ओटीपी क्या है? ओटीपी फुल फॉर्म - What is OTP in Hindi.

ओटीपी क्या है? ओटीपी फुल फॉर्म - What is OTP in Hindi.

क्या आपको OTP के बारे में जानकारी है अगर आप इसके बारे में ज्यादा नही जानते है तो यह पोस्ट ओटीपी क्या है? इसे अंत तक जरुर पढ़े। हम सभी को किसी भी काम में सिक्यूरिटी बहुत पसंद है बिना इसके कोई भी इन्सान असहज महसूस करता है और पैसो के मामले में तो लोगो को सिक्यूरिटी और भी ज्यादा पसंद है। 

इसी को मध्येनजर रखते हुए बैंक, ऑनलाइन लोन प्रोवाइडर app, money ट्रान्सफर app सभी ने पर्सनल इनफार्मेशन और अकाउंट इनफार्मेशन को सुरक्षित रखने के लिए रजिस्टर नंबर पर एक OTP send करता है। जिससे यह कन्फर्म हो सके की इस अकाउंट को उसी व्यक्ति के द्वारा लॉग इन किया जा रहा है    

आज के समय जब भी आप किसी प्रकार का काम ऑनलाइन करते है। उस समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर के 4 या फिर 6 अंको का एक OTP आता है जिससे डालने के बाद ही आप उस वेबसाइट पर कोई काम कर पाते है 

ऑनलाइन transactions, मोबाइल रिचार्ज किसी भी प्रकार का काम जो ऑनलाइन हो रहा है सभी जगह पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए और भी विस्तार से जानते है ओटीपी क्या है? ओटीपी फुल फॉर्म क्या होता है और यह सिक्यूरिटी के नजरिये से कितना महत्वपूर्ण है

OTP क्या है.

ओटीपी क्या है


OTP का मतलब one time password होता है जो की एक सिक्यूरिटी कोड होता है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन हो रहे एक्टिविटी के समय किया जाता है जो यह दर्शाता है की दिया गया पासवर्ड एक ही टाइम इस्तेमाल होगा उसके बाद यह वैलिड नही रहेगा इस तरह के पासवर्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन Transactions, नेट बैंकिंग और रिचार्ज आदि के समय किया जाता हैभुगतान करते समय सभी डिटेल्स को भरने के बाद सबसे अंत में 4 या 6 अंको का एक सिक्यूरिटी कोड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा आता है इसी कोड को OTP यानि की one time password कहा जाता है

OTP एक ऐसा पासवर्ड होता है जिसका इस्तेमाल आप एक ही समय कर सकते है यदि आप उसका इस्तेमाल दोबारा करना चाहते है तो उस OTP को अमान्य करार दिया जाता है

जब भी कोई किसी इ-कॉमर्स वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट खरीदता है और पेमेंट सेक्शन में पहुचता है तो उसे वहां कई तरह के आप्शन दिखाई देता है जिससे वह पेमेंट करना चाहता है यदि उस व्यक्ति ने एटीएम - कार्ड के आप्शन को CHOOSE किया तो उसके पेमेंट के लास्ट में रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP भेजा जाता है जिसे भरने के बाद ही वह प्रोडक्ट आप खरीद पाते है

यह पासवर्ड कुछ समय तक ही मान्य होता है यदि ONE टाइम पासवर्ड आने के कुछ समय तक इसे यूज़ नही किया जाता है तो यह अपने आप इनवैलिड हो जाता है क्योकि उस समय बैंक, e-commerce वेबसाइट आदि को लगता है की इसका इस्तेमाल किसी दुसरे व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है

OTP का फुल फॉर्म क्या है.

OTP का फुल फॉर्म one time password होता है जिसे Hindi में "एक बार प्रयोग होने वाला पासवर्ड" कहते है। यह अमूमन 6 अंको का होता है परन्तु कुछ जगहों पर 4 अंको का भी OTP भी देखने को मिलता है जिसका इस्तेमाल एक बार ही किया जाता है यह कुछ समय तक ही मान्य रहता है उसके बाद यह अपने आप EXPIRE हो जाता है

OTP का Use कहाँ किया जाता है.

