UPI क्या है और UPI का फूल फॉर्म क्या होता है?

UPI क्या है और UPI का फूल फॉर्म क्या होता है?

UPI एक तरह से Instant real-time payment सिस्टम का उदाहरण है जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही साधारण और आसान है। UPI के सहायता से कोई भी कही भी बहुत ही आसानी से पैसे की लेनदेन कर सकता है साथ ही साथ इसके लिए किसी बैंक और एटीएम जाने की जरूरत नहीं पड़ता है।

इसी कारण सभी को UPI के बारे मे जानना बेहद ही जरूरी है क्योंकि यह नगदी रहित अर्थव्यवस्था मे भारत को काफी आगे लेकर जा रहा है। इसका शुरुआत भारत मे पहले हो चुका था परंतु नोटबंदी के बाद यह काफी अधिक ट्रेंड मे आया जिसके बाद मे लोगों को कोई भी समान और चीजों के लेनदेन मे काफी अधिक सहूलियत और मदद हुआ है। 

वही देखा जाए तो UPI मे कई तरह के सिक्युरिटी के भी ध्यान रखा जाता है जिससे यूजर को किसी भी प्रकार के असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, तो आइए आज के इस आर्टिकल मे जानते है UPI क्या है और UPI का फूल फॉर्म  क्या होता है तथा इसके क्या फायदे और नुकसान है। 

UPI क्या है


UPI का फूल फॉर्म क्या होता है.

UPI का फुल फॉर्म Unified Payment Interface होता है, इसकी शुरुआत NPCI (National Payment Corporation of India) और RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा 11 अप्रैल, 2016 को शुरु किया गया था। 

UPI क्या है.

UPI का पूरा नाम एकीकृत भुगतान अन्तराफलक होता है यह एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है जो एक ही पेमेंट सिस्टम IMPS (Immediate Payment Service) के ऊपर आधारित है जो वितिए ट्रैन्सैक्शन मे काफी सहूलियत प्रदान करता है। 

UPI के जरिए किसी भी दो अकाउंट के बीच आसानी से पैसों की लेनदेन किया जाता है इसके लिए केवल एक VPA (Virtual Payment Address) की आवश्यकता पड़ता है। जहां एक ओर पहले बैंक से पैसा भेजते समय दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ता था परंतु यूपीआई से पैसा बिना बैंक अकाउंट के भी भेजा जाता है। 

यूपीआई की शुरुआत सबसे पहले National Payment Corporation of India और Reserve Bank of India के द्वारा एक प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था जिससे भारत के अर्थव्ययवस्था को और भी मजबूती प्रदान किया जा सके।

यूपीआई के जरिए मनी transfer के अलावा, online bill recharge, शॉपिंग बिल, ट्रेन टिकट, होटल बुकिंग आदि के लिए भी किया जाता है इसके आने से लोगों को काफी सहूलियत हुआ है जिससे उनके पैसों और समय दोनों की बचत हुआ है। 

UPI का उपयोग कैसे करें.

यूपीआई का इस्तेमाल बिना किसी स्मार्टफोन के संभव नहीं है इसी कारण यूपीआई के लिए सबसे पहले एक एंड्रॉयड फोन की आवश्यकता होता है उसके बाद इसके application को अपने फोन मे इंस्टॉल करना पड़ता है। 

यूपीआई शुरू करने के लिए आवश्यक चीजे -

  • एक बैंक अकाउंट 
  • इसके उसी बैंक अकाउंट से जुड़ा एक मोबाईल नंबर 
  • एक स्मार्ट फोन 
  • UPI मोबाईल एप 
  • एक डेबिट कार्ड 

यदि आपके पास उपरोक्त सभी चीजे मौजूद है तो आप इसका उपयोग आसानी के साथ कर सकते है आपको नीचे मे बताया गया है की इसका registration कैसे कर सकते है -

  • सबसे पहले आप कोई भी एक application अपने सुविधा अनुसार डाउनलोड कर ले 
  • उसके बाद मे आपको वहाँ पर कुछ डिटेल्स पूछा जाएगा जिसे आपको फिल कर देना है। 
  • अब आपसे आपका मोबाईल नंबर पूछा जाएगा जिससे आपका बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है परंतु इस बात का ध्यान रखना है की जिस नंबर को आप वहाँ डाल रहे है वह उसी फोन मे लगा हुआ है नहीं तो registration सक्सेस नहीं होगा। 
  • इसके बाद मे आपसे आपका बैंक का नाम और कुछ डिटेल्स पूछे जाएंगे जिसे डालते ही आप इसके सुविधा का आनंद ले सकते है। 

UPI की विशेषताएं.

