विंडोज क्या है और इसका प्रकार, इतिहास, फायदे और नुकसान - What is Windows in Hindi.

विंडोज क्या है और इसका प्रकार, इतिहास, फायदे और नुकसान - What is Windows in Hindi.

क्या आप जानते है की विंडोज क्या है आप सभी ने इसका इस्तेमाल जरुर किया होगा कंप्यूटर या फ़ोन में, लेकिन आप सभी में से कुछ यदि इसका इस्तेमाल नही किया होगा तो नाम तो जरुर सुना होगा। 

लेकिन बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते है फिर भी उनको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है। यदि आपको भी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो यह पोस्ट आप पढ़ कर उसके बारे में अच्छे से जान सकते है

विंडोज का इस्तेमाल कंप्यूटर को बहुत हि आसान बनाता है क्योकि इसका इंटरफ़ेस आदि चीजे को समझना बहुत ही आसान होता है जिसके चलते 75 प्रतिशत से अधिक कंप्यूटर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए विंडोज क्या है इसके कितने प्रकार होते है तथा इसके फायदे और नुकसान क्या है इसके बारे में विस्तार से जानते है 

विंडोज क्या है.

विंडोज क्या है


विंडोज एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस operating system है जिसका आविष्कार माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के द्वारा किया गया था। बात अगर इसके उपयोग का करे तो यह दुनिया में सबसे  ज्यादा यूज़ में लिया जाने वाला यूजर इंटरफ़ेस है यह कंप्यूटर को उसके फाइल, सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन आदि को चलने में सहायता प्रदान करता है

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सबसे पहली बार विंडोज का आविष्कार 1985 में किया था और उस विंडोज का नाम उसने Windows 1.0 रखा था इसके बाद इस कंपनी के द्वारा और भी कई windows के नए वर्शन अपडेट के साथ लांच किया गया जो आज के समय में पर्सनल कंप्यूटर में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाले विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है 

बात अगर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के इस आविष्कार से पहले करे तो लोग किसी ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नही करते थे वे MS-DOS ऑपरेटिंग सिस्टम के कमांड लाइन पर काम करके अपना जरूरत पूरा किया करते थे


एप्लीकेशन सॉफ़्टवेयर क्या है?

Windows 11 क्या है?

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है?


विंडोज के प्रकार.

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के कई महत्वपूर्ण प्रकार होते है जिसके बारे में आप सभी को इस पोस्ट में निम्नलिखित में बताया गया है- 

तो चलिए जानते है विंडोज के प्रकार के बारे में -

  • Single User Operating System 
  • Multiple User Operating System 
  • Multitasking Operating System 
  • Multi-Threading Operating System 
  • Multiprocessing Operating System

Single User Operating System:-

यह एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एक समय पर केवल एक ही यूजर को एक कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है। 

Multiple User Operating System:-

एक मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा Operating System है जिसका इस्तेमाल एक समय पर एक या एक से अधिक यूजर यूज़ कर सकता है। 

Multitasking Operating System:-

एक Multitasking Operating System यूजर को एक समय पर एक से अधिक कार्य करने की अनुमति देता है वह इसकी भी पूरी तरह से ध्यान रखता है की आप अपने विभिन्न कार्यो को अच्छे ढंग से संचालित कर सके

Multi-Threading Operating System:-

मल्टी-थ्रेडिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम का एक ऐसा प्रक्रिया है जो एक से अधिक यूजर को एक ही समय पर एक से अधिक टास्क करने में सहायता करता है यह यूजर को एक ही टास्क को कई बार करने में सहायता करता है

Multiprocessing Operating System:-

मल्टी-प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में एक साथ दो या इससे भी अधिक सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर के अन्य कार्यो को करता है multiprocessing ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर को कार्य को तेज़ी से करने में मदद करता है

विंडोज का इतिहास. 

