DevOps क्या है What is DevOps in Hindi.

DevOps क्या है What is DevOps in Hindi.

जैसा की हम सभी जानते है इन दिनों विज्ञान ने बहुत ज्यादा तरक्की कर लिया है और इसके तरक्की के पीछे सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री ने बहुत ही ज्यादा योगदान दिया है। सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के कारण बहुत से काम जिसके बारे में सोच पाना भी मुस्किल था उसे इसने बहुत ही आसान तरीके से पूरा करके मानव जीवन को बहुत ही सरल और सुविधा जनक बना दिया, लेकिन इन सारे कार्यो को करने के लिए क्वालिटी, नेटवर्क स्पीड, डेवलोपमेंट आदि का आवश्यकता होता है इसलिए इन सारी चीजो की पूर्ति करने के लिए DevOps का अविष्कार किया गया। आज के इस पोस्ट में हम सब DevOps क्या है और इसका उपयोग कहा पर किया जाता है इसी के ऊपर विस्तार से बात करेंगे।  

DevOps

DevOps क्या है.

DevOps, DEVELOPMENT and OPERATIONS जैसे दो शब्दों को मिलाकर बना है जो DEVELOPMENT और OPERATIONS के लिए संचार और सहयोग को बढ़ावा देता हैयह सॉफ्टवेयर के निर्माण और परिक्षण में तेजी एवं मजबूती ला सके इसके लिए यह सॉफ्टवेयर विकास और संगठन के इन टीमों के बीच आपसी तालमेल को IMPROVE कर कम्युनिकेशन गैप को कम करता है।

DevOps देखा जाये तो यह किसी प्रकार का टेक्नोलॉजी नही है बल्कि यह एक प्रकार से कार्य करने की विधि है जो चीजो को आसान कर उसके कार्य प्रणाली को बढ़ा देता है जिसके परिणाम-स्वरुप  सॉफ्टवेयर के टेस्टिंग, एकीकरण और निरंतर वितरण में सहयोग मिलता है। DevOps का उपयोग व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी किया जाता है। 

इसे भी पड़े- SSL Certificate क्या है?

DevOps कैसे काम करता है.

DevOps सॉफ्टवेयर विकास को बेहतर बनाने की एक कार्य-प्रणाली है जो सॉफ्टवेयर के योजना, कोड, संचालन, परीक्षण, निर्माण, रिलीज़, फीडबैक आदि को लाइफ साइकिल के रूप में पेश करता है।

इसमें DEVELOPERS इसके हर छोटे से छोटे अपडेट पर काम करते है जो अपना भागीदारी हर क्षेत्र में अच्छे से कर सके।

DevOps में इसके FRONTLINE टीम सॉफ्टवेयर को डिजाईन करता है जो उपयोगकर्ता के समय और कार्य को ध्यान में रख करता है जिससे यह पहली कोशिश में ही अच्छे से काम कर सके।

वेटिंग समय को कम करने के लिए सॉफ्टवेयर टीम एक चरण से दुसरे चरण की प्रक्रिया के लिए CD का प्रयोग करती है वही आईटी टीम इस परिवर्तन को ध्यान में रख कर नीतियों को लागु करता है।

DevOps के फायदे.

DevOps के कुछ फायदे निम्नलिखित है-

  • DevOps के कारण आईटी ग्रुप्स के बीच कम्युनिकेशन गैप कम हुआ है
  • सॉफ्टवेयर के लिए बाज़ार में समय दर में काफी वृद्धि हुआ है
  • सॉफ्टवेयर के वितरण के लिए इससे पाइपलाइन में काफी सुधार हुआ है
  • DevOps के कारण एक ओर जहा काम में कमी आई तो दूसरी और इसके चलते विकास दर में काफी वृद्धि हुआ है  
  • टीमो के बीच ऊँच सहयोग स्थापित होता है

DevOps skills.

DevOps अन्य आईटी क्षेत्रो की तुलना में काफी व्यापक और बेहतर है जिससे इसमें एक इंजिनियर के लिए बहुत सारे रास्ते खुल जाते है जैसे यदि कोई सॉफ्टवेयर DEVLOPER, DevOps इंजिनियर बनना चाहता है तो कौशल हासिल कर बिना किसी कठिनाई के DevOps इंजिनियर बन सकता है

ठीक इसी प्रकार कोडिंग, स्क्रिप्टिंग और परीक्षण ज्ञान वाला सिस्टम ऑपरेटर एक DevOps इंजीनियर बन सकता है। 

कुछ अन्य महत्वपूर्ण स्किल्स ऑफ़ DevOps 

  • FULL-STACK DEVELOPER 
  • INFRASTRUCTURE DEVELOPER 
  • RELEASE ENGINEER 
  • BUILD ENGINEER 
  • CI /CD PLATFORM ENGINEER 
  • SITE RELIABILITY ENGINEER 
  • AUTOMATION SPECIALIST

DevOps TOOLCHAIN.

