सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में - Vegetables Name in Hindi and English

सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में - Vegetables Name in Hindi and English

यदि आप सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानना चाहते है तो आप सही जगह आए है। इस पोस्ट में आप सभी को 70+ से ज्यादा सब्जियों के नाम बताया है जिसमे कई तरह के सब्जियां शामिल है। सब्जियां अनेक प्रकार के होता है जिनमे फूल वाली सब्जियाँ, जड़ वाली सब्जियाँ, पत्तेदार वाली सब्जियाँ, बीजों वाली सब्जियाँ शामिल है जिनके बारे में आज आप सब जानेंगे 

यह पोस्ट बच्चो के लिए खास कर बहुत ही उपयोगी है क्योकि ज्यादातर बच्चो को 10-20 सब्जियों के नाम ही याद रहते है परन्तु इस पोस्ट में 70+ सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में बताया गया है जिसे देखकर आसानी से याद भी कर सकते है साथ कुछ सब्जियों को उसके चित्र के साथ भी दर्शाया गया है जिससे बच्चो को और भी याद करने में आसानी हो सकता है

इस पोस्ट में अंत में इन सभी सब्जियों के नाम का एक PDF भी दिया गया है जिसे आसानी से डाउनलोड कर फ़ोन में save कर सकते है जिसे आप कभी भी ओपन कर आसानी से याद कर सकते है तो चलिए जानते है सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में साथ में अनेक प्रकार के सब्जियों के नाम भी अलग अलग जानेंगे



सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में - Vegetables Name in Hindi and English

सभी प्रकार के जिव, जंतु और मनुष्य को जीवित रहने के लिए भोजन की आवश्यकता पड़ता है इससे सभी उर्जा भी मिलता है इसी भोज्य पदार्थ में सब्जियां भी एक है जिसे मनुष्य पका कर खाते है जिससे स्वाद और उर्जा मिल सके वही जिव जंतु इसे कच्चे ही खाना पसंद करते है 

लोग विटामिन, प्रोटीन, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट आदि के चलते कुपोषण के शिकार हो रहे है और सब्जियों में ये सभी पाए जाते है जिसे खाकर कुपोषित होने से बचा जा सकता है सब्जियां कई प्रकार के होते है जिसके अपने अलग अलग फायदे है इन्मे से कुछ कच्चे तो कुछ पक्का कर खाए जाते है

सब्जियां के प्रकार. 

सब्जियां के कई प्रकार है जिसके कई महत्वपूर्ण फायदे है-

  • फूल वाली सब्जियाँ 
  • जड़ वाली सब्जियाँ 
  • पत्तेदार वाली सब्जियाँ 
  • बीजों वाली सब्जियाँ 

फूल वाली सब्जियाँ:- 

फूल वाली सब्जियां है में कैलोरी कम और फाइबर अधिक पाया जाता है विटामिन भी इन सब्जियों में अधिक मात्रा में पाया जाता है। जैसे- गोभी का फूल और ब्रोकली आदि

जड़ वाली सब्जियाँ:-

जड़ वाली सब्जियाँ जमीन के अन्दर पाई जाति है इनके जड़ जमीन के अन्दर पाई जाति है जो जमीन के अन्दर से पोषक तत्व को अवशोषित करता है। जैसे-  मूली, आलू, अरबी चुंकदर, गाजर, मूली आदि

पत्तेदार वाली सब्जियाँ:-

पत्तेदार वाली सब्जियाँ में फाइबर और कारोटेनॉयड्स बहुत ही भरपूर मात्रा में पाई जाति है साथ में यह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करती है। जैसे- पालक, हरी मेथी, बथुआ आदि

बीजों वाली सब्जियाँ:-

बीजों वाली सब्जियाँ में आयरन, फाइबर, फॉस्फोरस आदि पाई जाति है और ये सब्जियां हमारे शरीर से कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा हो जाने पर कम करती है। जैसे- राजमा, मटर, सेम आदि 