UPI के कई प्रमुख विशेषताएं है जिसके बारे मे आप सभी को निम्नलिखित मे बताया गया है-

  • इसके एक ही application का इस्तेमाल सभी बैंक के द्वारा किया जाता है।
  • साल के सभी दिन मनी transfer की सुविधा मौजूद रहता है। 
  • इसमे वर्चुअल एड्रैस की सुविधा होता है जिससे इसके अंदर address सेव हो जाता है। 
  • इसमे आप किसी से पैसों के लिए रीक्वेस्ट कर सकते है। 
  • यह काफी आसान और सुरक्षित होता है। 
  • कई प्रकार के बिल भुगतान की सुविधा मौजूद रहता है। 
  • यह काफी अधिक फास्ट होता है जिससे पैसा सेन्डर के पास कुछ ही सेकंड के अंदर पहुँच जाता है। 
  • इसके उपयोग के लिए किसी कोर्स की आवश्यकता नहीं होता है। 
  • यह यूजर फ़्रेंडली होता है और एप के अंदर ही शिकायत सुविधा मौजूद रहता है। 

UPI के क्या फायदे हैं. 

यूपीआई मे यूजर के लिए कई तरह के सुविधा मौजूद रहता है जिसमे वितिए और गैर वितिए दोनों तरह के सेवाएं उपलब्ध है -

यूपीआई मे शामिल वितिए सेवाएं

  • मोबाईल रिचार्ज 
  • बिजली/ पानी बिल पेमेंट 
  • शॉपिंग बिल पेमेंट 
  • मनी ट्रांसफर करना
  • मनी प्राप्त करना
  • बैलेंस की जानकारी 

यूपीआई मे शामिल गैर वितिए सेवाएं

  • ट्रांजेक्शन हिस्ट्री जांच करना 
  • गलत ट्रांजेक्शन के बारे मे शिकायत करना 
  • OTP के द्वारा सुरक्षित लेनदेन 
  • बैंक अकाउंट बदलना 
  • पिन चेंज करना 
  • QR कोड से पेमेंट लेना 
  • लेनदेन का पूरा हिस्ट्री देखा जा सकता है।  

UPI सेवा प्रदान करने वाले बैंकों के नाम.

बात अगर यूपीआई के शुरुआती समय का करे तो उस समय बहुत कम बैंक इससे जुड़े हुए थे परंतु आज के समय 140 के करीब बैंक इस सुविधा को एक्सेप्ट करती है। 

यहाँ पर आपको कुछ प्रमुख बैंक के नाम बताया गया है -

  • State Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Axis Bank 
  • Bank of Baroda 
  • Bank of India
  • Union Bank 
  • HDFC Bank 
  • HSBC Bank 
  • ICICI Bank 
  • IDFC Bank 
  • Kotak Mahindra Bank
  • Allahabad Bank 
  • Andhra Bank
  • PayTM Payments Bank
  • Central Bank of India
  • Airtel Payments Bank
  • UCO Bank 
  • Bank of Maharashtra 
  • Yes Bank 

UPI Apps के नाम.

यहाँ पर आपको कुछ यूपीआई एप के नाम बताया गया है - 

  • PhonePe
  • PNB UPI
  • Mobikwik 
  • BHIM UPI
  • Google Pay
  • Kotak Bank App 
  • ICICI Pockets 
  • Axis Pay
  • PNB UPI
  • PayTM App
  • Union Bank UPI App
  • SBI Pay 
  • HDFC Bank Mobile Banking  
  • MAHAUPI 
  • KayPay 
  • Yes Pay
  • Canara Bank UPI

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सब को UPI के बारे में विस्तार से बताया गया और आप सब ने UPI क्या है, UPI का फूल फॉर्म क्या होता है तथा इसके क्या लाभ है, इसके विभिन्न महत्व के बारे मे विस्तार से जाना है।   

मुझे उम्मीद है की आपको UPI क्या है इससे जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। आपको  यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कुछ त्रुटि रह गया हो तो कमेंट करके जरुर बताए।

इसे भी पढे -

टाटा न्यू यूपीआई एप्प क्या है?

DBMS क्या है और इसका क्या उपयोग है?

नेटवर्क क्या है?



Post a Comment

Previous Post Next Post