बजट क्या है? बजट के प्रकार - इसका उद्देश्य - What is Budget it's Definition and types.

बजट क्या है? बजट के प्रकार - इसका उद्देश्य - What is Budget it's Definition and types.

बजट एक बहुत ही अहम् रोल अदा करता है या तो वह आम व्यक्ति का बजट हो या फिर किसी देश का बजट हो, बजट के अनुसार ही कोई भी व्यक्ति अपना खर्चा या निवेश कही करता है। क्योकि इससे ही उसे अपने पैसो का सही अनुमान लगता है ठीक इसी प्रकार सरकार भी हर साल एक नया बजट पेश करती है। 

सरकार के इस बजट में आम लोगो के लिए बहुत कुछ होता है और यह हर एक व्यक्ति के लिए बहुत ही खास होता है। इसमें किसान, व्यवसाय, छोटे उद्योग, बड़े उद्योग हर एक फील्ड के लिए कुछ पेश किया जाता है जिसके चलते यह सभी लोगो के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।

बजट का बात करे तो भारत के आज़ाद होने के बाद यह सबसे पहली बार 1947 में पेश किया गया था। बजट को भारत में सबसे पहली बार आर.के.शंमुखम के द्वारा 26 नवम्बर 1947 को पेश किया गया था उसके बाद से यह प्रथा हर साल चलता आ रहा है। तो चलिए बजट के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानते है बजट के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट के ध्यान से पढ़े - इस पोस्ट में आप सभी को बजट क्या है? बजट के प्रकार - इसका उद्देश्य आदि चीजो के बारे में बताया गया है।

बजट क्या है.

What is Budget


बजट किसी समय अवधी में होने वाले अनुमानित आय और उस समय अवधी के दौरान होने वाले अनुमानित खर्च और निवश को समझने और देखने का एक प्रक्रिया है। जिसका समय अवधी करीब एक वर्ष या फिर एक महीने भी होता है। परन्तु जब हमारे देश में बजट पेश किया जाता है तो वह एक साल के समय अवधी का पेश किया जाता है जो देश के वित मंत्री के द्वारा पेश किया जाता है।

बजट शब्द को फ्रेंच के एक शब्द बूजट (Baugette) से लिया गया है जहाँ इसका मतलब चमड़े का थैला होता है। वही अगर बजट को दुसरे शब्द में समझे तो यह पैसो के व्यय की योजना बनाने का एक तरीका है जिससे पैसो को आय के अनुसार खर्च किया जाता है।

बजट किसी भी प्रकार का हो सकता है जिसमे इसका समय अवधी एक साल, छः महीना, 1 महीना या फिर एक सप्ताह का हो सकता है। जिसमे कई तरह के बजट शामिल होता है यह बजट देश का हो सकता है या फिर घर का बजट, पार्टी का बजट और शादी का बजट कुछ भी हो सकता है।

बजट का उद्देश्य.

बजट का उद्देश्य वितिए स्थिति का योजना बनाना उसे ट्रैक करना तथा उसमे सुधार लाना होता है इसके तहत आय से लेकर खर्च तक का पूरा विवरण होता है। जिसके तहत यह निर्णय लिया जा सके की खर्च कहाँ करना है तथा बचत किस प्रकार किया जा सकता है। 

वही अगर सरकार के बजट के उद्देश्य का बात करे तो उसका योजना यह होता है की ऋण के पैसे, टैक्स के आय, करो का आय, सरकारी जुर्माना और उसका फीस आदि को लेकर इसे जनता के हित में नए बजट को जारी करना होता है जिससे गरीबी व बेरोजगारी दूर हो सके, बिजली आपूर्ति सही से हो सके, आर्थिक विकास दर तेज़ हो सके और भी कई लाभ लोगो को मिल सके 

बजट का मुख्य उद्देश्य -

  • Savings को बढ़ाना
  • Net Worth को बढ़ाना
  • Financial Goal को प्राप्त करना
  • कर्ज ख़त्म करना 
  • फिजूलखर्ची को कम करना
  • Financial तनाव को कम करना  

बजट के प्रकार.

