स्विच क्या है और इसके कितने प्रकार है - What is Switch in Hindi.

स्विच क्या है और इसके कितने प्रकार है - What is Switch in Hindi.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब स्विच के बारे में जानेंगे और बात करेंगे स्विच क्या है और यह कितने प्रकार का होता है। यदि आपको SWITCH के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो इस पोस्ट को अन्त तक पढ़े। दरअसल स्विच एक कम्युनिकेशन डिवाइस होता है जो कंप्यूटर नेटवर्क के साथ जुड़ा होता है।

स्विच का काम आए मैसेज को पहले चेक करना होता है उसके बाद वह जिस मैसेज को जिस पोर्ट या सिस्टम को भेजना होता है उसके हिसाब से उसे उसके पास DELIVERED करता है। स्विच हब कि तरह RECEIVED मैसेज को पुरे नेटवर्क में एक साथ DELIVERED नही करता है। तो चलिए जानते है स्विच से जुड़े और भी चीजो के बारे में- 

स्विच क्या है.



स्विच एक हार्डवेयर नेटवर्किंग डिवाइस है जो नेटवर्क से डिवाइस को कनेक्ट करता है तथा डाटा को रिसीव करता है और डेस्टिनेशन डिवाइस तक पहुँचाता है नेटवर्किंग स्विच OSI मॉडल के लेयर 2 में काम करता है

स्विच एक पोर्ट नही बल्कि कई पोर्ट के साथ कनेक्टेड होता है और जब भी कोई डाटा रिसीव होता है तो स्विच पहले उसके डेस्टिनेशन एड्रेस को पढता है उसके बाद यह उस डाटा को उस डिवाइस के पास फॉरवर्ड कर देता है

SWITCH अन्य नेटवर्किंग डिवाइस की तुलना में काफी एडवांस्ड होता है साथ में यह हब की तुलना में भी काफी बेहतर होता है क्योकि हब RECEIVED डाटा को पुरे नेटवर्क में एक साथ ब्रॉडकास्ट कर देता है 

लोकल एरिया नेटवर्क में SWITCH का इस्तेमाल होस्ट के रूप में किया जाता है और यह ट्रैफिक को कम कर COLLISION की संभावना को काफी कम कर देता है 

स्विच के कितने प्रकार होता है.

स्विच के मुख्य रूप से चार प्रकार होते है जिसके बारे में आप सभी को निम्नलिखित में विस्तार से बताया गया है

  • UNMANAGED SWITCH 
  • MANAGED SWITCH 
  • LAN SWITCH 
  • POE SWITCH 

Unmanaged Switch:-

Unmanaged स्विच को कॉन्फ़िगर नही करना पड़ता है साथ में यह वर्क भी तुरंत करना स्टार्ट कर देता है जिसके चलते इसका इस्तेमाल ज्यादातर होम नेटवर्क में किया जाता है

इसका प्राइस अन्य स्विच की तुलना में काफी कम होता है और इसके केबल कनेक्शन भी अन्य के तुलना में काफी छोटा होता है जिसके चलते इसका इस्तेमाल अब छोटे बिज़नस में भी किया जा रहा है   

Managed Switch:-

मैनेज्ड स्विच, Unmanaged स्विच से कही ज्यादा बेहतर होता है इस प्रकार के स्विच में कई तरह के विशेषता होते है जैसे इसमें सिक्यूरिटी, प्रिसिशन कण्ट्रोल आदि की सुविधा होता है जो इसे और भी बेहतर बनाता है

मैनेज्ड स्विच का उपयोग एक बड़े नेटवर्क में किया जाता है इसका इस्तेमाल आज के समय एक बड़े बिज़नस में किया जा रहा है। इस प्रकार के स्विच काफी महंगा होता है परन्तु यह फंक्शनलिटी के मामले में काफी आगे है जिसके चलते इसका उपयोग ग्रोइंग नेटवर्क के लिए काफी उपयुक्त माना जाता है 