विंडोज का इतिहास कई साल पुराना है और इसका आविष्कार सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के द्वारा सन 1985 में किया गया था और इसके सबसे पहले version का नाम  Windows 1.0 रखा गया था 

इसके बाद इसके इतिहास में इसके यूजर इंटरफ़ेस और भी कई चीजो को बेहतर किया गया और इसके नए नए नाम दिए गए आज के समय में हम सब इसके सबसे लेटेस्ट version windows 11 का इस्तेमाल कर रहे है

चलिए जानते है माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के इतिहास के बारे में-

  • Windows 1.0
  • Windows 2.0
  • Windows 3.0
  • Windows 3.1 
  • Windows 95
  • Windows 4.0
  • Windows 98
  • Windows ME
  • Windows 2000
  • Windows XP
  • Windows Vista
  • Windows 7 
  • Windows 8 
  • Windows 10
  • Windows 11 

Windows 1.0:-

Windows 1.0 का सबसे पहले इस्तेमाल सन 1985 में किया गया था और इसका खोज माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किया था। वही Windows 1.0 सबसे पहला GUI BASED ऑपरेटिंग सिस्टम था इसमें बहुत से कई फंक्शन थे जिसे ऑपरेट करने के लिए क्लिक और point का इस्तेमाल किया जाता था।

Windows 2.0:-

Windows 2.0 को Windows 1.0 के बाद सन 1987 में लांच किया गया था इसमें कई अच्छे फीचर जैसे MICROS0FT WORD, maximize, minimize और excel शामिल है इसके अलावा इसमें 640×480 Resolution सपोर्ट भी था। 

Windows 3.0:-

यह विंडोज का काफी अच्छा version था जिसे सन 1990 में लांच किया गया था इसके यूजर इंटरफ़ेस को पहले दो version के तुलना में काफी बेहतर बनाया गया था यह यूजर के बिच काफी पोपुलर हुआ था इसके इस पॉपुलैरिटी को देखते हुए Solitaire जैसे फेमस गेम को लांच किया गया था 

Windows 3.0 में Virtual memory और मल्टीटास्किंग जैसी सुविधा भी add किया गया था जिसके चलते यह उस समय काफी लोकप्रिय हुआ था

Windows 3.1:-

Windows 3.1 को Windows 3.0 के 2 साल बाद सन 1992 में ही लांच किया गया था। यह मल्टीमीडिया जैसे फंक्शन को भी सपोर्ट करता था साथ में इसे run करने के लिए 1 MB RAM की आवश्यकता होता था 

यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लांच किया गया विंडोज का पहला डिस्ट्रिब्यूटेड version था जिसे CD-ROM में किया गया था

Windows 95:-

Windows 95 के नाम से ही पता चलता है इसे सन 1995 में लांच किया गया था इसमें कई एडवांस्ड फीचर add किया गया था जिसमे START BUTTON, START MENU और टास्क बार जैसे चीजे शामिल था

विंडोज का यह version 32 BIT को भी सपोर्ट करता था साथ में यह 1995 से पहले आए सभी विंडोज का अपडेटेड version था

Windows 4.0:-

Windows 4.0 को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एक मेजर रिलीज़ नही माना जाता है इसके पीछे का वजह इसमें कुछ ज्यादा अपडेट नही किया गया था जबकि इसका लांच सन 1996 में किया गया था

Windows 98:-

Windows 98 का लांच सन 1998 में किया गया था इसमें काफी चीजे add किया गया था यह version DVD को रीड कर सकता था वही USB स्लॉट को और भी बेहतर बनाया गया था साथ में इसमें नेविगेशन बटन भी add किया गया था

Windows ME:-

Windows ME को 2000 में रिलीज़ किया था और यह MS-DOS kernel बिल्ट लास्ट ऑपरेटिंग सिस्टम था Windows ME में पहले बार RESTORE फीचर add किया गया था जिसमे डिलीट हुई फाइल को दोबारा फाइल में लाया जा सकता था

Windows 2000:- 

Windows 2000 को भी सन 2000 में ही लांच किया गया था इसमें सबसे पहली बार डिवाइस मैनेजर को शामिल किया था यह विंडोज का पहला Hibernation बेस्ड version था जो यूजर के द्वारा काफी पसंद किया गया था 

विंडोज के इस version में PLUG and PLAY जैसी सुविधा मौजूद थी और यह कई OS के साथ ADJUSTABLE भी था

Windows XP:-

यह विंडोज के इतिहास का सबसे लोकप्रिय version था जिसे 2001 में रिलीज़ किया गया था यह माइक्रोसॉफ्ट के इतिहास का सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला विंडोज version था जिसे दो version में रिलीज़ किया गया था प्रोफेशनल और होम

