Quora क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे - What is Quora and How to Use It in Hindi

Quora क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे - What is Quora and How to Use It in Hindi

Quora क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे - (What is Quora and How to Use It in Hindi)

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी को कोरा क्या है इसके बारे में विस्तार से बताया गया है आप सभी को Quora के बारे में यहाँ पूरी जानकारी दी जाएगी। दरअसल अगर बात Quora का करे तो यह सवाल जवाब प्लेटफार्म है और इससे अच्छा आज के समय में कोई भी प्लेटफार्म नही है और इसी के कारण इसका वर्ल्ड वाइड रैंक 100 के अन्दर में है।

कोरा किसी भी इन्टरनेट यूजर के लिए दो भाषा में मौजूद है यदि आप हिंदी में अपने आप को सहज महसूस करते है तो इसके साथ हिंदी के लिए जा सकते है ठीक वैसे ही इंग्लिश यूजर के साथ भी है यहाँ लोगो के रूचि के साथ चीजो को प्रदान किया गया है यहाँ से लोग सवाल भी पूछ सकते है और उसके जवाब भी दे सकते है तो चलिए विस्तार से जानते है Quora क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है

Quora क्या है.

Quora


Quora एक इन्टरनेट पर question and answer का फोरम है जहाँ पर लोगो के लिए सवाल और जवाब दोनों तरह के ऑप्शन मौजूद होता है जो लोग सवाल पूछते है उनके पास किसी अन्य के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब देने का भी ऑप्शन मौजूद होता है जिससे अन्य लोगो को भी हेल्प पहुँचता है यहाँ से आप किसी भी प्रश्न के उत्तर पूछ कर उसका जवाब ले सकते है। 

Quora पर आप कई तरह के मंच बना सकते है और साथ में लोगो के द्वारा बनाये गए मंच में जुड़ सकते है जिससे आपको कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान होता है क्योकि मंच में कई तरह के नॉलेज वाले सवाल पूछे और उसके उत्तर दिए जाते है। 

इस प्लेटफार्म पर हिंदी और अंग्रेजी में रूचि रखने वाले दोनों तरह के व्यक्ति के लिए यह फैसिलिटी उपलब्ध है हिंदी भाषी के लोग hi.quora.com और अंग्रेजी भाषी लोग के लिए quora.com visit करें इसके question and answer फोरम का हिस्सा बन सकते है

Quora का इतिहास.

Quora वेबसाइट को जून 2009 में स्थापित किया गया था परन्तु इसे ठीक एक साल बाद 2010 में लोगो के लिए उपलब्ध कराया गया था इस सोशल वेबसाइट को Adam D'Angelo और Charlie Cheever ने बनाया था जिसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है

यह वेबसाइट अपने शुरूआती समय से ही लोगो के बिच काफी लोकप्रिय था वही लोगो के बिच में इसकी लोकप्रियता का पता इसी बात से चलता है की 2017 में करीब 190 मिलियन यूनिक यूजर का दावा किया गया था

Quora वेबसाइट के जरिये blogger अपने ब्लॉग वेबसाइट को प्रोमोट भी करते है क्योकि यहाँ हर चीज से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है और उस प्रश्न के उत्तर यदि अच्छे से देते है तो लोग उस वेबसाइट को विजिट करते है जिससे उस वेबसाइट का monthly यूजर में भी बढ़ोतरी होता है 

Quora का उपयोग कैसे करें.  

यदि कोई भी व्यक्ति Quora का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसके लिए उसको सबसे पहले इसपर अकाउंट बनाना पड़ता है क्योकि बिना अकाउंट बनाये इसका उपयोग नही किया जा सकता है 

  • वही बात अगर इसपे अकाउंट बनाना और इसे उपयोग करने का करे तो यह बिलकुल ही आसान है तो चलिए जानते है इसके प्रोसेस के बारे में -
  • Quora पर अकाउंट बनाने के लिए आपको इसके वेबसाइट को सबसे पहले ओपन करना है उसके बाद आप यहाँ आप अपने फेसबुक, ईमेल और google id किसी से भी लॉग इन कर सकते है 
  • इसके बाद आपको अपना ईमेल वेरीफाई करने को कहा जायेगा इस प्रोसेस को करने के बाद आप यहाँ सवाल पूछ सकते है साथ में उसके जवाब भी दे सकते है 
  • Quora पर सवाल पूछने के लिए आपको अपने स्क्रीन के टॉप में सवाल जोड़े का एक ऑप्शन दिखेगा जहाँ क्लिक करके आप सवाल वाले सेक्शन पर पहुँच जायेंगे उसके बाद आपको अपना सवाल लिखना है और उसे publish कर देना है 
  • यदि आप किसी के प्रश्न का जवाब देना चाहते है तो आपको Quora के होम पेज पर जाना है उसके बाद आपको वहां बहुत से सवाल दिख जायेंगे जिस सवाल को जवाब आपको आता हो उसपे आपको क्लिक करना है उसपे क्लिक करते ही आपको एक जवाब का टैब दिख जायेगा जहाँ क्लिक करके आपको उसका जवाब देना है 
  • साथ में यहाँ अपवोट और डाउनवोट का भी सिस्टम है जैसे आपके द्वारा दिया गया जवाब अच्छा है तो लोग उसे अपवोट करते है मतलब उनके द्वारा आपके पोस्ट को लाइक किया गया है 
  • ठीक इसके विपरीत यदि आपका जवाब लोगो को पसंद नही आता है तो उनके द्वारा इसे डाउनवोट किया जाता है 
  • ऐसे ही किसी के जवाब को आप भी अपवोट और डाउनवोट कर सकते है 
  • साथ ही यदि आपका लेखन अच्छा रहता है तो Quora के तरफ से प्रोत्साहन के रूप में इनाम भी दिया जाता है

Pinterest क्या है?

बैकअप क्या है?

निष्कर्ष   

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को Quora के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने Quora क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करे इसके बारे में भी विस्तार से जाना है 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको Quora से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post