कंप्यूटर की विशेषता क्या है - Characteristics of Computer

कंप्यूटर की विशेषता क्या है - Characteristics of Computer

आज के समय मे कंप्यूटर लोगों के लिए किसी वरदान से काम से कम साबित नहीं हुआ है यह अपने उपयोग और विशेषताएं की वजह से मनुष्य के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग बन गया है। सभी व्यक्ति अपने उपयोग के अनुसार इसका इस्तेमाल करते है इतना ही नहीं यह बड़े बड़े कम्पनियों के लिए अद्भूत काम करता  है उसके डाटा हैंडिलिंग से लेकर उसके वर्कर्स सभी का लेखा-जोखा भी रखता है। 

इसके अलावा कंप्युटर का आकार, उसका application कई चीजे एक दूसरों से अलग होता है और इसी के आधार पर उसे अलग अलग श्रेणियों मे बाँटा जाता है आज के इस पोस्ट मे आप सभी को कंप्यूटर के विभिन्न विशेषताएं - Characteristics of Computer के बारे मे विस्तार से बताया गया है तो आइए जानते है इसकी प्रमुख विशेषताएं क्या है? 

कंप्यूटर की विशेषता - Features of Computers in Hindi

Characteristics of Computer


कंप्यूटर की कई  विशेषताएं होती है और इसी के वजह से आपने देखा होगा की इसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज, कंपनी, छोटे उधयोग या फिर लोग पर्सनल यूज के लिए भी कर रहे है

आज के इस आधुनिक समय मे कंप्यूटर के बिना जीवन की कल्पना करना मुस्किल है क्योंकि इसने मानव जीवन को बहुत ही सरल और आसान बना दिया है इसकी क्षमता एक मानव दिमाग से कई सौ गुण अधिक तेज होता है 

इतना ही नहीं कंप्यूटर की ऐसी कई विशेषता है जो इसे उपयोगी और बहुमूल्य साबित करता है तो आइए जानते है कंप्यूटर की विशेषता के बारे मे - 

  • गति (speed)
  • सटीकता (Accuracy)
  • स्टोरेज (Storage)
  • स्वचलित (Automation)
  • जल्द निर्णय लेने की क्षमता (Quick Decision)
  • सार्वभौमिकता (versatility)
  • विश्वसनीयता (Reliability)
  • स्फूर्ति (Agility)
  • सुरक्षा (Security)
  • पुनरावृति (Repetition)

गति (speed)

कंप्यूटर की सबसे पहली विशेषता उसकी गति है यह मिनटों और घंटों लगने वाले calculation को कुछ ही सेकंड मे calculate कर देता है

कंप्यूटर के पास गति के साथ साथ accuracy भी होता है वह किसी भी काम को बहुत ही सावधानी और सटीकता के साथ करता है कंप्यूटर के पास गति उसमे लगे प्रोसेसर से मिलता है और सभी कंप्यूटर का प्रोसेसर अलग अलग होता है जिसके चलते इसका गति सभी कंप्यूटर मे समान नहीं होता है  

जिस तरह समय की सबसे छोटी इकाई सेकंड होता है परंतु एक कंप्यूटर इससे भी काम समय मे अपना टास्क पूरा करता है और उसे माइक्रोसैकेण्ड, नैनोसेकंड आदि मे आँका जाता है तथा इसका गति हर्ट्ज मे मापा जाता है

सटीकता (Accuracy)

एक कंप्यूटर की दूसरी विशेषता उसकी accuracy होता है यह किसी भी टास्क को सटीकता के साथ करता है उसमे किसी भी प्रकार के कोई गलती का chance नहीं होता है 

यह किसी भी सवाल के परिणाम मे हेर-फेर किए बिना हमेशा सही परिणाम को दर्शाता है यदि इसमे कोई गलती होता भी है तो वह मनुष्य के द्वारा दिए गए इन्स्ट्रक्शन के वजह से होता है  

स्टोरेज (Storage)

एक कंप्यूटर का स्टोरेज काफी अधिक होता है इसमे असीमित मात्रा मे डाटा को सुरक्षित रखा जा सकता है इसमे स्टॉरिज के लिए इन्टर्नल और एक्सटर्रनल दोनों तरह की सुविधा प्रदान किया जाता है जिससे यूजर को भंडारण मे किसी भी प्रकार का कोई प्रॉब्लम उत्पन्न नहीं होता है 

