TC का फुल फॉर्म क्या है ? TC full form - TC full form in Hindi.

TC का फुल फॉर्म क्या है ? TC full form - TC full form in Hindi.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब  TC फुल फॉर्म के बारे में जानने वाले है। इस शब्द को आप सब कही न कही जरुर सुनते ही रहते होंगे यह एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है। खास करके आज हम जिस टीसी के बारे में जानेंगे वह किसी स्कूल या एजुकेशन इंस्टिट्यूट के द्वारा छात्र को प्रदान किया जाता है।

टीसी यह दर्शाता है की स्टूडेंट्स ने उस स्कूल या कॉलेज से education को पूरा किया है और यह सर्टिफिकेट आम तौर पर 10 वीं और 12 वीं के छात्र को प्रदान किया जाता है जिससे वह अपने एजुकेशन के लिए जब किसी और स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने जाता है तो इस उसे इस सर्टिफिकेट की आवश्यकता होता है 

वही अगर TC के अन्य मतलबो के बारे में बात करे तो इस शब्द का इस्तेमाल रेलवे में भी किया जाता है जहाँ इसका मतलब टिकेट कलेक्टर होता है तो चलिए जानते है TC से जुडी पूरी जानकारी के बारे में जहाँ हम सब TC का फुल फॉर्म और इसका इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है सभी चीजो के बारे में विस्तार से जानते है

TC फुल फॉर्म.

TC का फुल फॉर्म क्या है


TC का फुल फॉर्म Transfer certificate होता है जिसे Hindi में ट्रान्सफर सर्टिफिकेट या लीविंग सर्टिफिकेट कहा जाता है यह सर्टिफिकेट 9 वीं और उससे ऊपर के छात्र के लिए बहुत ही जरुरी हो जाता है यदि आप 9 वीं या 10 वीं के बाद किसी अन्य स्कूल में अपना दाखिला करवाना चाहते है इसके बिना आपको उस स्कूल या कॉलेज में दाखिला नही मिल पाता है

TC फुल फॉर्म - Transfer Certificate 

TC फुल फॉर्म in Hindi - स्थानांतरण प्रमाणपत्र

अगर देखा जाये तो स्टूडेंट्स के लिए ट्रान्सफर सर्टिफिकेट काफी महत्वपूर्ण होता है आज से कुछ साल पहले तक 9 वीं से निचे क्लास के स्टूडेंट्स से अन्य स्कूल में नामांकन के लिए इस सर्टिफिकेट की मांग नही किया जाता था परन्तु अब इस सर्टिफिकेट का बहुत ही ज्यादा वैल्यू है

अब यदि कोई भी स्कूल बदलता है तो दुसरे स्कूल वाले स्थानांतरण प्रमाणपत्र की मांग करते है जिससे उन्हें यह पता चल पाता है यह छात्र पहले अपने एरिया के स्कूल पढ़ चूका है

TC क्यों जरुरी है.

जैसा की आप सभी ने ऊपर में पढ़ा इसका फुल फॉर्म क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहाँ किया जाता है दरअसल ट्रान्सफर सर्टिफिकेट किसी भी students के लिए दुसरे स्कूल या फिर कॉलेज में एडमिशन या दाखिला के लिए जरूरी होता है

यह आपके स्कूल के प्रमुख के द्वारा sign किया एक सर्टिफिकेट है जो यह दर्शाता है की आप पहले उस स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर चुके है यदि ट्रान्सफर सर्टिफिकेट आपके पास नही होता है तो उस परिस्थिति में अन्य स्कूल में एडमिशन लेना थोडा मुस्किल हो जाता है  

TC फुल फॉर्म in Railway.

TC के अन्य कई फुल फॉर्म होता है और उन्मे से एक शब्द का यूज़ रेलवे में होता है रेलवे में TC का फुल फॉर्म Ticket Collector या Ticket Checker होता है Ticket Checker और Ticket Collector के अलावा TC का फुल फॉर्म Ticket Counter भी होता है  

TC फुल फॉर्म in Railway  

  • Ticket Collector
  • Ticket Checker
  • Ticket Counter

TC के अन्य फुल फॉर्म.

TC के अन्य और भी कई फुल फॉर्म होता है जो आपको निम्नलिखित में बताया गया है-

  • Take Care 
  • Traffic Control 
  • Test Case 
  • Thermal Conductivity
  • Technical Communication  
  • Twin Cities
  • Thermal Control 
  • Thread Count 
  • Total Cost 
  • Thermocouple s 
  • Transportation Corp  
  • Transmission Control  
  • Temperature Control
  • Tobacco Control

जैसा की हम सभी ने देखा और सुना है की TC का कई मतलब होता है। सोशल मिडिया पर आए दिन इसके कई मतलब निकाले जाते है साथ में टेक केयर आदि जैसा message भी फॉरवर्ड होता है। 

परन्तु मै आप सभी को बता दू की यदि आप से कभी भी TC का फुल फॉर्म पूछा जाता है। तो उसका मतलब Ticket Collector, Take Care आदि नही होता है इसका फुल फॉर्म बिना किसी confusion के ट्रान्सफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) ही बताना है 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को TC full form के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने TC क्यों जरुरी है ?ट्रान्सफर सर्टिफिकेट के अन्य फुल फॉर्म के बारे में भी विस्तार से जाना है 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको transfer certificate full form और इससे जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए

केवाईसी क्या है और क्यों जरुरी होता है?

बजट क्या है?

आईएसओ क्या है?

बायोटेक्नोलॉजी क्या है?



Post a Comment

Previous Post Next Post