MAN full form - MAN full form in Hindi - मैन क्या है? - मैन फुल फॉर्म.

MAN full form - MAN full form in Hindi - मैन क्या है? - मैन फुल फॉर्म.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब MAN के बारे में जानेंगे और बात करेंगे MAN क्या होता है, MAN का फुल फॉर्म क्या है तथा इसके फायदे-नुकसान आदि के बारे में भी विस्तार से जानेंगे। 

मैन एक प्रकार का नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर डिवाइस को जोड़ने के लिए किया जाता हैइस प्रकार का नेटवर्क दो शहरों और 100 किमी तक के एरिया को कवर करता है इसके इस्तेमाल में optical fiber cable का हेल्प ज्यादा लिया जाता है

वैन अन्य नेटवर्क जैसे- PAN, LAN आदि बड़ा नेटवर्क है वही वैन की तुलना में छोटे एरिया को कवर करता है। यह एक साथ कई कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकता है MAN का सबसे अच्छा उदाहरण यूनिवर्सिटी कैंपस, केबल ब्रॉडबैंड आदि है। वही इसका स्पीड LAN नेटवर्क के तुलना में कम होता है और वाइड एरिया नेटवर्क की तुलना में ज्यादा होता है। तो चलिए विस्तार से जानते है MAN फुल फॉर्म और इसके फायदे - नुकसान आदि के बारे में-

MAN फुल फॉर्म.

MAN का फुल फॉर्म या इसका पूरा नाम Metropolitan Area Network (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क) होता है मैन नेटवर्क एक इस्तेमाल एक सिटी में इंटरकनेक्शन के लिए किया जाता है। 1999 से पहले तक सभी जगहों पर local area network ही यूज़ में लिया जाता था लेकिन इसके बाद कई changes आए जिससे बड़े एरिया को कवर करने में इससे प्रॉब्लम आने लगा। 

जिसके बाद मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क यानि मैन को Digital cable television, यूनिवर्सिटी जैसे जगहों पर इस्तेमाल किया जाना लगा, इससे यह फायदा हुआ की उस एरिया के अन्दर जितने भी कंप्यूटर और डिवाइस थे सभी को कनेक्ट किया जा सकता है इसके लिए अलग अलग जगहों पर LAN नेटवर्क का आवश्यकता नही पड़ रहा था

MAN क्या है.

what is man


MAN का मतलब Metropolitan Area Network होता है जो एक साथ कई local area नेटवर्क को कनेक्ट कर बनाया जाता है यह एक कंप्यूटर नेटवर्क होता है जो एक महानगर के क्षेत्र को कनेक्ट करता है मैन लोकल एरिया से बड़ा और wide area network से छोटा है

मैन के connection के लिए लोकल एरिया नेटवर्क को पॉइंट टू पॉइंट connection के द्वारा जोडा जाता है जो OSI मॉडल के डाटा लिंक लेयर 2 में काम करता है यह शहर या किसी बड़े एरिया के क्षेत्र के लिए बहुत ही उपयोगी होता है इसमें कई बेहतर technology जैसे- Fiber Distribution Data Interface (FDDI) और Asynchronous Transfer Mode  (ATM) का इस्तेमाल किया जाता है

फाइबर डिस्ट्रीब्यूशन डेटा इंटरफेस और Asynchronous Transfer Mode दोनों ही बहुत एडवांस्ड technology है FDDI का इस्तेमाल डाटा ट्रान्सफर के दौरान किया जाता है और इसके लिए इसमें ऑप्टिकल fiber का सहारा लिया जाता है

वही ATM का इस्तेमाल digital डाटा ट्रान्सफर के लिए किया जाता है जो एक रिले सिस्टम की तरह वर्क करता है और पैकेट को उसी आकर और साइज़ में ट्रान्सफर किया जाता है    

बात अगर MAN के कनेक्टिविटी का करे तो यह वैन की तुलना में काफी अच्छा होता है और यह हमेशा से किसी यूनिवर्सिटी, गवर्नमेंट कार्यालय, केबल ब्रॉडबैंड में काफी कारगर सिद्ध हुआ है। इसका कनेक्शन लोकल एरिया नेटवर्क के COMPARE में जटिल होता है जिसे समझना इतना आसान नही होता है, परन्तु इसका डाटा स्पीड काफी बेहतर होता है 

MAN के उदाहरण.