चलिए जानते है सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में-





English

Pronunciation

Hindi

Potato

पोटैटो

आलू

Brinjal

ब्रिंजल

बैगन

Tomato

टोमैटो

टमाटर

Pointed Gourd

पॉइंटेड गार्ड

परवल

Cabbage

कैबेज

बंद गोभी

Pumpkin

पम्पकिन

कद्दू

Pea

पी

मटर

Ginger

जिंजर

अदरक

Cauliflower

कौली फ्लावर

फूल गोभी

Onion

अनियन

प्याज

Beat root

बीट रूट

चुकंदर

Mushroom

मशरूम

मशरूम

Jack fruit

जैक फ्रूट

कटहल

Bean

बीन

सेम

Bottle Gourd

बटल गार्ड

लौकी

Bitter Gourd

बिटर गार्ड

करेला

Cucumber

ककम्बर

खीरा

Green Chili

ग्रीन चिल्ली

हरी मिर्च

Spinach

स्पीनच

पालक

Coriander Leaf

कोरियंडर लीफ

धनिया पत्ता

Capsicum

कैप्सीकम

शिमला मीर्च

Round Melon

राउंड मेलोन

टिंडा

Sponge Gourd

स्पोंज गार्ड

नेनुआ

Colocasia Root

कोलोकसिया रूट

अरवी

Ridge Gourd

राइड गार्ड

तरोई

Sponge Gourd

स्पोंज गार्ड

नेनुआ



English

Pronunciation

Hindi

Mint

मिंट

पुदीना

Green Mustard

ग्रीन मस्टर्ड

हरा सरसों

Radish

रेडिश

मूली

Turnips

टर्निप्स

शलजम

Wild Spinach

वाइल्ड स्पीनच

जंगली पालक

Soya beans

सोया बीन्स

सोयाबीन

Curry leaves

करी लीव्स

करी पत्ता

Tamarind

टमरिंड

इमली

Olive

ओलिव

जैतुन

Yam

यम

रतालु

White Brinjal

वाइट ब्रिंजल

सफेद बैगन

Tendli Gourd

टेन्डल गार्ड

कुदरुन

Garlic

गार्लिक

लहसून

Green Onion

ग्रीन ओनियन

हरा प्याज

Kideny beans

किडनी बीन्स

राजमा

Drumstick

ड्रम स्टेक

सहजन

Sweet Potato

स्वीट पोटैटो

शकरकंद (गंजी)

Fava beans

फवा बीन्स

बाकला

French beans

फ्रेंच बीन्स

फ्रेंच बीन्स

Dill

डील्ल

सोया

Natal plum

नटल पल्म

करौंदा

Cluster beans

क्लस्टर बीन्स

ग्वार की फली

Amaranth leaves

अमरनाथ लीव्स

चौराई

Raw papaya

रॉ पपाया

कच्चा पपीता

 

English

Pronunciation

Hindi

Fenugreek leaf

फेनुग्रीक लीफ

मेथी

Red chili

रेड चिली

लाल मिर्च

Ash gourd

एश गार्ड

पेठा

Lady Finger

लेडी फिंगर

भिन्डी

Ceylon spinach

सीलोन स्पीनच

पोई

Fennel

फनल

सौंफ

Keri

कैरी

कच्चा आम

Chives

चिव्स

प्याज का पत्ता

Lotus cucumber

लोटस ककम्बर

कमल ककड़ी

Amaranth

अमरनाथ

अम्लान पुष्प

Runner beans

रनर बीन्स

सेम की फली

Arugula

अरुगुला

आर्गुला

Raw banana flower

रॉ बनाना फ्लावर

कच्चे केले का फूल

Elephant foot yam

एलीफैंट फूट यम

जिमीकंद

Bamboo shoot

बम्बू शूट

बांस के कोपले

Taro root

टरो रूट

कान्दू

Spine gourd

स्पाइन गार्ड

ककोर

Chickpea

चीकपी

काबुली चना

Cassava

कसावा

कसावा


निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में विस्तार से बताया गया और आप सब ने 70+ सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में बताया गया है, साथ में अलग अलग प्रकार के सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में बताया गया है 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जान जायेंगे। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

फूलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

महीनो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

पक्षियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में


Post a Comment

Previous Post Next Post