकता है जिसके पास उसका रियल और करेक्ट पासवर्ड मौजूद हो समय समय पर पासवर्ड change की सुविधा उपलब्ध होता है   

Broadband Router:-

ब्रॉडबैंड राउटर का इस्तेमाल अनेको प्रकार से किया जाता है इसके सहायता से एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर से जोड़ा जाता है तथा इसके साथ इसका इस्तेमाल डिवाइस को इन्टरनेट से जोड़ने का भी काम किया जाता है यह हाई स्पीड इन्टरनेट प्रदान करता है

वायरलेस राउटर के विपरीत यह इन्टरनेट के लिए केबल का इस्तेमाल करता है केबल के रूप में इथरनेट केबल का इस्तेमाल किया जाता है

Router के कुछ और प्रकार निम्नलिखित है जिसका इस्तेमाल किया जाता है

  • Inter Provider Border Router
  • Core Router
  • Edge Router 
  • Subscriber Edge Router

राउटर के मुख्य कॉम्पोनेन्ट. 

ROUTER के कुछ महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स कुछ इस प्रकार है-

  • RAM 
  • ROM 
  • CPU 
  • NETWORK INTERFACES 
  • FLASH MEMORY 

RAM:-

कंप्यूटर की तरह राउटर में भी RAM होता है जिसका मुख्य कार्य Routing Table, Routing Metrics, Configuration फाइल्स को स्टोर करना होता है।

ROM:-

ROUTER में ROM का मुख्य कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर को स्टोर करना और बूटस्ट्रैप की डिटेल्स को SAVE करना होता है

CPU:-

CPU यानि की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का जो की किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस का ब्रेन होता है जिसका मुख्य कार्य ROUTER के अन्दर जितने भी कॉम्पोनेन्ट वर्किंग है सभी को मैनेज करना होता है

Network Interface:-  

नेटवर्क इंटरफ़ेस सभी राउटर में मौजूद होता है और यही सभी को इंस्ट्रक्शन प्रदान करता है की किस नेटवर्क से कनेक्ट होना है किस से नही होना है 

राउटर का इतिहास.  

ROUTER का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है इसका आईडिया सबसे पहले एक नेटवर्किंग ग्रुप को आया था इसके बाद सन 1974 में सबसे पहला राउटर को बनाया गया परन्तु आज की तरह उस समय के ROUTER उतना सक्षम नही थे और ROUTER के लिए कंप्यूटर को ही इस्तेमाल किया गया था 

सबसे पहला मल्टी-प्रोटोकॉल ROUTER सन 1981 में MIT और STANFORD के स्टाफ RESEARCHERS के द्वारा बनाया गया था जो की दोनों PDP-11s पर BASED था परन्तु आज के समय में नेटवर्किंग के लिए TCP/IP का इस्तेमाल किया जाता है  

राउटर का क्या कार्य है.  

इसके कुछ महत्वपूर्ण कार्य के बारे में आप सभी को निचे में बताया गया है-

  • यह बहुत से कंप्यूटर नेटवर्क को आसानी से जोड़ने में सक्षम होता है
  • यह डाटा पैकेट को बिना किसी उलटफेर के रिसीवर तक पहुंचता है
  • यह नेटवर्क ट्रैफिक को कम करने का भी कार्य करता है
  • यह किसी भी पैकेट को उसके रिसीवर एंड तक पहुँचाने के लिए सबसे अच्छा पाथ को चुनता है
  • लोकल एरिया नेटवर्क को ब्रोडकास्ट होने से रोकता है
  • यह पैकेट के लिए लूप फ्री नेटवर्क का निर्माण करता है 

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को राउटर के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने राउटर क्या हैकैसे काम करता है और राउटर के प्रकार के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा।

आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post