VPN क्या है ? यह कैसे काम करता है, और इसका इस्तेमाल कैसे करें ? What is VPN in Hindi

VPN क्या है ? यह कैसे काम करता है, और इसका इस्तेमाल कैसे करें ? What is VPN in Hindi

VPN

अगर बात VPN का करे तो लगभग हम सभी ने इसका इस्तेमाल एक बार तो किया ही है। लेकिन मन में इसे लेकर बहुत से प्रश्न आते है VPN क्या है ? यह कैसे काम करता है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

आज के इस दौर में इन्टरनेट का उपयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है। अगर देखा जाये तो यह वरदान सिद्ध हुआ है लेकिन यह किसी अभिशाप से कम नही है। जब हम सब इन्टरनेट का उपयोग किसी मूवीज या म्यूजिक के डाउनलोड के लिए कर रहे होते है तो उस पेज पे दिए गये link पे क्लिक हो जाने की वजह से हमारे फ़ोन का सारा details इन्टरनेट पे मौजूद hackers के पास चला जाता है जो की किसी समय आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इन सब चीजो से बचने के लिए ही आप VPN का use कर सकते है

कभी-कभी जब आप देखते होंगे की आप किसी वेबसाइट या किसी app को open नही कर पा रहे है। तो इस समय आप VPN का इस्तेमाल कर आप इन सब वेबसाइट और app को ओपन कर सकते है


VPN क्या है? (What is VPN in Hindi)


VPN using direct routing 


VPN का पूरा नाम (Virtual Private Network)है। जो किसी भी तरह के नेटवर्क कनेक्शन चाहे प्राइवेट हो या फिर पब्लिक को सुरक्षित करता है। VPN का इस्तेमाल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। 

VPN का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनी,आर्गेनाईजेशन,गवर्नमेंट एजेंसी जैसे लोग अपने नेटवर्क को सुरक्षित और डाटा को hackers से बचाने के लिए करते है। VPN की सहायता से हम अपने IP address को भी change कर सकते है। इसके लिए बस आपके फ़ोन या फिर कंप्यूटर में VPN Application होना जरुरी है

VPN कंपनी,गवर्नमेंट एजेंसी, आर्गेनाईजेशन, या फिर Normal इन्टरनेट user के सभी तरह के इनफार्मेशन को प्रोटेक्ट करता है चाहे वो डाटा important हो या फिर useless.

हमारे देश में बहुत सी ऐसी app या फिर वेबसाइट है जो गवर्नमेंट पालिसी को नही मानती है तो उसे  गवर्नमेंट बैन कर देती है इन हालत में आप VPN का इस्तेमाल कर बिना गवर्नमेंट की नजर में आये app या फिर उस वेबसाइट का उपयोग कर सकते है 


VPN कैसे काम करता है ? (How VPN Works in Hindi)

जब हम VPN का उपयोग करते है तो उस समय VPN उस मीडियम से एक कनेक्शन बना लेता है जो सुरक्षित और encrypted होता है। बिना VPN के हमारा नेटवर्क किसी भी hackers के द्वारा हैक किया जा सकता है।

जब अपने देश में किसी ब्लॉक्ड वेबसाइट को open करते है जो पहले किसी कारन बंद कर दिया गया हो लेकिन वह किसी दुसरे देश में ब्लॉक्ड नही होता है। उसे VPN के मदद से user का request उस वेबसाइट तक पहुचाया जाता है। यह काम tunneling के सहायता से होता है और फिर उस वेबसाइट का सारा इनफार्मेशन user देख सकता है जब  हम किसी ब्लॉक्ड वेबसाइट का उपयोग VPN से कर रहे होते है तो उस हालात में हमारा नेटवर्क लोकल हो जाता है जिससे जब उस वेबसाइट को user का इनफार्मेशन मिलता है तो उस समय user इनफार्मेशन लोकल नेटवर्क को शो करता है 


VPN के फायदे (Advantages of VPN)

VPN use करने के बहुत से फायदे है जिसके बारे में आज हमलोग जानेंगे 

  • VPN की सहायता से हम किसी भी ब्लॉक्ड वेबसाइट को ओपन कर सकते है
  • VPN की मदद से किसी अन्य जगह के लोकेशन को लोकल नेटवर्क में बदला जा सकता है
  • इसकी मदद से online security कई गुणा बढाई जा सकती है जिससे hackers को हैक करना इतना आसान नही होता है
  • VPN का कनेक्शन encrypted form में होता है


VPN के नुकसान (Disadvantages of VPN)

  • सभी VPN एक जैसे नही होते है इनमे से कुछ फ्री VPN misuse के लिए ही होता है और वह पैसो के लिए डाटा को लोगो के साथ शेयर कर देता है
  • VPN use के कारन इन्टरनेट स्पीड slow हो जाती है
  • फ्री VPN सॉफ्टवेयर में बहुत ज्यादा Ad Show होती है।
  • सभी VPN फ्री नही होते है। और जो होते है उनमे बहुत कम डाटा use करने का लिमिट होता है। 

Computer best VPN Software 

VPN सॉफ्टवेयर के अलग अलग प्रकार है इनमे कुछ फ्री तो कुछ PAID है। अगर आप normal use करना चाहते है तो फ्री VPN Software ही use करे आज मै आपलोगों के लिए कुछ फ्री और paid दोनों VPN सॉफ्टवेयर का नाम लेकर आया हूँ जिसे आप अपने सुविधा अनुसार इनस्टॉल कर सकते है

  • Hotspot Shield
  • OpenVPN
  • Zenmate
  • Finch VPN
  • Total VPN
  • Cyber Ghost
  • Tunnel Bear

Computer में VPN कैसे Setup करे ? 

आपको अपने computer में VPN setup करने के लिए सबसे पहले opera का फ्री VPN सॉफ्टवेयर opera developer software को install करना होगा 

  • सॉफ्टवेयर को Install करने के बाद आप इस को ओपन कर लें और Menu पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं।
  • सेटिंग में जाने के बाद privacy and security के option पर क्लिक करे वहा आपको VPN का option दिख जायेगा
  • उसके बाद VPN के option में दिख रहे Enable पे click करते ही आपका VPN activate हो जायेगा
  • अब आपके opera browser में VPN Activate हो गया है , जिसकी सहायता से अब आप ब्लॉक्ड वेबसाइट को open कर सकते है



android best VPN Apps 

यहाँ निचे में कुछ Android best VPN Apps के नाम है जो आप अपने अनुसार android फ़ोन के लिए use कर सकते है।

  • NordVPN
  • ExpressVPN
  • BufferedVPN
  • SaferVPN
  • Windscribe

Conclusion

VPN का उपयोग data Encrypt करने ,ब्लॉक वेबसाइट को open करने में किया जाता है, इसकी सहायता से हम अपने लोकेशन को local network में शो करा सकते है 

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट VPN क्या है ? जरुर पसंद आया होगा। यदि आपको यह पसंद आया हो तब कृप्या इस पोस्ट को Social Media पे शेयर जरुर करे




     

1 Comments

Previous Post Next Post