दोस्तों आज एक इस पोस्ट में हम सब बिहार के जाने-माने और शिक्षा के दुनिया में अपने पढ़ाने की शैली को लेकर मशहूर खान सर के बारे में जानेंगे। वर्तमान समय में खान सर एक ऐसे टीचर के रूप में उभरे है जिनको भारत के शायद ही कोई स्टूडेंट ऐसा होगा जो नही जानता हो।
आज के समय उनके जितना शायद ही कोई टीचर फेमस होगा क्योकि वे स्टूडेंट्स के पसंदीदा शिक्षक बन चुके है, चाहे कोई उन से पढ़ रहा हो या फिर उनसे नही पढ़ रहा हो। उनके द्वारा एक You Tube चैनल चलाया जाता है वही से कई लोग बिना मिले और बात किए ही उनके फैन बन गए है। उनका पढ़ाने और बताने का शैली कुछ अलग ही है जिससे स्टूडेंट्स को पढने और समझने में मजा आता है जिससे वे और भी सबके चाहिते बन गए है।
अगर आप खान सर पटना के बारे नही जानते है या फिर जानते है तो उनके जीवन से जुडी और भी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमे आपको खान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया जायेगा।
खान सर का जीवन परिचय.
खान सर बिहार राज्य की राजधानी पटना में कोचिंग सेंटर चलाते है साथ ही उनका YouTube चैनल भी है जिसके माध्यम से वे स्टूडेंट्स को शिक्षा देते है। खान सर का जन्म स्थान उतर प्रदेश है वे गोरखपुर जिले के निवासी है जिनका जन्म सन 1993 दिसम्बर में हुआ था। खान सर बचपन से ही एक अच्छे स्टूडेंट्स भी रहे है और NDA जैसे एग्जाम को क्लियर भी किया था परन्तु उनका इसमें उनका सिलेक्शन नही हुआ था। उनके एक भाई पहले से ही भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे है।
खान सर के कोचिंग में पढ़ रहे स्टूडेंट्स का फी अन्य कोचिंग सेंटर की तुलना में बहुत ही कम होता है। वे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा और ग्रुप डी परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स से मात्र 250 रुपए फी के रूप में लेते है। इसी तरह उनका fee सभी प्रवेश परीक्षा के लिए रहता है और यह 250 से लेकर 1000 तक होता है।
पूरा
नाम |
फैज़ल खान |
जन्म
|
दिसम्बर, 1993 |
जन्म
स्थान |
उतरप्रदेश, भारत |
उपनाम
|
खान सर |
पेशा
|
शिक्षक |
उच्च शिक्षा |
बीएससी (B.SC) और एमएससी(M.SC) |
राष्ट्रीयता |
भारतीय |
कॉलेज
|
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी |
यूट्यूब चैनल नेम |
Khan
GS Research Centre |
आय
का श्रोत |
YouTube,
ऑफलाइन क्लास, एजुकेशन एप्लीकेशन |
खान सर कौन है.
खान सर मूल रूप से एक शिक्षक है जो विधार्थी को ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाते है। वे लोगो के बिच अपने पढ़ाने के अलग शैली के चलते काफी विख्यात हुए है। खान सर लोगो के बिच चर्चा का विषय 2019 में हुए कोरोना महामारी के समय में खूब चर्चा में आए थे उसके बाद से और भी प्रसिद्ध होते चले गए है।
खान सर भारतीय युवा के बिच सबसे ज्यादा सुने जाते है ये मूल रूप से उतरप्रदेश के निवासी है परन्तु अब बिहार के निवासी बन गए है। खान सर Patna में कोचिंग सेंटर चलते है जिसमे हजारो हज़ार की संख्या में हर साल विधार्थी शिक्षा ग्रहण करते है। कहा जाता है की उनके कोचिंग सेंटर में कभी कभी इतना भीड़ होता है की स्टूडेंट्स खड़े होकर पढ़ते है और यह उनके बुद्धिमता को दर्शाता है। साथ में यह खान सर के पढने वाले युवा के बिच उनकी लोकप्रियता को भी सिद्ध करता है।
खान सर स्टूडेंट्स को अलग ही अंदाज में जीएस के टॉपिक को समझाते है साथ में वे करेंट अफेयर्स भी पढ़ाते है खान सर इसी जीएस के टॉपिक और करेंट अफेयर्स को ऑफलाइन के अलावा YouTube पर भी डालते है जिससे अन्य लोग भी इसे पढ़ और जान सके।
ऑनलाइन टीचिंग.
ऑनलाइन टीचिंग में भी खान सर ने एक अलग ही मुकाम पाया है उनका हर विडियो 50 लाख से अधिक लोगो के बिच देखा जाता है जबकि कई विडियो 1 करोड़ के आकड़ा को आसानी से पर कर जाता है ऑनलाइन टीचिंग में खान सर के पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की YouTube पर उनका 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।
खान सर लोगो को Instagram के माध्यम से भी जानकारी प्रदान करते है और लोगो को मोटीवेट भी करते है उनका Instagram सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर 160k से अधिक followers है।
खान सर सोशल मिडिया.
खान सर सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी लोगो के बिच काफी मशहूर है साथ में YouTube, Instagram, Facebook आदि जगहों पर स्टूडेंट्स को शिक्षा प्रदान करते है।
- खान सर के YouTube चैनल का नाम Khan GS Research Centre है इनके YouTube पर 14.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है।
- खान सर Instagram पर भी लोगो बिच एक्टिव है और उन्हें ज्ञान की बात बताते है।
- खान सर के Instagram ID:- khansirpatnaa के नाम से है जहाँ 281k से अधिक followers है।
- खान सर का एक एप्लीकेशन भी जो आपको प्लेस्टोर पर मिल जायेगा वहां भी खान सर अपने सभी विडियो डालते है। उनके एप्लीकेशन पर आपको एक साथ उनका सभी विडियो मिल जायेगा उनके इस एप्लीकेशन का नाम Khan Sir Education Mobile App है जिसे आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते है।
FAQ.
खान सर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
सन 1993, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश).
खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?
Khan GS Research Centre.
खान सर का पूरा नाम क्या है?
फैज़ल खान
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को खान सर के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने खान सर के जीवन परिचय के बारे में जाना है, खान सर कौन है इनका जन्म स्थान कहाँ है आदि के बारे में भी विस्तार से जाना है।
मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको खान सर पटना और उनसे जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।