कंप्‍यूटर के लाभ और हानि - computer advantages and disadvantages in Hindi

कंप्‍यूटर के लाभ और हानि - computer advantages and disadvantages in Hindi

आज के समय मे कंप्यूटर लोगों के लिए किसी वरदान से काम से कम साबित नहीं हुआ है यह अपने उपयोग और विशेषताएं की वजह से मनुष्य के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग बन गया है। 

सभी व्यक्ति अपने उपयोग के अनुसार इसका इस्तेमाल करते है यह एक छोटी मशीन है जिसे देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है की यह किसी काम को इतनी आसानी से कर सकती है परंतु वास्तविकता तो ऐसा ही है यह किसी भी टास्क को सेकंड मे करता है

कंप्यूटर अपना कार्य बिना रुके कम्प्लीट करता है और इसके कई महत्वपूर्ण लाभ है परंतु यदि किसी चीज का लाभ है तो उसका कुछ नुकसान भी होता है ठीक ऐसा ही कंप्यूटर के संदर्भ मे भी है इसके भी कुछ नुकसान है 

जिस तरह आप सभी को पिछले आर्टिकल मे कंप्यूटर के विशेषता के बारे मे बताया गया था यहाँ आप सभी को कंप्‍यूटर के लाभ और हानि - computer advantages and disadvantages के बारे मे विस्तार से बताया गया है 

कंप्‍यूटर के लाभ और हानि.

कंप्‍यूटर के लाभ और हानि


कंप्‍यूटर शब्द की उत्पत्ति compute शब्द से हुआ है जिसका शाब्दिक अर्थ गणना करना होता है परंतु एक कंप्‍यूटर गणना करने तक ही सीमित नहीं रहता है यह अनेक का करता है जिसके कई advantages भी है जिसके बारे यहाँ आप सभी को बताया गया है 

तो आइए जानते है कंप्‍यूटर के लाभ और हानि के बारे मे -

कंप्‍यूटर के लाभ.

कंप्‍यूटर के कई महत्वपूर्ण लाभ होते है जिसके बारे मे निम्नलिखित मे बताया गया है -

  • कंप्‍यूटर की स्टॉरिज capacity काफी अधिक होता है जिसके चलते इसमे असीमित मात्रा मे डाटा को आसानी से स्टोर किया जा सकता है
  • आधुनिक समय मे कंप्‍यूटर का इस्तेमाल काफी तेजी के साथ बढ़ा है क्योंकि यह मनुष्य के तुलना मे बहुत ही तेज गति के साथ वर्क करता है और घंटों के काम को कुछ ही मिनटों मे पूरा कर देता है
  • इसके मदद से लोग आसानी से दूर देश मे रह रहे अपने परिवार और मित्रों के साथ विडिओ call के जरिए बात कर पाते है
  • आज के समय मे हर चीज यहाँ पर मौजूद है और इसे कही से भी एक्सेस किया जा सकता है बस उसके लिए अपने डाटा को क्लाउड स्टॉरिज पर सेव करने की जरूरत पड़ता है जो काफी सुरक्षित रहता है
  • इसके इस्तेमाल ने शिक्षा के क्षेत्र मे क्रांति की तरह काम किया है इसके सहायता से आज के समय मे अनलाइन एजुकेशन संभव हो पाया है इतना ही नही डॉक्टर भी अब online परामर्श देते है जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बच रहा है 
  • बैंक, सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज मे इसका इस्तेमाल व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है जिससे समय का काफी बचत हो रहा है और कोई भी काम चुटकियों मे सम्पन्न हो जा रहा है
  • कंप्‍यूटर तकनीक के द्वारा online शॉपिंग, money transfer, मोबाईल रिचार्ज आदि बहुत ही आसानी किया जाता है
  • कंप्‍यूटर के होने से लोगों को काम करने मे भी काफी मदद मिल है कोरोना वायरस के समय मे कई कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा कर दिया था जो इसी के वजह से हो पाया है वरना फोन से इसे करना बहुत ही मुस्किल था     

कंप्‍यूटर के हानि.

कंप्‍यूटर के जिस तरह से अनेकों लाभ है इसके कुछ हानि भी है जिसके बारे मे आप सभी को निम्नलिखित मे बताया गया है -

  • कंप्‍यूटर का लत एक तरह से एक बीमारी की तरह है और इसका लत आज के युवा मे काफी देखने को मिल रहा है जो दिन रात इसी मे लगे रहते है
  • बहुत से लोगों मे गेमिंग का आदत होता है और वे दिन रात बस इसी मे लगे रहते है और गेम खेलने के चक्कर मे बैठे रहते है जिससे उन्मे बैक प्रॉब्लेम ज्यादा देखने को मिलता है साथ ही साथ लगातार स्क्रीन के ऊपर देखने के चलते उनके आँखों को काफी नुकसान पहुंचता है
  • इसके चलते बेरोजगारी भी काफी बढ़ा है क्योंकि मनुष्यों के काम अब कंपनी मे रोबोट और कंप्युटर करने लगा है
  • लोग अब ज्यादातर फोन या कंप्‍यूटर से चिपके रहते है जिसके चलते लोग एक दूसरों से काम मिलते जुलते है जिससे रिश्ते खराब हो रहे है
  • लोग आज कल ज्यादा काम online करना पसंद करते है जिससे उनके पर्सनल डाटा को नुकसान होने का संभावना रहता है
  • कंप्‍यूटर और फोन के चलते लोग सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर ज्यादा ऐक्टिव रहते है जिससे online ठगी मे काफी वृद्धि हुआ है         

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को कंप्‍यूटर के लाभ और हानि के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने कंप्‍यूटर के लाभ और हानि के बारे मे अच्छे से जाना है। 

जिस तरह से कंप्‍यूटर का इस्तेमाल मनुष्यों के द्वारा किया जा रहा एक समय ऐसा भी आएगा जब यह लोगों के मानसिकता पर और भी ज्यादा हावि हो जाएगा इसलिए इसका उपयोग सुरक्षित तरीके से करना ज्यादा आवश्यक है  

मुझे उम्मीद है की आपको उनसे जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।  

इसे भी पढे -

कम्प्यूटर के प्रकार, वर्गीकरण

कंप्यूटर क्या है?

DBMS क्या है और इसका क्या उपयोग है?

सर्च इंजन क्या है?

Post a Comment

Previous Post Next Post