एनएफटी क्या है कैसे काम करता है - NFT Meaning in Hindi.

एनएफटी क्या है कैसे काम करता है - NFT Meaning in Hindi.

आज के इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में हर कोई पैसो के पीछे भाग रहा है और उसके लिए तरह तरह के नई चीजो का आविष्कार कर रहा है जिससे और भी एडवांस्ड तरीके से पैसा कमाया जा सके। इस श्रेणी में कई नई तकनीक और प्रयोग किये गए उसमे से कई सफल रही और कुछ समय के साथ नस्ट हो गया इसी श्रेणी में ऑनलाइन गेमिंग, फेयर प्ले गेम जैसे - ड्रीम 11, उसके बाद क्रिप्टोकरेंसी और अब इस श्रेणी में एक और नाम एनएफटी जुड़ा है जो लोगो के बिच काफी पसंद किया जा रहा है।  

हाल के दिनों में एक महज 12 साल के लड़के ने एक डिजिटल आर्ट बनाया जिसका नाम WEIRD WHALES था जब उस आर्ट को उसने बेचा तो उसे उसके 2 करोड़ 93 लाख रुपए मिले थे  

NFT के ऐसा माध्यम है जिससे कोई भी पेंटिंग, मीम, म्यूजिक, गेम आदि चीजो को इसके माध्यम से बेच सकता है यह कांसेप्ट युवा पीढ़ी के बिच काफी पसंद किया जा रहा है एनएफटी के चीजो को कोई फिजिकली टच नही कर सकता बस उसे देख सकता है फिर भी उसके लिए लाखो लाख PAY किए जा रहे है इसे जानने के लिए आपके मन में भी काफी उत्सुकता होगा क्योकि बहुत से लोगो के NFT के बारे में बिलकुल भी नॉलेज नही है तो चलिए आज के इस पोस्ट में विस्तार से जानते है आखिर यह एनएफटी क्या है कैसे काम करता है, NFT का फुल फॉर्म क्या है

NFT फुल फॉर्म.

NFT का फुल फॉर्म नॉन फंजिबल टोकन (Non Fungible Token) होता है जिसका शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2014 में किया गया था जो एक तरह से डिजिटल एसेट्स की तरह काम करता है। इसे टच नही किया जा सकता इसे आप, हम या कोई भी केवल देख सकता है दुनिया में सबसे पहला नॉन फंजिबल टोकन केविन मैककॉय के द्वारा बेचा गया था।  

NFT क्या है.

what is nft


NFT एक वर्चुअल क्रिप्टोग्राफ़ी टोकन है जो किसी भी वस्तु के यूनिक होने को दर्शाता है यह एक प्रकार से ब्लॉकचैन पर आधारित क्रिप्टोग्राफ़ी है जिसे ख़रीदा और बेचा जा सकता है एनएफटी पर कई तरह की चीजे जैसे - फोटो, विडियो, मीम, ऑडियो आदि ख़रीदे और बेचे जाते है जो इसके यूनिक होने को दर्शाता है यदि कोई व्यक्ति यह कहता है की उसके पास कोई NFT है मतलब उसके अलावा यह दुनिया में किसी और के पास नहीं है 

एनएफटी बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी नही है यह उससे भिन्न होता है क्योकि कोई भी व्यक्ति ब्लॉकचैन पर किसी भी चीज का ओनर शिप का रजिस्ट्रेशन करता है तो वह NFT कहा जाता है यह भी क्रिप्टोकरेंसी की तरह ब्लॉकचैन पर ही आधारित होता है और आने वाले समय में यह काफी पोपुलर भी होने वाला है

NFT को खरीदने के लिए कई प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध है जिससे आप आसानी से एनएफटी खरीद और बेच सकते है NFT खरीदते समय एक बात का ध्यान रखना जरुरी होता है की खरीद का अमाउंट ETHEREUM में होना चाहिए क्योकि NFT केवल इसी से ख़रीदा जा सकता है। 

जैसा की सभी जानते है बिटकॉइन एक तरह का डिजिटल असेट होता है परन्तु वही बात अगर  एनएफटी का करे तो यह यूनिक डिजिटल असेट होता है क्योकि बिटकॉइन एक से अधिक व्यक्ति के पास हो सकता है परन्तु same नॉन फंजिबल टोकन एक ही व्यक्ति के पास होता है और उसका उसके पास रजिस्टर्ड ID होता है

NFT कैसे काम करता है.

एनएफटी का खोज तो 2014 में ही हुआ था परन्तु यह उस समय उतना पोपुलर नही हुआ था लेकिन यह अब लोगो के बिच काफी फेमस हुआ है हर किसी के जुबान पर इसका ही नाम है लोग इसी बेचने और खरीदने के लिए हर तरह के नई नई योजना बना रहे है

एनएफटी ब्लॉकचैन पर आधारित एक यूनिक डिजिटल असेट है NFT का सबसे अच्छा मार्केट प्लेस OpenSea है यहाँ जो भी वस्तु दिखाई जाती है उसे आप देख सकते है और खरीद सकते है जैसे किसी को एक पेंटिंग दिखाया गया और उसका NFT उसे बेचा गया परन्तु उस खरीदने वाले को उसका पेंटिंग प्राप्त नही होता है उसे इसका टोकन नंबर दिया जाता है

जब उसने इस पेंटिंग को ख़रीदा तो वह इसे digital वॉलेट में ही सुरक्षित रख सकता है और इस वॉलेट को मेटाटास्क के द्वारा एक्सेस किया जाता है जो एक ब्राउज़र एक्सटेंशन है वही NFT को खरीदने के लिए खास क्रिप्टोकरेंसी की आवश्यकता पड़ता है

NFT का महत्त्व.

