साइबर सुरक्षा क्या है ? साइबर सुरक्षा के प्रकार और इसका महत्त्व।

साइबर सुरक्षा क्या है ? साइबर सुरक्षा के प्रकार और इसका महत्त्व।


आज के समय में पुरे विश्व ने कंप्यूटर और इन्टरनेट के क्षेत्र में इतना ज्यादा तरक्की कर लिया है जिससे मनुष्य को फायदे के साथ साथ कुछ नुकसान भी हुए है। आज इन्टरनेट के माध्यम से चाहे सरकारी दफ्तर हो या फिर प्राइवेट कंपनी हर कोई अपना घंटो का काम कुछ मिनटों में ही कर ले रहा है। 

इतना ही नही आज के इस समय में लाखो करोडो लोग हर रोज इन्टरनेट का उपयोग अपने काम के अनुसार कर रहे है। इनमे यूजर अपने डाटा को अलग अलग नेटवर्क पे भेजते है और इन परिस्थिति को ध्यान में में रख कर यूजर के डाटा का सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि बढ़ते टेक्नोलॉजी के कारन हैकर इन्टरनेट से किसी का भी डाटा हैक कर उसे मिसयूज करते है और क्राइम को अंदाज देते है। और इस टाइप के क्राइम ही साइबर क्राइम कहलाता है। आज के इस लेख में हम लोग इसी से जुड़ी जानकारी के बारे में बात करेंगे जैसे-साइबर सुरक्षा क्या है ? इसका महत्त्व क्या है ?  



साइबर सुरक्षा क्या है ? what is Cyber security?

किसी भी यूजर के पर्सनल डाटा, कंप्यूटर में मौजूद सूचना, डॉक्यूमेंट और अन्य डाटा को चोरी होने से या कहे तो सुरक्षित और गोपनीय रखना साइबर सुरक्षा (Cyber Security) कहलाता है। साइबर सुरक्षा में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और उसके नेटवर्क को भी सुरक्षित रखा जाता है

CYBER SECURITY दो शब्दों को मिलाकर बना है पहला CYBER और दूसरा SECURITY. 

जब भी आप इन्टरनेट के संपर्क में आकर कोई भी काम रह रहे होते है उस समय हमारे data, network, device और software को सुरक्षित रखना ही साइबर सुरक्षा के अंतर्गत आता है। क्योकि उस समय हैकर किसी भी तरह सुरक्षा का उल्लंघन कर निजी जानकारी या फिर किसी बिजनेस से जुड़ी जानकारी को हैक करने की कोशिश करते है। और फिर इसका गलत लाभ उठाते है


साइबर सुरक्षा कितने प्रकार के होते है

साइबर सुरक्षा के कई चरण होते है, जिसके द्वारा हम अपने नेटवर्क को अधिक से अधिक सुरक्षा प्रदान करते है

Network security:-नेटवर्क सुरक्षा के लिए Firewall device का इस्तेमाल होता है।इसमें नेटवर्क में आ रहे ट्रैफिक को कंट्रोल कर अटैक से बचाया जाता है

Email security:-Email अटैक से बचने के लिए Email filter और अन्य सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है

Data loss prevention:-इस साइबर सुरक्षा में डाटा को एनकोड कर चोरी होने से और लीक होने से बचाया जाता है

Antivirus software:-कंप्यूटर का सुरक्षित होना भी बहुत जरुरी होता है, इसके लिए कंप्यूटर में antivirus software का होना जरुरी है ताकि वो virus अटैक से बचा सके

Best McAfee Antivirus for 3 Years

साइबर क्राइम कितने प्रकार के होते है

Hacking:-इसके अंतर्गत किसी आम आदमी या फिर किसी कंपनी को बिना बताये उसके कंप्यूटर या फ़ोन से डाटा को अपने फायदे के लिए चुरा लेना हैकिंग कहलाता है

Bank fraud:- Bank fraud के लिए अपराधी बैंक कर्मचारी बनकर ATM PIN, CARD NO. CVV  जैसे जरुरी जानकारी लेकर ये अपराध करते है। और कभी कभी फेक SMS ,ईमेल की सहायता लेते है

Malware -इस काम के लिए कंप्यूटर और फ़ोन में वायरस रहित सॉफ्टवेयर भेजा जाता है जिससे यूजर के पर्सनल जानकारी को चुराया जा सके

Malware के प्रकार 

  • ट्रोज़न 
  • वायरस 
  • एडवेयर 
  • हॉर्स 
  • स्पाई वेयर 

साइबर सुरक्षा के फायदे 

  • कंप्यूटर और फ़ोन के स्पीड को धीमे नही होने देता है 
  • ट्रोज़न, हॉर्स आदि वायरस से होने वाले खतरों से बचाता है
  • साइबर अपराधियों से होने वाले अपराध से बचाता है
  • कंप्यूटर के नेटवर्क को access होने से बचाता है
  • डाटा लीक या फिर चोरी होने से बचाता है   


साइबर हमले से कैसे बचे 

साइबर हमले से बचने के लिए आपको इन्टरनेट का उपयोग करते समय कुछ बातो का ध्यान रखना होता है, जिसके इस्तेमाल से साइबर हमले से बचा जा सकता है। साइबर हमलो का खतरा उनपे ज्यादा होता है, जिन्हें इसके बारे में ज्यादा नॉलेज नही होता है। जैसे कुछ लोग अपने पासवर्ड में अपना जन्म तिथि डाल देते है। जो की हैकर के लिए उसे हैक करना आसान हो जाता है। तो आइये जानते है, साइबर हमले से बचने के कुछ उपाय :-

  • Strong Password 
  • Antivirus Software 
  • Updated Software 
  • Don't open unknown Email 
  • Not clicking on unknown links  


मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट साइबर सुरक्षा क्या है ? साइबर क्राइम कितने प्रकार के होते है? जरुर पसंद आया होगा। यदि आपको यह पसंद आया हो तब कृप्या इस पोस्ट को शेयर जरुर करे

2 Comments

Previous Post Next Post