बात अगर बजट के प्रकार का करे तो यह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होता है जो निम्नलिखित में है-

  • Balance Budget (संतुलित बजट)
  • Surplus Budget (अधिशेष बजट)
  • Deficit Budget (घाटे का बजट)

इन सभी बजट को मै आपको एक उदाहरण से समझाता हूँ जिसे देखने के बाद आप तुरंत समझ जायेंगे आपको किसी प्रकार का कोइ problem नही होगा।

एक व्यक्ति है जिसका नाम गोपाल प्रसाद है जिसके पास आय के कई जरिया है। उसका राशन का दुकान है साथ में वह किराए पर भी कुछ दुकान और मकान दे रखा है जिससे उसके आय होते है। साथ में वह जॉब भी करता है और वहां से भी वह कुछ आय करता है। तो चलिए देखते है उसके द्वारा बनाए गए बजट को जो उसने मार्च के महीने के लिए बनाया है। उससे वह क्या पाता है उसके बाद आप सब आराम से बजट के इस प्रकार को समझ जायेंगे- 

         गोपाल प्रसाद के मार्च का बजट

    नाम

 आय

 

   नाम

व्यय

राशन दुकान

25,000

 

घर का राशन

20,000

दुकान किराया

60,000

 

रिनोवेशन

35,000

मकान किराया

30,000

 

EMI

50,000

सैलरी

35,000

 

स्कूल फी

7,500

ऋण का पैसा

20,000

 

Savings

जो भी बचे 


गोपाल प्रसाद ने इस तरह मार्च महीने में जोड़-घटाव कर पाता है की इस महीने में वह 57,500 का सेविंग्स कर सकता है   

संतुलित बजट:-

संतुलित बजट ऐसा बजट होता है जिसमे आय और व्यय समान हो उस परिस्थिति में कोई फायदा या कोई नुकसान नही होता है यानि की ना तो आपके पास कोई पैसा बचेगा और ना ही आपको कर्ज लेना पड़ेगा। गोपाल प्रसाद का बजट संतुलित बजट नही है

अधिशेष बजट:-

अधिशेष बजट ऐसा बजट होता है जिसमे आय. व्यय से अधिक होता है ऊपर के चार्ट में गोपाल प्रसाद का बजट अधिशेष बजट (Surplus Budget) है क्योकि गोपाल प्रसाद के आय से सेविंग्स के लिए पैसे बच गए है

घाटे का बजट:-

घाटे का बजट ऐसा बजट होता है जिसमे आय, व्यय से कम होता है यानि की आपको कर्ज लेने की जरुरत पड़ जाता है ऊपर के चार्ट में गोपाल प्रसाद को कर्ज नही लेना पड़ रहा है यही चार्ट अगर उल्टा होता तो यह घाटे का बजट (Deficit Budge) होता। क्योकि गोपाल प्रसाद को कर्ज लेने के आवश्यकता पड़ रहा था

केंद्रीय बजट.

अगर बात भारत सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट का करे तो उसे केंद्रीय बजट यानि यूनियन बजट कहा जाता है इसके साथ में रेल बजट भी पेश किया जाता है आज़ाद भारत में सबसे पहले बजट को आर.के.शंमुखम के द्वारा 26 नवम्बर 1947 को पेश किया गया था उसके बाद से यह प्रथा हर साल चलता आ रहा है

केंद्रीय बजट भारत सरकार के वित मंत्री के द्वारा पेश किया जाता है जिसमे आप जनता के लिए कई तरह के फायदा और उसके हित में जारी किया जाता है जिससे उन्हें जीवन यापन में लाभ मिल सके इस बजट को आम बजट भी कहा जाता है। परन्तु कई बार बजट में आम जनता के हितो को बिना ध्यान में रखे कई चीजो को और भी पहले की तुलना में बिगाड़ दिया जाता है  

इसमें कई तरह के प्रावधान भी पास किया जाता है और उसे नए तरीके से लागु किया जाता है जिसमे शिक्षा, सर्विस टैक्स, कर प्रावधान, कस्टम ड्यूटी, राजस्व आदि चीजो को नए नियम कानून के साथ पेश किया जाता है

रेल बजट.

वही बात अगर रेल बजट का करे तो पहले इसे रेल मंत्री के द्वारा पेश किया जाता था परन्तु अब इसे यूनियन बजट के समय ही पेश कर दिया जाता है इसमें लोगो के लिए कई और ट्रेनों की घोषणा की जाति है जिससे लोगो को आवागमन में कोई प्रॉब्लम नही हो, इसके साथ में प्लेटफ़ॉर्म पर सुविधा, इ-रेलवे सुविधा आदि चीजे प्रदान किया जाता है  

दोनों प्रकार के बजट को ज्यादातर फरवरी के महीने में पेश किया जाता है जिसे संविधान के आर्टिकल 112 के तहत हर साल दोनों सदनों के सामने आय और व्यय का व्योरा देना पड़ता है

केवाईसी क्या है?

एनएफटी क्या है?

भारतीय मुद्रा का इतिहास

एलपीजी क्या है?

विश्व के प्रमुख देशों के नाम-उनकी राजधानी और मुद्रा

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को बजट के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने बजट क्या है ? बजट के प्रकार - इसका उद्देश्य, बजट के प्रकार आदि के बारे में भी विस्तार से जाना है 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको बजट से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post