MAN के कुछ खास उदाहरण निचे में है-

  • यूनिवर्सिटी कैंपस 
  • फायर स्टेशन नेटवर्क 
  • केबल ब्रॉडबैंड 
  • डिजिटल केबल टीवी 
  • गवर्नमेंट कार्यालय 
  • DSL लाइन 

MAN की प्रमुख विशेषताएं.

मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क के कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित है जिसके बारे में आप सभी को विस्तार से बताया गया है-

  • MAN किसी भी एक शहर को कवर कर सकता है इसका कवरिंग एरिया करीब 100 किमी तक होता है।
  • इसका साइज़ एक local area network से बड़ा और wide area network से छोटा होता है
  • इसे कई लोकल एरिया नेटवर्क को इंटरकनेक्ट कर के बनाया जाता है
  • Metropolitan Area Network में यूजर को हाई क्वालिटी डाटा और विडियो का ट्रांसमिशन देता है
  • इसका ओनरशिप किसी कंपनी के पास नही होता है इसका ओनरशिप ग्रुप ऑफ़ यूजर के पास होता है
  • इसमें कंप्यूटर के मध्य connection करना आसान होता है
  • इसमें ज्यादातर optical fiber communication का इस्तेमाल किया जाता है
  • मैन का डाटा ट्रांसमिशन रेट अच्छा होता है

MAN के फायदे.

मैन के कई महत्वपूर्ण लाभ कुछ इस प्रकार से है-

  • इसका implementation कॉस्ट कम होता है साथ में यह नेटवर्किंग के लिए कम resource का इस्तेमाल करता है।
  • यह प्रिंटर, स्कैनर जैसे उपकरण को कॉमन शेयरिंग करता है 
  • यह सेंट्रलाइज्ड डाटा स्टोरेज प्रदान करता है 
  • इसका डाटा ट्रांसमिशन रेट वैन से अधिक होता है 
  • यह एक महानगरीय क्षेत्र को पूरी तरह से कवर करने में सक्षम होता है 
  • यह अन्य नेटवर्क जैसे local एरिया नेटवर्क और wide एरिया नेटवर्क के तुलना में अधिक सुरक्षित होता है
  • यह बेहतर नेटवर्क प्रदान करने के लिए LAN और WAN दोनों नेटवर्क के लाभों का इस्तेमाल करता है

MAN के नुकसान.

MAN के जिस तरह कई लाभ है उसी प्रकार इसके कुछ नुकसान भी है जिसके बारे में आपको निम्नलिखित में बताया गया है-

  • इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है की इसका मैनेजमेंट कॉस्ट अधिक होता है
  • इसके लिए LAN को जोड़ने में अधिक केबल की आवश्यकता होता है 
  • यह काफी जटिल होता है जिसके चलते इसके इंस्टालेशन के लिए एक विशेषज्ञ की आवश्यकता होता है
  • इसका इस्तेमाल हर जगह नही होता है यह केवल महानगरीय क्षेत्रो के लिए ही उपयुक्त होता है 
  • यह वैन की तुलना में काफी कम एरिया को कवर करता है 
  • इसमें किसी भी प्रॉब्लम को FIX करने के लिए हमेशा टेक्निकल स्टाफ की आवश्यकता होता है  

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को MAN full form के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने MAN क्या है ? मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क के लाभ और नुकसान के बारे में जाना है तथा इसके एप्लीकेशन आदि के बारे में भी विस्तार से जाना है 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको मैन full form और इससे जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए

वैन क्या है - वैन फुल फॉर्म?

लैन क्या है?

लैन, मैन और वैन में क्या अंतर है?

नेटवर्क हब क्या है?


Post a Comment

Previous Post Next Post