Lan Switch:-

LAN स्विच को दुसरे शब्द में ईथरनेट स्विच भी कहा जाता है इसका इस्तेमाल ज्यादातर BOTTLENECK को कम करने के लिए होता है। इस प्रकार के स्विच का इस्तेमाल LAN पॉइंट को कनेक्ट करने के लिए भी किया जाता है

POE Switch:-

POE का पूरा नाम पॉवर ओवर ईथरनेट होता है इसका प्रयोग POE टेक्नोलॉजी में किया जाता है यह स्विच फ्लेक्सिबल होता है

पॉवर ओवर ईथरनेट स्विच हाई स्पीड नेटवर्क कनेक्शन प्रोवाइड करता है तथा इसका प्राइस भी  नार्मल होता है

राउटर क्या है और कैसे काम करता है. 

नेटवर्क क्या है - What is Networking in Hindi.

नेटवर्क हब क्या है - नेटवर्क हब कैसे काम करता है.

सर्वर क्या है यह कितने प्रकार का होता है.

स्विच के Advantages:- 

स्विच के कई महत्वपूर्ण advantages निम्नलिखित है:-

  • स्विच के कारण नेटवर्क की परफॉरमेंस कई गुना बढ़ जाता है
  • स्विच वर्कस्टेशन के साथ सीधे तौर पर कनेक्टेड होता है।
  • इसका इस्तेमाल कर वर्क लोड को कम किया जाता है।
  • SWITCH नेटवर्क के बैंडविड्थ को बढाने में अहम् भूमिका निभाता है।
  • यह अन्य नेटवर्क डिवाइस की तुलना में काफी इंटेलीजेंट होता है।
  • यह नेटवर्क की ट्रैफिक को कम कर COLLISION की संभावना को ख़त्म कर देता है।

स्विच के Disadvantages:-

चलिए जानते है switch के कुछ Disadvantages के बारे में-

  • ज्यादा पैकेट डाटा आ जाने के बाद इसे हैंडल करने के लिए बेहतर डिजाइनिंग की आवश्यकता होती है
  • स्विच हब की तुलना में ज्यादा costly होता है साथ ही साथ यह नेटवर्क ब्रिज से भी ज्यादा महंगा होता है
  • यह राऊटर की तुलना में ब्रॉडकास्ट को लिमिट बेहतर ढंग से नही करता है
  • इसमें सिक्यूरिटी अटैक्स का खतरा इसके Promiscuous mode में होने के कारण बढ़ जाता है

स्विच की विशेषताएं.

  • switch डाटा पैकेट के ट्रांसमिशन के लिए फुल डुप्लेक्स पर काम करता है
  • डाटा पैकेट को डेस्टिनेशन एड्रेस पर send करने के लिए यह MAC एड्रेस का उपयोग करता है
  • switch में पोर्ट की संख्या काफी अधिक होता है और इसकी संख्या 24 से लेकर 48 तक होता है
  • यह OSI (Open Systems Interconnection) मॉडल लेयर 2 पर काम करता है
  • स्विच एक एक्टिव डिवाइस के रूप में जाना जाता है

स्विच और राउटर में क्या अंतर है. 

Switch और Router के अंतर के बारे में आप सभी को निचे में बताया गया है

  • स्विच नेटवर्क के डाटा लिंक में काम करता है जबकि राउटर नेटवर्क के लेयर में काम करता है
  • switch का उपयोग LAN में किया जाता है जबकि राउटर का इस्तेमाल LAN और MAN दोनों में किया जाता है
  • switch के जरिये डाटा को पैकेट और फ्रेम के रूप में भेजा जाता है जबकि राउटर के जरिये डाटा केवल पैकेट के रूप में भेजा जाता है
  • switch का मुख्य काम डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करना होता है जबकि दूसरी ओर राउटर नेटवर्क को कनेक्ट करता है
  • switch में COLLISION नही होता है जबकि राउटर में COLLISION की संभावना होता है

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को स्विच के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने स्विच क्या है, यह कितने प्रकार होता है तथा इसके फायदे, नुकसान और switch-ROUTER के बिच के अंतर के बारे में भी जाना मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा।

आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post