DevOps को काम करने के लिए बहुत सारे टूल्स का उपयोग किया जाता है जिसे DevOps TOOLCHAIN कहा जाता है जिसे निम्नलिखित श्रेणियों में बाटा गया है-

  • CODING 
  • BUILDING 
  • TESTING 
  • PACKAGING 
  • RELEASING 
  • CONFIGURATION 
  • MONITORING 

DevOps LIFE CYCLE.

DevOps सॉफ्टवेयर विकास को बेहतर बनाने की एक कार्य-प्रणाली है जो सॉफ्टवेयर के योजना, कोड, संचालन, परीक्षण, निर्माण, रिलीज़, फीडबैक आदि को लाइफ साइकिल के रूप में पेश करता है जो निम्नलिखित प्रकार से है-

  • INFRASTRUCTURE AS CODE 
  • CI/CD 
  • CONTAINERIZATION 
  • TEST AUTOMATION 
  • SOFTWARE DEVELOPMENT 
  • SOFTWARE MEASUREMENT 

DevOps Tools List.

वर्तमान समय में जिस तरह से DevOps का मांग मार्केट में बढ़ा है इसके बहुत सारे टूल्स भी मौजूद हो गये है लेकिन इसके कुछ महत्वपूर्ण टूल्स मै आपलोगों के लिए लेकर आया हूँ जो निम्नलिखित है-

  • PHANTOM 
  • JENKINS 
  • SLACK
  • NAGIOS 
  • VAGRANT 
  • ANSIBLE 
  • SENTRY 
  • DOCKER 

DevOps का हिस्ट्री.

DevOps का अवधारणा सबसे पहले सन 2008 में सामने आया जब बेल्जियम निवासी PATRICK DEBOIS ने इसका जिक्र किया उनका यह विचार धीरे धीरे फैलने लगा और सन 2009 में बेल्जियम में आयोजित सम्मेलन में यह चर्चा का विषय बन गया और 2012 आते आते यह सभी देशो में फ़ैल गया

DevOps का सबसे अच्छी बात यह है की इसके परियोजना में शामिल प्रत्येक टीम के कार्यो और प्रयासों को जोड़ कर रखता है  

DevOps अपने प्रारंभिक दिनों में इतना विकसित नही था लेकिन समय के साथ कई बड़ी कम्पनीज इस विचार धारा को अपना रही है जिसमे NETFLIX, AMAZON, ADOBE जैसी कई बड़ी कंपनी है एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 में मात्र 16% संगठनों ने DevOps में भाग लिया बाद में यह आकड़ा बढकर 2018 तक 27% हो गया

DevOps के लक्ष्य क्या है.

आवश्यकता को देखते हुए हर एक नई तकनीक का मुख्य मकसद कुछ जरुरी सेवाओ को पूरा करना होता है ठीक उसी प्रकार DevOps का डेवलपमेंट भी इम्पोर्टेन्ट कार्य को करने के लिए ही किया गया है जिसके बारे में निचे बताया गया है

  • डेवलपमेंट स्पीड को तेज़ करना.
  • FOLLOW TRENDING MARKET STRATEGY.
  • CODE FAILURE के CHANCE को कम करने के लिए.
  • AUTOMATIC टेस्टिंग के लिए.
  • सॉफ्टवेयर के अपडेट को कंट्रोल करने के लिए.  

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब ने DevOps से जुड़ी हर के चीजो के बारे में जाना इस पोस्ट में हम सब ने DevOps क्या है इसके क्या फायदे है और DevOps के लाइफ साइकिल आदि चीजो के बारे में जाना

वही बात अगर इसके जॉब संभावना का करे तो आने वाले समय में इसका मांग और भी ज्यादा बढ़ने वाला है जिसके चलते इसका भविष्य भी बहुत ही अच्छा है यदि आप भी इसमें CAREER बनाना चाहते है तो इसका कोर्स कर इस क्षेत्र में जा सकते है मुझे उम्मीद है की आपको DevOps से जुड़ा यह पोस्ट पसंद आया होगा 

Hyperloop Technology क्या है?

Firmware क्या होता है?

2 Comments

Previous Post Next Post