मैक एड्रेस क्या है? मैक एड्रेस फुल फॉर्म - What is MAC Address in Hindi.

मैक एड्रेस क्या है? मैक एड्रेस फुल फॉर्म - What is MAC Address in Hindi.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब मैक एड्रेस क्या है इसके बारे में जानेंगे। मैक एड्रेस एक ऐसा एक ऐसा शब्द है जिसका नाम तो आप जरुर सुने होंगे परन्तु आपको शायद इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही होगा। 

दरअसल यह एक तरह से किसी भी डिवाइस का एक नंबर होता है जिससे वह जाना जाता है। एक प्रत्येक डिवाइस को एक नेटवर्क पर अलग अलग नंबर से जाना जाता है। तो चलिए मैक एड्रेस के बारे में विस्तार से जानते है मैक एड्रेस क्या है? इसका फुल फॉर्म क्या होता है तथा इसका उपयोग क्या है।   

मैक एड्रेस क्या है.

मैक एड्रेस क्या है


मैक एड्रेस एक physical या hardware पहचान नंबर होता है जो एक नेटवर्क सेगमेंट के अन्दर कम्युनिकेशन के लिए network interface controller को प्रदान किया जाता है यह हर एक डिवाइस को यूनिक तौर पर identify करता है। 

दुसरे शब्द में बोला जाये तो यह किसी भी डिवाइस का identity नंबर होता है जो हर एक डिवाइस का अपना-अपना अलग MAC address (identity) नंबर होता है जिसे बदलना बहुत ही मुस्किल होता है या यूँ कहे तो इसे बदला नही जा सकता है। 

मैक एड्रेस डिवाइस को सिक्यूरिटी प्रदान करता है और अनचाहे नेटवर्क connection को रोकता है यह important इसलिए भी हो जाता है जब इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कही भी इन्टरनेट उपलब्ध करता है उस स्थिति में पब्लिक आईपी एड्रेस same होता है ऐसे में नेटवर्क  connection के लिए डिवाइस में MAC एड्रेस उपलब्ध रहता है

मैक एड्रेस फुल फॉर्म.

मैक का पूरा नाम Media Access Control Address होता है इसके अलावा इसे अन्य नामो से भी जाना जाता है जिन्मे Ethernet Hardware Address और Networking Hardware Address शामिल है। इस एड्रेस को नेटवर्क इंटरफ़ेस कंट्रोलर द्वारा ASSIGN किया जाता है 

मैक एड्रेस की संरचना.

अगर देखा जाये तो पुरे विश्व में असंख्य की संख्या में नेटवर्क डिवाइस है जिसके चलते मैक एड्रेस भी उसी संख्या में ऐसे में इसकी सरंचना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है क्योकि इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है जिससे दो डिवाइस का same मैक एड्रेस न हो

एक MAC address में 12 अंक शामिल होता है जिसे छः-छः के दो ग्रुप में बाँटा जाता है पहले ग्रुप में असाइन किया गया नंबर मैन्युफैक्चरर का नंबर होता है जिसे Organizational Unique Identification (OUI) भी कहा जाता है और इसके दुसरे ग्रुप में असाइन किया गया नंबर IEEE के कमिटी द्वारा किया जाता है 

MAC address का फॉर्मेट-

  • MM:MM:MM:SS:SS:SS  
  • MM-MM-MM-SS-SS-SS  
  • MMM.MMM.SSS.SSS

Some Organizational Unique Identification.

  • CC:46:D6 – CISCO 
  • 00:9A:CD – HUAWEI TECHNOLOGY
  • FC:F1:36 – SAMSUNG 
  • FC:CF:62 – IBM
  • 3C:5A:B4 – GOOGLE INC. 
  • 3C:D9:2B – HP
  • BC:83:85 – MICROSOFT INC. 
  • FC:F8:AE – INTEL
  • 00:14:22 – DELL 
  • FC:FC:48 – APPLE INC.

Windows PC में MAC Address कैसे पता करे.

यदि आप अपने कंप्यूटर का मैक एड्रेस जानना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर आप पता कर सकते है-

स्टेप:-1

सबसे पहले आप अपने कीबोर्ड में दिख रहे विंडोज वाले बटन को क्लिक करे या फिर अपने कंप्यूटर में विंडोज वाले आप्शन पर क्लिक करे। 

स्टेप:-2 

उसके बाद वहां जाकर सर्च बॉक्स में "cmd" टाइप कर Command Prompt को ओपन कर ले या फिर Start > All Programs > Accessories > Command Prompt से ओपन कर ले। 

स्टेप:-3

Command Prompt को ओपन कर लेने के बाद में "ipconfig/all" टाइप कर एंटर प्रेस करे 

स्टेप:-4 

इस प्रोसेस के बाद एंटर करते ही आपको वहां कई तरह के चीज लिखा दिखेगा और उसके बिच में में physical address लिखा दिखेगा वही उस कंप्यूटर का MAC address होता है

Other Method.

यदि आप ऊपर वाले मेथड से बचना चाहते है और शॉर्टकट में जानना चाहते है तो इस मेथड को फॉलो कर आसानी से मैक एड्रेस जान सकते है-

स्टेप:-1

सबसे पहले आपको टास्क बार में जाकर WIFI वाले आप्शन पर क्लिक करना है 

स्टेप:-2 

उसके बाद आपको उसके प्रॉपर्टीज में जाना है 

स्टेप:-3

प्रॉपर्टीज सेक्शन में जाकर आपको निचे तक स्क्रॉल करना है जहाँ आपको physical address मिल जायेगा 

एंड्राइड डिवाइस में MAC Address कैसे पता करे.

यदि आप अपने एंड्राइड डिवाइस का मैक एड्रेस जानना चाहते है तो बड़े ही आसानी से निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आप पता कर सकते है-

स्टेप:-1

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन के सेटिंग में जाना है 

स्टेप:-2 

फ़ोन के सेटिंग में जाने के बाद आपको अपने फ़ोन के ABOUT-PHONE सेक्शन में जाना होगा

स्टेप:-3

ABOUT-PHONE में जाने के बाद आपको वहां Status का आप्शन दिखेगा जिसपे आपको tap कर देना है 

स्टेप:-4 

Status पर tap करने के बाद आपको वहां कई आप्शन दिखेगा जिसमे IP एड्रेस, ब्लूटूथ एड्रेस और साथ में MAC address दिखेगा जो Wi-Fi MAC address के रूप में लिखा होता है

मैक एड्रेस की विशेषताएं.

मैक एड्रेस की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं निम्नलिखित है-

  • किसी भी डिवाइस का मैक एड्रेस changeable नही होता है
  • communication के लिए इसमें TCP/IP का इस्तेमाल किया जाता है
  • यह डिवाइस के नेटवर्क को सिक्यूरिटी प्रदान करता है
  • इसमें identity के लिए 12 अंको का इस्तेमाल किया जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को मैक एड्रेस के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने मैक एड्रेस क्या है ? मैक एड्रेस कैसे फाइंड किया जाता है आदि के बारे में भी विस्तार से जाना है 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको मैक एड्रेस से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए

ओटीपी क्या है? ओटीपी फुल फॉर्म

पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकॉल क्या है?

डीएनएस क्या है? डीएनएस का फुल फॉर्म क्या होता है?

रैनसमवेयर क्या है?


Post a Comment

Previous Post Next Post