स्वचलित (Automation)

कंप्यूटर के अन्य विशेषताएं की तरह उसका एक विशेषता Automation भी है यह एक बार निर्देश मिल जाने के बाद बिना रुके उस कार्य को करता है जब तक वह कार्य पूरा नहीं हो जाता है

इसे हम सब एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते है आप बुक या फिर किसी कॉपी को लेकर प्रिंटिंग वाले दुकान मे जाते है और वहाँ 50 पेज प्रिन्ट करने को बोलते है और जैसे ही प्रिंटिंग प्रेस वाला कंप्युटर को 50 पेज प्रिन्ट करने का कमांड देता है वैसे ही कंप्यूटर और प्रिंटर दोनों काम करने लगता है और उस समय तक नहीं रुकता है जब तक 50 पेज पूरा प्रिन्ट नहीं हो जाता है 

जल्द निर्णय लेने की क्षमता (Quick Decision) 

कंप्यूटर के पास Quick Decision लेने की क्षमता होता है वह किसी भी काम के लिए बहुत ही ही जल्द decision लेता है कंप्यूटर मे जैसे ही कोई यूजर इन्स्ट्रक्शन देता है कंप्यूटर उस इन्स्ट्रक्शन के कार्य मे जुट जाता है

सार्वभौमिकता (versatility)

आज के समय मे कंप्यूटर की मांग मे बहुत तेजी के साथ बढ़ोतरी आया है और इसके पिछे की वजह इसका मल्टीपर्पस उपयोग है यह आप के समय कई ऐसा काम करता है जिसे सोचना भी मुस्किल है इसके चलते इसका इस्तेमाल सभी क्षेत्रों मे किया जा रहा है

विश्वसनीयता (Reliability)

यह काफी विश्वसनीय भी होता है क्योंकि इसका मेमोरी काफी शक्तिशाली होता है और काफी सुरक्षित रहता है जिसके चलते इसमे उपलब्ध सभी डाटा कई सालों तक सुरक्षित रहता है और कंप्यूटर का मेमोरी और इसका performance कई साल बाद भी accurate रहता है

स्फूर्ति (Agility)

एक कंप्यूटर मानव दोषों से ऊपर होता है क्योंकि जब भी हम कोई कार्य करते है तो उसमे गलती का chance रहता है और उसी काम को ज्यादा करते है तो थकान और बोरियत के चलते गलती का chance और भी अधिक हो जाता है 

परंतु एक कंप्युटर के साथ ऐसा नहीं होता है और वह लगातार बिना किसी गलती के कार्य करता है और हर बार वह समान और accurate आउट्पुट ही प्रदान करता है 

सुरक्षा (Security)

जिस तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल होने लगा है लोगों के सुरक्षा को काफी खतरा पहुंचा है और ऐसे मे हार व्यक्ति अपनी सुरक्षा चाहता है उसी को ध्यान मे रखकर कंप्यूटर मे कई तरह के सुरक्षा का व्यवस्था किया जाता है जिससे लोगों का पर्सनल डॉक्यूमेंट और डाटा जैसे अन्य चीज सुरक्षित रह सके।

साइबर सुरक्षा क्या है?

पुनरावृति (Repetition)

आपने देखा होगा की यदि किसी को एक ही तरह के कार्य को लगातार करने को बोल जाए तो एक समय बाद वह नहीं करना चाहता है 

परंतु कंप्यूटर के साथ ऐसा नहीं होता है इसलिए उससे एक ही तरह के कार्य कितना बार भी कराया जा सकता है उसे इस बात का कोई प्रभाव नहीं होता है  

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को कंप्यूटर की विशेषता के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने कंप्यूटर की विशेषता क्या है तथा यहाँ आपको कंप्यूटर के विभिन्न विशेषता के बारे मे विस्तार से बताया गया है 

मुझे उम्मीद है की आपको उनसे जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।  

इसे भी पढे -

फ्लॉपी डिस्क क्या है?

Motherboard क्या है?

कंप्‍यूटर के लाभ और हानि

कम्प्यूटर के प्रकार, वर्गीकरण


Post a Comment

Previous Post Next Post