जब आप कोई भी वस्तु जैसे - WATCH आदि खरीदते है तो उसपे आप अपना हक अदा करते है आपको उसका बिल दिया जाता है जिसपे आपका नाम, एड्रेस आदि चीजे मेंशन होता है जिसके कारण वह सामान आपका होता है परन्तु उसी तरह का वाच कोई और भी खरीद सकता है उसे आप नही रोक सकते है

परन्तु यदि आपको इसका मालिकाना हक दिया जाये और कोई बोले की इसका कॉपी कोई और नही बना सकता है यह केवल और केवल आपके पास ही होगा उस परिस्थिति में आप उसे तुरंत YES कर देंगे ठीक ऐसा ही एनएफटी में होता है जब कोई भी व्यक्ति कोई पेंटिंग, म्यूजिक आदि चीजे खरीदता है तो वह अपने आप में यूनिक होता है उसे कोई और नही खरीद सकता और ना ही उसका कॉपी बना सकता है यही चीज है जो NFT को अपने आप में खास बनाता है

NFT का भविष्य क्या है.

NFT आए दिन चर्चा में रहता है और इसकी पॉपुलैरिटी काफी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है इसे आर्टिस्ट के लिए एक नए युग का शुरुआत माना जा रहा है यहाँ पर कोई भी अपने कला को बेच सकता है जिसके लाखो करोडो मूल्य मिलते है 

एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान इसका बिक्री 100 मिलियन डॉलर पर कर गया था जो इसके आपने वाले भविष्य का एक ट्रेलर मात्र था क्योकि इसका भविष्य क्रिप्टोकरेंसी जैसा ही होने वाला है। इसका महत्त्व गेमिंग में भी काफी अहम् माना जा रहा है विशेषज्ञों की राय में यह गेमिंग वर्ल्ड में बहुत बड़ा मार्केट बना सकता है

NFT से पैसे कैसे कमाएँ.

एनएफटी से पैसा कमाना कोई आसान काम नही है इसके लिए कोई खास हुनर का होना बहुत जरुरी है क्योकि बिना किसी हुनर के आप इस मार्केट में नही टिक सकते है

  • आपको पैसा कमाने के लिए इसके प्लेटफ़ॉर्म पर जाना है उसके बाद आपको वहां पर अपना हुनर को पेश करना है यदि आपका क्रिएशन लोगो को पसंद आया और किसी ने ख़रीदा तो आपको उसका पैसा मिलता है
  • इसके कई प्लेटफ़ॉर्म जैसे - Wazirx, Foundation, Rarible आदि के जरिये पैसा कमाया जा सकता है
  • इसके लिए क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म की जरुरत पड़ता है जिसके जरिये आप उसका फी PAY करते है वही क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म पर अकाउंट बनाने के लिए KYC और अकाउंट वेरीफाई करना पड़ता है
  • अकाउंट वेरीफाई होने के बाद एक वॉलेट की जरुरत पड़ता है इस वॉलेट में मेटा मास्क वॉलेट आदि शामिल है
  • इसके बाद आप इसके प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ कर अपने क्रिएशन को बेच सकते है उसके बाद आप पैसा कमा सकते है  

 NFT कहाँ से खरीद सकते है.

NFT को खरीदने के लिए कई प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध है जिससे आप आसानी से एनएफटी खरीद और बेच सकते है NFT खरीदते समय एक बात का ध्यान रखना जरुरी होता है की खरीद का अमाउंट ETHEREUM में होना चाहिए क्योकि NFT केवल इसी से ख़रीदा जा सकता है

यहाँ से आप NFT टोकन खरीद और बेच सकते है -

  • Opensea.io
  • Mintable
  • Foundation
  • SuperRare 
  • The Sandbox
  • Zora
  • Zeptagram
  • Decentraland 
  • MakersPlace
  • Rarible

FAQs.

एनएफटी का फुल फॉर्म क्या है?

NFT का फुल फॉर्म नॉन फंजिबल टोकन होता है

NFT कैसे बनाएं?

एनएफटी बनाने के लिए सबसे पहले एक ऑनलाइन वॉलेट बनाना होता है

पहली एनएफटी किसके द्वारा बेचा गया था?

पहली एनएफटी केविन मैककॉय एवं अनिल दास के द्वारा बेचा गया था


ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है?

क्रिप्टोकरेंसी क्या है?

ब्लैक बॉक्स क्या होता है?

स्टार टोपोलॉजी क्या है?


2 Comments

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया गया है NFT के बारे में निश्चित रूप से क्रिप्टो के दुनिया की पहचान है।

    ReplyDelete
  2. NFT ke baare me jankari dene ke liye dhanyawaad
    Also read - What is NFT Marketplace

    ReplyDelete
Previous Post Next Post