WAN full form in Hindi - वैन क्या है? - वैन फुल फॉर्म.

WAN full form in Hindi - वैन क्या है? - वैन फुल फॉर्म.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब WAN के बारे में जानेंगे और बात करेंगे WAN क्या होता हैl WAN का फुल फॉर्म क्या है तथा इसके फायदे-नुकसान आदि के बारे में भी विस्तार से जानेंगे। 

वैन एक प्रकार का नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर डिवाइस को जोड़ने के लिए किया जाता हैयह दूरसंचार नेटवर्क है जो दो विशाल भौगोलिक एरिया को कवर करता है इसका इस्तेमाल विशाल एरिया के लिए किया जाता है। 

वैन अन्य नेटवर्क जैसे- PAN, LAN, MAN आदि से कई गुना बड़ा नेटवर्क है। यह एक साथ पूरी दुनिया के सभी कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकता है WAN का सबसे अच्छा उदाहरण इन्टरनेट हैवही इसका स्पीड अन्य नेटवर्क के तुलना में काफी कम होता है क्योकि यह एक सिंगल connection तक सिमट कर नही रहता है इसके साथ कई कंप्यूटर डिवाइस कनेक्टेड रहता है

WAN फुल फॉर्म.

WAN का फुल फॉर्म या पूरा नाम wide area network (वाइड एरिया नेटवर्क) होता है जो एक छोटे से शहर से लेकर देश-दुनिया हर जगह फैला होता है लेकिन इसका सबसे अधिक उपयोग लम्बी दुरी में डाटा संचालन के लिए किया जाता है

वही इसका इस्तेमाल MAN, LAN आदि नेटवर्क को जोड़ने के लिए किया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप एक स्थान के कंप्यूटर अन्य जगह के कंप्यूटर से आसानी से कम्यूनिकेट कर पाता है। 

यह नेटवर्क बहुत ही महंगा होता है क्योकि यह लम्बी दुरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है साथ में इसमें कई बेहतरीन तकनीक जैसे- ATM, Frame Relay और X.25 का इस्तेमाल भी किया जाता है साथ में इसकी दुरी बढ़ने के कारण local area network की तुलना में स्पीड कम होता है 

WAN क्या है.

WAN full form in Hindi


wide area network एक प्रकार का नेटवर्क है जो कंप्यूटर से जुड़कर कम्युनिकेशन उदेश्यों को पूरा करता है। यह कम्युनिकेशन का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जो कंप्यूटर और अन्य डिवाइस के साथ जुड़ कर सुचना और उसके अन्य उदेश्यों को पूरा करता है।

WAN का पूरा नाम वाइड एरिया नेटवर्क होता है इसका नेटवर्क वर्तमान में उपलब्ध जितने भी तरह के नेटवर्क है सबसे बड़ा होता है इसका नेटवर्क पुरे ग्लोब पर होता है जिसके चलते इसे वाइड एरिया नेटवर्क कहते है

वाइड एरिया नेटवर्क से असंख्य कंप्यूटर को कनेक्ट किया जा सकता है और इसका बड़ा उदाहरण INTERNET है इसके माध्यम से हम सब आसानी से दूर बैठे अपने परिवार, मित्र आदि से बात कर पाते है मिलिट्री नेटवर्क, बैंकिंग नेटवर्क, रेलवे नेटवर्क और एयरलाइन  नेटवर्क आदि भी WAN का ही एक उदाहरण है

वाइड एरिया नेटवर्क में बहुत से प्रोटोकॉल जैसे-MPLS, TCP/IP का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण यह नेटवर्क अन्य के मुकाबले थोडा महंगा होता है। वही इस तरह की नेटवर्क सुविधा देने वाली कंपनी को नेटवर्क प्रोवाइडर कहा जाता है। WAN एक प्राइवेट और पब्लिक दोनों तरह का नेटवर्क होता है

मैन क्या है? - मैन फुल फॉर्म.

WAN की क्या विशेषताएं है. 