OTP का यूज़ ज्यादातर इन्टरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन Transaction के दौरान किया जाता है इसका इस्तेमाल वैसे जगहों पर भी किया जाता है जहाँ आपके प्राइवेसी को दुसरे लोगो से खतरा हो सकता है जैसे- WhatsApp, फेसबुक, Instagram आदि जगहों पर किया जाता है

इन्टरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन Transaction में इस्तेमाल सबसे ज्यादा जरुरी है इसलिए जब भी आप कोई पेमेंट करते है या किसी प्रोडक्ट खरीदने के लिए इसका इसका इस्तेमाल करते है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है जिसके सत्यापन के बाद ही आप ऑनलाइन Transaction को पूरा कर पाते है जो यह प्रमाणित करता है यह आपके द्वारा ही किया जा रहा है जिससे आपका पैसा और इनफार्मेशन दोनों सुरक्षित रहता है इसलिए OTP का इस्तेमाल इन दोनों जगहों पर अनिवार्य कर दिया गया है

इसके अलावा OTP का इस्तेमाल E-commerce वेबसाइट जैसे- FLIPKART, MYNTRA, AMAZON, SNAPDEAL आदि के द्वारा किया जाता है इसके अलावा कई और भी कंपनी जैसे- PAYTM, PHONE PAY, GOOGLE PAY, MOBIKWIK  है जो ऑनलाइन पेमेंट को एक्सेप्ट और सेंड करती है उनके द्वारा भी OTP सुविधा का उपयोग किया जाता है जिससे किसी को फ्रॉड के शिकार होने से बचाया जा सके

OTP का इस्तेमाल WHATSAPP के द्वारा भी किया जाता है इसके अलावा अब सोशल मिडिया कई और प्लेटफार्म जैसे- Instagram, Twitter, Facebook आदि के द्वारा भी इसका इस्तेमाल किया जाता है जिससे यूजर के अकाउंट को किसी और व्यक्ति या हैकर के लॉग इन करने से बचाया जा सके

OTP का इस्तेमाल क्यों किया जाता है.

OTP का इस्तेमाल सुरक्षा को ध्यान में रख कर किया जाता है। यह नार्मल पासवर्ड की तरह नही होता है जिसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते है। one time password अपने नाम के अनुसार एक बार ही यूज़ किया जाता है साथ में इसे यूज़ करने का एक समय सीमा निर्धारित होता है जिसके बाद यह EXPIRE हो जाता है।

इसके इस्तेमाल के पीछे सबसे मुख्य कारण यह की यदि कोई गलती से या जान-बुझ कर आपके अकाउंट को लॉग इन करने का प्रयास करता है तो OTP आपके पास आता है क्योकि उसमे दिया गया मोबाइल नंबर आपका होता है जिसके वजह से आपका अकाउंट सिक्योर रहता है

इसलिए आज के समय में हर जगह चाहे वह इन्टरनेट बैंकिंग हो या फिर कोई e-commerce वेबसाइट हर जगह OTP का इस्तेमाल सिक्यूरिटी के नजरिये से किया जा रहा है जिससे अकाउंट और कई जरुरी इनफार्मेशन सुरक्षित रह सके, जिसका परिणाम भी अच्छा ही देखने को मिला है

OTP के फायदे.

चलिए अब जानते है OTP के कई महत्वपूर्ण फायदे के बारे में जिसके बारे में आप सभी को निम्नलिखित में बताया गया है-

सुरक्षा:-

इसका इस्तेमाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अहम् होता है। यह एक सुरक्षा कवच की तरह होता है जो यूजर के अकाउंट को हर प्रकार से सुरक्षित रखता है साथ में सुरक्षा परत को बढ़ा देता है जिससे ऑनलाइन अकाउंट को हैक कर पाना मुस्किल हो जाता है