इसका इंटरफ़ेस काफी यूजर फ्रेंडली था और इसका अपडेट काफी समय तक आता रहा परन्तु 2014 के बाद इसके अपडेट को बंद कर दिया गया था। इसमें टास्कबार और स्टार्ट मेनू नए तरीके से लाया गया था 

Windows Vista:-

Windows Vista का रिलीज़ 2006 में सबसे सामने किया था और इसमें यूजर को काफी सिक्यूरिटी दिया गया था परन्तु यह version ज्यादा दिन तक यूज़ में नही रहा क्योकि इसमें बहुत ज्यादा बग की समस्या थी 

विंडोज के इस version विंडोज डिफेंडर जैसे सिक्यूरिटी को शामिल किया था इसके अलावा इसमें स्पीच रिकॉग्निशन, फोटो गैलरी जैसे फीचर लाया गया था 

Windows 7:-

विंडोज 7 के इस version में काफी अपडेट किया गया था वही इसका रिलीज़ 2009 में किया गया था इसका इस्तेमाल करना काफी आसान था और यह आज के समय में भी इसके इतने सरे version आने के बाद कई जगह यूज़ किया जाता है

यह काफी फ़ास्ट था इसमें Snap, Peek, और Shake जैसे फीचर भी add किया था

Windows 8:-

Windows 8 का लांच 2012 में हुआ था यह version भी काफी लोकप्रिय हुआ था इसके इंटरफ़ेस में काफी बदलाव आया था जो यूजर को बहुत पसंद आया था इसके स्टार्ट बटन और स्टार्ट मेनू में काफी change देखने को मिला था 

विंडोज का यह version अन्य के मुकाबले काफी फ़ास्ट था साथ में यह USB 3.0 को सपोर्ट करता था इसमें कई सरे फीचर और टेक्नोलॉजी को add किया था जिसमे Spam डिटेक्शन,  UEFI firmware, Malware Filtering आदि शामिल है

Windows 10:- 

Windows 10 को 2015 में रिलीज़ किया गया था इसमें काफी सारे फीचर को भी add किया था इसका इंटरफ़ेस काफी फ़ास्ट और यूजर के लिए यूज़ करना आसान था इसमें Mouse Mode, टेबलेट mode जैसे फीचर को भी जोड़ा गया था 

इसमें माइक्रोसॉफ्ट एज को पहले के मुताबिक बहुत अच्छे तरीके से यूजर के सामने प्रस्तुत किया गया था 

Windows 11:-

windows 11 को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 2021 में लांच किया गया था यह Microsoft NT Operating System का latest version है। जिसे windows 10 के करीब 6 साल बाद लॉन्च किया गया। windows 11 लोगो के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, क्योकि  इसका interface काफी मॉडर्न है। इसकी खास बात यह है की ये Apple के macOS के UI की तरह दिखाई देता है।

विंडोज के फायदे.

विंडोज के कई महत्वपूर्ण फायदे है जिसके बारे में आप सभी को निचे में बताया गया है-

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसे यूज़ करना काफी आसान होता है
  • विंडोज OS के इस्तेमाल के लिए किसी ट्रेनिंग की आवश्यकता नही पड़ता है इसे को भी उपयोग कर सकता है
  • विंडोज किसी भी प्रोसेसर पर आसानी से चल सकता है
  • इसमें गेम के लिए गेमिंग हार्डवेयर भी उपलब्ध होता है
  • यह अपने पुराने version में इस्तेमाल होने वाले प्रोग्राम को नए version में भी सपोर्ट करता है

विंडोज के नुकसान.

विंडोज के फायदे के साथ साथ कुछ नुकसान भी है जिसके बारे में आप सभी को निचे में बताया गया है-

  • इसका प्राइस अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले काफी अधिक होता है
  • विंडोज में हैंग की समस्या भी देखने को मिलती है इसलिए इसे समय के अनुसार रिबूट करना पड़ता है
  • इसमें सिक्यूरिटी एक बहुत बड़ी समस्या है आमतौर पर वायरस विंडोज के लिए बनाया जाता है और इसे लिनक्स के मुकाबले आसानी से हैक किया जा सकता है

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को विंडोज के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने विंडोज क्या है ? विंडोज के कितने प्रकार है, इसका इतिहास और फायदे-नुकसान आदि के बारे में भी विस्तार से जाना है 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको विंडोज से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए 


Post a Comment

Previous Post Next Post