वैन नेटवर्क की कुछ प्रमुख विशेषताएं है जिसके बारे में आप सभी को इस पोस्ट में निम्नलिखित में बताया गया है

wan की कुछ प्रमुख विशेषताएं-

  • वैन का नेटवर्क रेंज काफी बड़ा होता है यह दो या दो से अधिक ज्योग्राफिकल एरिया को कवर करता है साथ में इसका कैपेसिटी इतना है की यह पुरे दुनिया के कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकता है
  • इसका एरिया बड़ा होने के कारण डाटा ट्रांसमिशन रेट local एरिया नेटवर्क के तुलना में कम होता है
  • wide area network में डाटा ट्रांसमिशन का रेट स्थिर नही रहता है यह बढ़ते-घटते रहता है
  • यह LAN, MAN, PAN को कनेक्टिंग लिंक भी प्रदान करता है
  • वाइड एरिया नेटवर्क में नेटवर्क से कनेक्टेड सभी डिवाइस को डाटा शेयर करने की अनुमति होता है  
  • इसका इंस्टालेशन चार्ज काफी अधिक होता है जिसके कारण इसे आर्गेनाइजेशन या फिर सरकार के द्वारा व्यवस्थित किया जाता है

WAN का एप्लीकेशन.

आप सभी को निचे में वैन के कुछ एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है-

  • इसका उपयोग एयरलाइन्स और रेल आरक्षण के दौरान किया जाता है।
  • यह नेटवर्क काफी सुरक्षित होता है जिसके वजह से इसका इस्तेमाल सैन्य अभियानों के दौरान किया जाता है।
  • कॉलेज, यूनिवर्सिटी जैसे जगहों पर भी यह डाटा का ट्रांसमिशन आसानी से कर पाता है।
  • यह नेटवर्क से जुड़े सभी नोड्स जैसे- कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, फैक्स मशीन आदि सभी को सार्वजनिक रूप से शेयर करने की अनुमति देता है

लैन, मैन और वैन में क्या अंतर है?

WAN के लाभ.

वैन के कुछ महत्वपूर्ण लाभ है जो आपको बताया गया है-

  • वैन का इस्तेमाल ऑनलाइन रेल टिकेट बुकिंग, फ्लाइट टिकेट बुकिंग के लिए किया जाता है
  • आज के समय में इसका इस्तेमाल ऑनलाइन एजुकेशन के लिए काफी किया जा रहा है
  • वाइड एरिया नेटवर्क का बैंडविड्थ अधिक होता है
  • इसका इस्तेमाल कंपनी के महत्वपूर्ण और सिक्योर डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है जिससे उसे दुनिया में कही से भी एक्सेस किया जा सके
  • इसका नेटवर्क कवरिंग एरिया कभी बड़ा होता है जिससे यह पुरे देश के कंप्यूटर को आसानी से कनेक्ट कर सकता है
  • यह ओनरशिप प्राइवेट और पब्लिक दोनों तरह का होता है
  • यह इन्टरनेट के माध्यम से लोगो को ट्रेडिंग, ब्लॉगिंग जैसे कई रोजगार के अवसर प्रदान करता है
  • यह देश-विदेश में रह रहे आपके रिश्तेदार, परिवार और दोस्तों से जोड़े रखता है
  • इसके जरिये किसी भी फाइल या डॉक्यूमेंट को आसानी से दुसरो के साथ शेयर किया जा सकता है

WAN के नुकसान.

जिस तरह सिक्के के दो पहलु होते है ठीक उसी प्रकार से वैन के लाभ के साथ साथ कुछ नुकसान भी है तो आइए जानते है इसके नुकसान के बारे में-

  • वाइड एरिया नेटवर्क का सबसे बड़ा नुकसान यह है की यह अन्य नेटवर्क जैसे- local area network और metropolitan area network की तुलना में काफी अधिक महंगा होता है।
  • इसका नेटवर्क काफी बड़ा होता है जिससे इसका रख-रखाव भी एक चुनौती पूर्ण होता है
  • इसका डिले टाइम अधिक होता है
  • wide area network में डाटा ट्रांसमिशन रेट भी लोकल एरिया नेटवर्क के तुलना में कम होता है
  • इसमें नेटवर्क प्रॉब्लम होने पर एक प्रोफेशनल की आवश्यकता होता है क्योकि इसके प्रॉब्लम को आसानी से फिक्स नही किया जा सकता है
  • इसके नेटवर्क में प्रॉब्लम होने पर कभी कभी पूरा सेटअप काम नही करता है
  • इसका डिजाईन अन्य नेटवर्क की तुलना में काफी काम्प्लेक्स होता है जिसे समझने के लिए एक नेटवर्क विशेषज्ञ की आवश्यकता होता है  

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को WAN full form के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने WAN क्या है ? वैन के लाभ और नुकसान के बारे में जाना है तथा इसके एप्लीकेशन आदि के बारे में भी विस्तार से जाना है 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको WAN full form और इससे जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए

पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकॉल क्या है

लैन क्या है?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

मैक एड्रेस क्या है?


Post a Comment

Previous Post Next Post