फ़ास्ट:-

यह प्रक्रिया काफी फ़ास्ट होता है किसी भी अकाउंट को लॉग इन करते ही रजिस्टर्ड नंबर पर कुछ ही सेकंड के अन्दर one time password आ जाता है

रैंडम अल्गोरिथम:-

ओटीपी का अल्गोरिथम कुछ अलग ही प्रकार का होता है जिसके चलते एक बार भेजा गया OTP दोबारा कभी भी मैच नही करता है जिसके चलते कोई भी एक बार उपयोग में लिए जाने वाले ओटीपी को दोबारा इस्तेमाल नही कर सकता है और उसके बाद क्या OTP अगली बार आएगा इसे प्रेडिक्ट नही कर सकता है 

यूजर का प्रमाण:-

इसके द्वारा यूजर का पहचान हो जाता है क्योकि OTP यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही जाता है जिसके ऊपर यह लिखा रहता है की इसे दुसरे के साथ शेयर नही करे और साथ में इसका इस्तेमाल किस चीज के लिए करना है जैसे ही आप OTP को सबमिट करते है सिस्टम को पता चल जाता है कि यह यूजर सही है  

वही अगर कोई और आपके किसी अकाउंट को लॉग इन करने का प्रयास करता है तो हमें पता चल जाता है की इसका इस्तेमाल किस चीज के लिए होने वाला है और उसके इस गतिविधियों के बारे में हमें पता चल जाता है

EASY टू यूज़:-

इसे यूज़ करना काफी आसान होता है और इसमें एक्स्ट्रा दिमाग लगाने का जरुरत नही पड़ता है बस आपको पढने आना चाहिए क्योकि सिस्टम जनरेटेड उस मैसेज में OTP साफ लिखा होता है जो 6 अंको का होता है

स्पैमिंग से बचाव:- 

जब भी कोई ऑनलाइन लेनदेन करता है उस समय यूजर के पास एक OTP आता है जिसे REFUSE करने के बाद इस तरह के गलती से बचा जा सकता है साथ में यह हैकिंग से भी बचाव करता है क्योकि यूजरनेम और पासवर्ड तो पता किया जा सकता है लेकिन यूजर के नंबर पर आ रहे OTP को पता करना आसान नही है क्योकि हर बार OTP change होते रहता है 

फ्री ऑफ़ कॉस्ट:-

ओटीपी की सुविधा बिलकुल फ्री होता है जिसके इस्तेमाल के लिए यूजर से किसी भी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा शुल्क नही लिया जाता है

केवाईसी क्या है? 

आईएसओ क्या है?

बैकअप क्या है?

End To End Encryption क्या है?

एस.एम.एस का फुल फॉर्म क्या है?

FAQs

OTP नंबर क्या है?

भुगतान करते समय सभी डिटेल्स को भरने के बाद सबसे अंत में एक सिक्योरिटी कोड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा आता है इसी कोड को OTP यानि की one time password कहा जाता है

OTP क्यों सुरक्षित है?

OTP का अल्गोरिथम रैंडम होता है जिसके चलते एक बार OTP GENERATE होने के बाद यह अपने आप expire हो जाता है साथ में दूसरी बार भेजने के बाद यह change हो जाता है

OTP की समय सीमा कितनी होती है?

ओटीपी का समय सीमा हर जगह एक समान नही होता है net बैंकिंग के समय 10 मिनट तक होता है वही ऑनलाइन transaction के समय इसका समय अलग होता है कुछ प्लेटफार्म पर इसका समय निर्धारित नही होता है यह उस समय तक वैलिड होता है जिस समय तक दूसरी OTP generate नही किया जाता है

ओटीपी का फुल फॉर्म क्या है?

OTP का फुल फॉर्म one time password होता है

ओटीपी को Hindi में क्या कहते है?

ओटीपी को Hindi में "एक बार प्रयोग होने वाला पासवर्ड" कहते है

OTP कितने अंको का होता है?

OTP ज्यादातर 6 अंको का होता है परन्तु कही कही पर 4 अंको का देखने को मिलता है 

Post a Comment

Previous Post Next Post